ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री जूलियन हिल ने भारत दौरे पर हैदराबाद और दिल्ली में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की और संतों से आशीर्वाद लिया.
गुजरात के गांधीनगर में 'अर्थ समिट 2025' का उद्घाटन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कृषि और सहकारिता को भारत की आर्थिक रीढ़ बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने सतत विकास का नया आदर्श स्थापित किया है और भविष्य का विकास मॉडल इन्हीं पर आधारित होगा.