Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एक नयी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति तैयार की है, जो यूरोपीय सहयोगियों को कमजोर बताती है और इसका उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिका के प्रभुत्व को पुनः स्थापित करना है।
व्हाइट हाउस द्वारा शुक्रवार को जारी किये गए इस दस्तावेज से आशंका है कि यूरोप में अमेरिका के पुराने सहयोगी नाराज होंगे क्योंकि इसमें उनके प्रवासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की नीतियों की तीखी आलोचना की गई है, तथा सुझाव दिया गया है कि उन्हें ‘‘सभ्यता के विनाश की आशंका’’का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही अमेरिकी साझेदार के रूप में उनकी यूरोपीय सहयोगियों की दीर्घकालिक विश्वसनीयता पर संदेह किया गया है। इस दस्तावेज में ट्रंप के ‘अमेरिका प्रथम’ विचार का समर्थन किया गया है, जो विदेशों में हस्तक्षेप न करने का पक्षधर है, दशकों के रणनीतिक संबंधों पर सवाल उठाता है और अमेरिकी हितों को सबसे ऊपर रखता है।
दस्तावेज़ में कहा गया है कि अमेरिकी रणनीति ‘‘सबसे पहले अमेरिका के लिए क्या कारगर है - या, दो शब्दों में कहें तो ‘अमेरिका प्रथम’ से प्रेरित है।’’ जनवरी में रिपब्लिकन राष्ट्रपति के पदभार ग्रहण करने के बाद से, यह पहली राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति है।
यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसे प्रशासन को क़ानूनन जारी करना ज़रूरी है। यह डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों से बिल्कुल विपरीत है, जिसका उद्देश्य ट्रंप के पहले कार्यकाल में कई गठबंधनों के टूटने के बाद उन्हें फिर से मज़बूत करना और रूस पर लगाम लगाना था।
USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति
ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए ताकि नयी दिल्ली को क्वाड समूह के भीतर निरंतर सहयोग समेत हिंद-प्रशांत सुरक्षा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
ट्रंप प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार देर रात जारी की गई संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में अमेरिका द्वारा की गई असाधारण प्रगति का वर्णन किया गया है। दस्तावेज में दक्षिण चीन सागर में सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए भारत के साथ मजबूत सहयोग पर भी जोर दिया गया।
ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर अपने संदेश में कहा, यह दस्तावेज यह सुनिश्चित करने का खाका है कि अमेरिका मानव इतिहास में सबसे महान और सबसे सफल राष्ट्र बना रहे और पृथ्वी पर स्वतंत्रता बनी रहे। आने वाले वर्षों में, हम अपनी राष्ट्रीय शक्ति के हर आयाम को विकसित करना जारी रखेंगे और हम अमेरिका को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, समृद्ध, स्वतंत्र, महान और शक्तिशाली बनाएंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में इस बात पर जोर दिया गया है कि अमेरिका को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए ताकि नयी दिल्ली को हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुरक्षा में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल है, जिसे क्वाड के रूप में जाना जाता है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi













.jpg)







