Responsive Scrollable Menu

हरियाणा कबड्डी लीग डे-6: पानीपत पैंथर्स का गुरुग्राम पर दबदबा:स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सोनीपत में रोमांचक मुकाबले; रोहतक रॉयल्स ने हिसार हीरोज को 40–28 से हराया

हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) में खेले गए लीग के डे-6 ने कबड्डी प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच दिया। एक्शन, रणनीति और जोश से भरपूर इस लीग नाइट में खेले गए डबल-हेडर मुकाबलों ने न सिर्फ दर्शकों को सीट से बांधे रखा, बल्कि अंक तालिका की तस्वीर भी बदल दी। पहले मुकाबले में पानीपत पैंथर्स ने गुरुग्राम गुरुस पर एकतरफा दबदबा दिखाया, वहीं दूसरे मैच में रोहतक रॉयल्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर हिसार हीरोज़ की अपराजेय यात्रा पर ब्रेक लगा दिया। दोनों मुकाबलों में आक्रामक रेडिंग और सख्त डिफेंस का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला। पानीपत पैंथर्स का गुरुग्राम गुरुस पर एकतरफा दबदबा शाम की शुरुआत पानीपत पैंथर्स के दमदार प्रदर्शन के साथ हुई, जिन्होंने गुरुग्राम गुरुस को 42–27 से करारी शिकस्त दी। शुरुआती मिनटों में दोनों टीमों के बीच अंक के लिए संघर्ष देखने को मिला, लेकिन जल्द ही पानीपत ने मैच पर नियंत्रण कर लिया। रेडिंग और डिफेंस दोनों विभागों में पैंथर्स पूरी तरह हावी नजर आए। मीतू शर्मा की सुपर 10, रेडिंग में पानीपत की बादशाहत पानीपत की जीत के नायक रहे मीतू शर्मा, जिन्होंने लगातार सफल रेड करते हुए अपना सुपर 10 पूरा किया। उन्होंने गुरुग्राम के डिफेंस को बार-बार छकाया और टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। उनके साथ नरेंद्र कंडोला ने भी अहम मौकों पर अंक जुटाकर टीम की लय बनाए रखी। डिफेंस में अंकित जगलान की अगुआई, गुरुग्राम पर लगातार दबाव डिफेंस में अंकित जगलान, दीपांशु खत्री और आशीष नरवाल की तिकड़ी ने गुरुग्राम गुरुस पर जबरदस्त दबाव बनाया। अंकित जगलान ने हाई 5 पूरा करते हुए बैकलाइन को मजबूती दी। पानीपत ने मैच के दौरान कई ऑल-आउट दिलाए, जिनमें दूसरे हाफ की शुरुआत में मिला अहम ऑल-आउट शामिल रहा, जिसने नौ अंकों की निर्णायक बढ़त दिला दी। मैच 11 का नतीजा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रोहतक रॉयल्स ने हिसार हीरोज़ की अपराजेय यात्रा रोकी दूसरे मुकाबले में रोहतक रॉयल्स ने अनुशासित और आक्रामक खेल का शानदार नमूना पेश करते हुए हिसार हीरोज़ को 40–28 से हराया। यह हिसार की टूर्नामेंट में पहली हार रही। शुरुआती पलों में हिसार ने कुछ सफल टैकल्स के साथ बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन रोहतक ने जल्द ही मैच की कमान संभाल ली। संदीप नरवाल का हाई 5, डिफेंस बना जीत की नींव रोहतक की जीत की मजबूत नींव डिफेंस ने रखी। कप्तान संदीप नरवाल ने हाई 5 पूरा करते हुए हिसार के स्टार रेडर अशु मलिक को कई बार मैट पर रोका। मजबूत टैकल्स के दम पर रोहतक ने दो ऑल-आउट दिलाए और हाफटाइम तक निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। रेडिंग में विजय मलिक का जलवा रेडिंग में विजय मलिक ने सुपर रेड समेत लगातार अंक जुटाकर शानदार प्रदर्शन किया। नवीन और अंकित राणा ने भी उनका भरपूर साथ दिया। दूसरे हाफ में रोहतक ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया और पूरे नियंत्रण के साथ मैच को अपने नाम किया। मैच 12 का नतीजा और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैच 12 – हिसार हीरोज़ बनाम रोहतक रॉयल्स बेस्ट रेडर: विजय मलिक (रोहतक रॉयल्स) बेस्ट डिफेंडर: संदीप नरवाल (रोहतक रॉयल्स)

