राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के भीतर 5 बड़े बदलाव कराए हैं. ट्रंप जहां व्हाइट हाउस में 90, 000 वर्गफुट का वॉल रूम बनवा रहे हैं. वहीं उन्होंने व्हाइट हाउस को सोने से सजवा दिया है. अमेरिका में राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में इंटीरियर डिजाइन कराने का अधिकार है.
बांग्लादेश गंभीर कर्ज संकट में फंसता जा रहा है. विश्व बैंक की हालिया रिपोर्ट बताती है कि 5 साल में देश का बाहरी कर्ज 42% बढ़ा है. साल 2024 में बांग्लादेश पर 104.48 अरब डॉलर हो गया है, जो निर्यात आय का 192% है. IMF से भी भारी कर्ज लिया है. पाकिस्तान पहले ही इस जाल में है, अब बांग्लादेश भी आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है.
टी20 क्रिकेट में शतक बनाना ही अपने आप में बड़ी बात होती है, चाहे मुकाबला किसी भी लेवल पर खेला जा रहा हो. दोहरा शतक तो असंभव सा ही लगता है. मगर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने इसे संभव कर दिखाया. Fri, 12 Dec 2025 17:42:43 +0530