बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद OTT पर आ रही है ये रोमांटिक फिल्म, जानिए किस इस दिन होगी रिलीज?
सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने वाली रोमांटिक-कॉमेडी ‘नारी नारी नडुमा मुरारी’ अब अपना डिजिटल प्रीमियर करने जा रही है। संक्रांति पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई यह फिल्म वैलेंटाइन वीक से पहले OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी, जिससे दर्शकों को मनोरंजन का एक नया विकल्प मिलेगा। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग की घोषणा Prime Video ने की …
हरियाणा कबड्डी लीग डे-6: पानीपत पैंथर्स का गुरुग्राम पर दबदबा:स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सोनीपत में रोमांचक मुकाबले; रोहतक रॉयल्स ने हिसार हीरोज को 40–28 से हराया
हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) में खेले गए लीग के डे-6 ने कबड्डी प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच दिया। एक्शन, रणनीति और जोश से भरपूर इस लीग नाइट में खेले गए डबल-हेडर मुकाबलों ने न सिर्फ दर्शकों को सीट से बांधे रखा, बल्कि अंक तालिका की तस्वीर भी बदल दी। पहले मुकाबले में पानीपत पैंथर्स ने गुरुग्राम गुरुस पर एकतरफा दबदबा दिखाया, वहीं दूसरे मैच में रोहतक रॉयल्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर हिसार हीरोज़ की अपराजेय यात्रा पर ब्रेक लगा दिया। दोनों मुकाबलों में आक्रामक रेडिंग और सख्त डिफेंस का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला। पानीपत पैंथर्स का गुरुग्राम गुरुस पर एकतरफा दबदबा शाम की शुरुआत पानीपत पैंथर्स के दमदार प्रदर्शन के साथ हुई, जिन्होंने गुरुग्राम गुरुस को 42–27 से करारी शिकस्त दी। शुरुआती मिनटों में दोनों टीमों के बीच अंक के लिए संघर्ष देखने को मिला, लेकिन जल्द ही पानीपत ने मैच पर नियंत्रण कर लिया। रेडिंग और डिफेंस दोनों विभागों में पैंथर्स पूरी तरह हावी नजर आए। मीतू शर्मा की सुपर 10, रेडिंग में पानीपत की बादशाहत पानीपत की जीत के नायक रहे मीतू शर्मा, जिन्होंने लगातार सफल रेड करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। उन्होंने गुरुग्राम के डिफेंस को बार-बार छकाया और टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। उनके साथ नरेंद्र कंडोला ने भी अहम मौकों पर अंक जुटाकर टीम की लय बनाए रखी। डिफेंस में अंकित जगलान की अगुआई, गुरुग्राम पर लगातार दबाव डिफेंस में अंकित जगलान, दीपांशु खत्री और आशीष नरवाल की तिकड़ी ने गुरुग्राम गुरुस पर जबरदस्त दबाव बनाया। अंकित जगलान ने हाई 5 पूरा करते हुए बैकलाइन को मजबूती दी। पानीपत ने मैच के दौरान कई ऑल-आउट दिलाए, जिनमें दूसरे हाफ की शुरुआत में मिला अहम ऑल-आउट शामिल रहा, जिसने नौ अंकों की निर्णायक बढ़त दिला दी। मैच 11 का नतीजा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रोहतक रॉयल्स ने हिसार हीरोज़ की अपराजेय यात्रा रोकी दूसरे मुकाबले में रोहतक रॉयल्स ने अनुशासित और आक्रामक खेल का शानदार नमूना पेश करते हुए हिसार हीरोज़ को 40–28 से हराया। यह हिसार की टूर्नामेंट में पहली हार रही। शुरुआती पलों में हिसार ने कुछ सफल टैकल्स के साथ बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन रोहतक ने जल्द ही मैच की कमान संभाल ली। संदीप नरवाल का हाई 5, डिफेंस बना जीत की नींव रोहतक की जीत की मजबूत नींव डिफेंस ने रखी। कप्तान संदीप नरवाल ने हाई 5 पूरा करते हुए हिसार के स्टार रेडर अशु मलिक को कई बार मैट पर रोका। मजबूत टैकल्स के दम पर रोहतक ने दो ऑल-आउट दिलाए और हाफटाइम तक निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। रेडिंग में विजय मलिक का जलवा रेडिंग में विजय मलिक ने सुपर रेड समेत लगातार अंक जुटाकर शानदार प्रदर्शन किया। नवीन और अंकित राणा ने भी उनका भरपूर साथ दिया। दूसरे हाफ में रोहतक ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया और पूरे नियंत्रण के साथ मैच को अपने नाम किया। मैच 12 का नतीजा और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैच 12 – हिसार हीरोज़ बनाम रोहतक रॉयल्स बेस्ट रेडर: विजय मलिक (रोहतक रॉयल्स) बेस्ट डिफेंडर: संदीप नरवाल (रोहतक रॉयल्स)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Mp Breaking News





