Continue reading on the app

जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया फेयरवेल सॉन्ग:यह गाना एक्टर की मौत के बाद रिलीज होगा, दुनिया के लिए होगा उनका आखिरी संदेश

कुंग-फू फिल्मों के मशहूर एक्टर जैकी चैन ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने एक ऐसा गाना रिकॉर्ड किया है, जो उनकी मौत के बाद रिलीज किया जाएगा। उन्होंने इस गाने को दुनिया के लिए अपना आखिरी संदेश बताया। यह बात उन्होंने 28 दिसंबर को बीजिंग में अपनी नई ड्रामा फिल्म अनएक्सपेक्टेड फैमिली के प्रीमियर के दौरान कही। China.org.cn की रिपोर्ट के अनुसार, जैकी चैन ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने अपने कई करीबी दोस्तों और अपनों को खो दिया है। इन घटनाओं ने उन्हें जिंदगी के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने महसूस किया कि जीवन बहुत छोटा है और जो बातें दिल में हैं, उन्हें समय रहते कह देना चाहिए। इसी सोच के साथ उन्होंने एक खास गाना रिकॉर्ड किया है, जिसे वह अपना आखिरी संदेश यानी फाइनल मैसेज मानते हैं। इस गाने को रिकॉर्ड करने के पीछे उनकी भावना बहुत गहरी है। जैकी चैन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हुई कई लोगों की मौतों ने उन्हें यह सिखाया कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता। इसलिए उन्होंने सोचा कि दुनिया से विदा लेने से पहले वह अपनी भावनाएं एक गाने के जरिए लोगों तक पहुंचैना चाहते हैं। हालांकि, उनके परिवार और उनकी टीम ने इस गाने को अभी रिलीज न करने की सलाह दी है। इसलिए यह तय किया गया है कि यह गाना उनके फैंस के लिए उसी दिन जारी किया जाएगा, जब चैन इस दुनिया को अलविदा कहेंगे। प्रीमियर के दौरान जब दर्शकों ने उनसे इस गाने की कुछ पंक्तियां गाने का अनुरोध किया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए मना कर दिया। मजाक में उन्होंने कहा, “अगर मैं अभी गा दूं, तो आप सब रोने लगेंगे।” बता दें कि अपनी नई फिल्म अनएक्सपेक्टेड फैमिली में जैकी चैन बिल्कुल अलग रूप में नजर आ रहे हैं। इस बार वह एक ऐसे बुज़ुर्ग व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अल्जाइमर बीमारी से जूझ रहा है।

Continue reading on the app

  Sports

Pat Cummins: T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए पैट कमिंस, इस धुरंधर खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने दिया मौका

T20 World Cup 2026. Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. पैट कमिंस के बाहर होने की वजह उनकी इंजरी रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमिंस का रिप्लेसमेंट भी आ गया है. Sat, 31 Jan 2026 12:50:16 +0530

  Videos
See all

Union Budget 2026: इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव! | Income Tax | Middle Class | Tax Slab | Salary | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T07:45:01+00:00

Breaking News: कपल शादी करना चाहता था, घरवालों से बात की तो नहीं माने, कर ली आत्महत्या | Kerala #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T07:41:48+00:00

NKP | Sushant Sinha: एक कंपनी न्यूक्लियर बंकर में सोना जमा कर रही है! #goldprice #goldrate #silver #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T07:44:41+00:00

UGC News Live: UGC राउंड-2, भीम आर्मी का हल्ला बोल!General | OBC | Bhim Army | BJP | Supreme Court | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T07:44:46+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers