महात्मा गांधी का जीवन और आदर्श विकसित भारत की खोज में मार्गदर्शक : Himanta Sharma
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि महात्मा गांधी का जीवन और आदर्श देश को विकसित भारत की खोज में मार्गदर्शन दे रहे हैं। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि असम ने ग्राम स्वराज और अहिंसा के उनके आदर्शों का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए कई उपाय किए हैं।
शर्मा ने कहा, ‘‘आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं। उनका जीवन और आदर्श एक विकसित भारत की हमारी खोज में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्राम स्वराज और अहिंसा के उनके आदर्शों का पालन करते हुए असम ने ग्रामीण क्षेत्रों द्वारा संचालित राज्य के शांतिपूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं।’’
भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाता है, ताकि राष्ट्र के इस अग्रणी नेता के जीवन और विरासत तथा शांति, न्याय और स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया जा सके।
Meerut में मुठभेड़ के बाद डकैती मामले में वांछित दो बदमाश गिरफ्तार
मेरठ जिले में पुलिस ने डकैती की एक घटना में वांछित दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को जांच के दौरान थाना किठौर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर गोलीबारी किए जाने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया।
घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल अभियुक्त की पहचान गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी निवासी मोहसिन के रूप में की है। वहीं, गिरफ्तार दूसरे अभियुक्त की पहचान मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के मुंडाली गांव निवासी साकिब उर्फ अंडा के रूप में की है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 20 और 21 जनवरी की दरमियानी रात को ग्राम मुंडाली में नकदी और आभूषण लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।
इस संबंध में मुंडाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 30 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







