Responsive Scrollable Menu

दिनेश कार्तिक ने स्पिनर खेलने की कमजोरी को नकारा:कोलकाता टेस्ट में 93 रन पर ढेर हो गई थी भारतीय टीम, इंटरनेशनल लीग में खेल रहे हैं

सवाल- क्या भारतीय टेस्ट टीम स्पिन खेलना भूल गई है। जवाब- नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह बातचीत भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और भास्कर रिपोर्टर की है। उनसे भारत के घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद सवाल किया गया था। 40 साल के कार्तिक इस समय दुबई में हैं। वे शारजाह वॉरियर्स से इंटरनेशनल लीग टी-20 खेल रहे हैं। उनकी टीम पहला मैच 39 रन से हार गई है। इसमें कार्तिक ने 20 बॉल पर 39 रन बनाए। पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का इंटरव्यू सवाल: इंडिया खेले कमाल किया, IPL में धमाल किया, कमेंट्री में स्टार आइकॉन बन गए। यहां क्या उम्मीद करें? जवाब- मैं बहुत एक्साइटेट हूं। नई टीम है, नया साल है। पिछले साल शारजाह वॉरियर्स ने बहुत अच्छा खेला था, इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं। सवाल: अपनी टीम के बारे में बताइए। प्लेयर्स मुलाकात की होगी। आपकी टीम को IPL की किस टीम जैसी लगती है? जवाब- मेरी टीम की IPL से तुलना करना मुश्किल है, क्योंकि यहां प्लेइंग-11 में 9 विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं, जबकि IPL में 7 भारतीय और 4 विदेशी होते हैं। कुल मिलाकर टीम बहुत बैलेंस्ड है। यह बहुत अच्छी टीम है। हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज हैं। इनमें सऊदी, तस्कीन अहमद, महेश तीक्षाणा, आदिल रशीद। बैटर्स में टिम डेविड, मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा जैसे नाम हैं। सवाल- क्या आपको लगता है कि इस से युवा खिलाड़ियों को नेशनल टीम या IPL टीम में मौका मिल सकता है? जवाब- जी, बिल्कुल। IPL ऑक्शन में अगर कोई अच्छा खेलेगा तो जरूर मौका मिलेगा। नेशनल टीम के लिए आजकल हर कोई फ्रेंचाइजी क्रिकेट देखता है। अगर खिलाड़ी अच्छा खेल रहा है, तो उसका प्रभाव जरूर पड़ता है। सिर्फ इन्हीं मैचों पर फैसला नहीं होता, लेकिन अच्छा प्रदर्शन चयनकर्ताओं के दिमाग में रहता है। IPL से रिटायरमेंट ले चुके हैं कार्तिक दिनेश कार्तिक ने IPL से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने 1 जून 2024 को एक सोशल पोस्ट के लिए रिप्रिजेंटेटिव क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने रिटायरमेंट नोट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में कार्तिक के करियर के अहम पलों की फोटोज शामिल थीं। वे अब विदेशी लीग में खेलते हैं। इसके अलावा, कार्तिक ने क्रिकेट कमेंटरी में भी बड़ा मुकाम हासिल किया है। दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर -------------------------------------------- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... फखर जमान बोले- पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगा इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का कहना है कि पाकिस्तान इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका मानना है कि टीम की तैयारी मजबूत है और पिछले अनुभव का फायदा मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर

Continue reading on the app

लुधियाना की वर्ल्ड चैंपियन पावर लिफ्टर कोमलप्रीत की कहानी:डाइट मनी नहीं थी, चंदा जुटा थाइलैंड पहुंची, 350kg वजन उठाया

लुधियाना की कोमलप्रीत कौर थाइलैंड में वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2025 में गोल्ड मेडल जीत कर वापस घर लौटी। वर्ल्ड चैंपियन बनने से कोमलप्रीत और उसका परिवार बेहद खुश है। वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए कोमलप्रीत को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। यह संघर्ष उन्होंने अकेले नहीं बल्कि पूरे परिवार ने किया। कोमलप्रीत को खेल के हिसाब डाइट तक नसीब नहीं होती। हालात इतने खराब हैं कि जब उसे वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए थाइलैंड जाना था तो उसके पास पैसे ही नहीं थे। चाचा व अन्य रिश्तेदारों ने पैसे इकट्‌ठा किए लेकिन बात नहीं बनी। फिर पूर्व एमएलए सिमरजीत सिंह बैंस ने 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी। ऐसे करके थाइलैंड पहुंची और चैंपियन बनकर लौटी। कोमलप्रीत की उम्र 21 साल है और उसका वेट 63 किलोग्राम है। उसने 25 नवंबर से 27 नवंबर तक थाइलैंड में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। उसने जूनियर वर्ग के रॉ केटेगरी में 350 किलोग्राम वेट पावर लिफ्ट किया और वर्ल्ड चैंपियन बन गई। 2022 में शुरू की गेम, 3 साल में बन गई वर्ल्ड चैंपियन कोमलप्रीत कौर ने बताया कि स्कूल स्तर पर वो किक बॉक्सिंग, खो-खो और ताइक्वांडो जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थी। जब वह ग्रेजुएशन करने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में गई तो वेट लिफ्टिंग की कोच संदीप कौर ने उसे पावर-लिफ्टिंग के लिए प्रेरित किया। तब उसका वेट 48 किलोग्राम था। प्रैक्टिस शुरू की और एक के बाद एक प्रतियोगिता में जीत हासिल करती गई। 2023 में पहली बार स्टेट लेवल पर खेली और गोल्ड मेडल हासिल किया। अब तक स्टेट लेवल पर सात प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसमें से 4 गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल हासिल किए। 2024 में नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल चैंपियन बनी। अब 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बन गई। इक्विप्ड में 420 और रॉ में 350 किलोग्राम पावर लिफ्ट करती है कोमलप्रीत ने बताया कि पावर लिफ्टिंग के दो पार्ट हैं। एक इक्विप्ड और दूसरा रॉ। इक्विप्ड में किट पहनकर वेट लिफ्ट किया जाता है। इसमें वो 420 किलोग्राम तक पावर लिफ्ट कर चुकी है। वहीं रॉ में सामान कॉस्टयूम पहनकर वेट लिफ्ट किया जाता है। इसमें वो 350 किलोग्राम तक उठा चुकी है। थाइलैंड में भी उसने इसी केटेगरी में 350 किलोग्राम भार पावर लिफ्ट किया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए कोमलप्रीत का संघर्ष, जानिए: कोमल का एकेडमिक रिकार्ड भी शानदार कोमलप्रीत कौर का स्पोर्ट्स रिकार्ड के साथ एकेडमिक रिकार्ड भी शानदार है। 10 वीं कक्षा में 99.9 प्रतिशत अंक हासिल किए। कोविड की वजह से उस साल मेरिट सूची नहीं बनी। 12 वीं कक्षा में 98.8 फीसदी अंक लेकर पूरे राज्य में चौथा स्थान हासिल किया। ग्रेजुएशन में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और इस समय जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा से फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री ले रही है।

Continue reading on the app

  Sports

जो सचिन तेंदुलकर पूरे करियर में करने से चूके, बेटे अर्जुन ने कर दिखाया वो कमाल

Arjun Tendulkar rare achievement: अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओपनर और ओपनिंग बॉलर दोनों की भूमिका निभाई पिता सचिन तेंदुलकर अपने टी20 करियर में नहीं कर पाए थे क्योंकि वो प्रमुख बल्लेबाज होने के साथ स्पिन गेंदबाजी करते थे. Sat, 6 Dec 2025 08:18:46 +0530

  Videos
See all

रोमानिया में तेज रफ्तार का कहर | Shorts | Romania | Car Accident | Top News | Hindi News | R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-06T03:11:34+00:00

IndiGo का पूरा सिस्टम 'चोक' | Shorts | Indigo Flight Cancellation | Flight Price Hike | R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-06T03:09:14+00:00

इंडिगो क्राइसिस ने देश भर के एयरपोर्ट पर बढ़ाई मुसीबत | Indigo Flight Crisis| Delhi Airport LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-06T03:09:16+00:00

Putin India Visit: भारत-रूस की दोस्ती दमदार,PM ने की 'परम मित्र' की तारीफ! PM Modi | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-06T03:04:54+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers