ICC Under 19 World Cup 2026 India vs Pakistan: 'Master Blaster' Sachin की U19 Team को क्लास, बड़े मुकाबले से पहले बढ़ाया हौसला
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नेअंडर-19 विश्व कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों से पाकिस्तान के खिलाफ अहम सुपर सिक्स मुकाबले से पहले वर्चुअल बातचीत की। इंग्लैंड ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसके बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला और भी महत्वपूर्ण हो गया है। सुपर सिक्स ग्रुप बी से नॉकआउट चरण में सिर्फ एक ही टीम जगह बना पाएगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘एक्स’ पर वर्चुअल मुलाकात की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह अनुभव बेहद महत्वपूर्ण रहा जिसमें अगली पीढ़ी को लगातार बदलते खेल में सफलता और लंबे करियर के लिए अहम जानकारियां और दृष्टिकोण मिला। ’’ बीसीसीआई ने आगे कहा कि यह बातचीत ‘महज तकनीकी कौशल और फिट रहने तक सीमित नहीं थी बल्कि इसमें एकाग्रता बनाए रखने, अनुशासन, विनम्रता और सफलता के बावजूद जमीन से जुड़े रहने के महत्व पर भी जोर दिया गया। ’’ तेंदुलकर के नाम 1992 से 2011 के बीच सबसे अधिक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
उन्होंने इनमें 45 मैच में 2,278 रन बनाकर सर्वाधिक कुल रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह छह विश्व कप टूर्नामेंट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं और उन्होंने 2011 का विश्व कप जीतकर अपने शानदार करियर का समापन किया।
Maharashtra | ओशिवरा गोलीकांड मामले में अभिनेता कमाल आर खान को मिली जमानत
केआरके अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने विवादितापूर्ण बयानों और ट्विटर (X) पर फिल्मी सितारों के खिलाफ की जाने वाली टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र ओशिवरा की एक इमारत में हुई गोलीबारी के मामले में गिर₨फ्तार अभिनेता कमाल राशिद खान को यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी।
इसे भी पढ़ें: The Kerala Story 2 - Goes Beyond Teaser | धर्मांतरण के जाल को काटती नजर आईं उल्का गुप्ता और अदिति भाटिया।
कमाल राशिद खान को केआरके के नाम से भी जाना जाता है। एक मजिस्ट्रेट अदालत ने खान को जमानत दे दी। उन्हें 23 जनवरी को अंधेरी के ओशिवरा थाना पुलिस ने कथित तौर पर अपने लाइसेंसी हथियार से गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। खान ने जमानत के लिए दाखिल अर्जी में दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी ‘मनमानी’ थी और यह मामला ‘जांच एजेंसी द्वारा कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग’ है। पुलिस ने बताया है कि अभिनेता ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि उसने 18 जनवरी को ओशिवरा क्षेत्र के नालंदा सोसाइटी में अपने लाइसेंसी बंदूक से दो राउंड फायरिंग की थी। पुलिस को जांच के दौरान सोसाइटी परिसर से एक गोली दूसरी मंजिल पर और एक गोली चौथी मंजिल पर मिली। एक फ्लैट लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरा फ्लैट एक मॉडल का है।
इसे भी पढ़ें: Arijit Singh Quit Playback Singing Explained | अरिजीत सिंह: संगीत नहीं छोड़ा, बल्कि एक 'टूटे हुए सिस्टम' को ठुकराया है?
पुलिस के मुताबिक शुरू में उसे कोई खास सफलता नहीं मिली, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज से कोई सुराग नहीं मिल रहा था। हालांकि, फोरेंसिक विश्लेषण से पता चला कि गोलियां खान के पास स्थित बंगले से चलाई गई थीं। अभिनेता का पक्ष रख रहीं अधिवक्ता सना खान ने दलील दी कि कथित अपराध के पीछे की मंशा साबित नहीं की जा सकी है। सना खान ने दलील दी कि मात्र 22 कारतूसों रखने से आरोपी दोषी साबित होता क्योंकि सशस्त्र नियमों के तहत लाइसेंस प्राप्त बंदूक धारक एक वर्ष में 200 कारतूस खरीद सकता है।
News Source- पीटीआई
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

.jpg)




