Responsive Scrollable Menu

Meerut में मुठभेड़ के बाद डकैती मामले में वांछित दो बदमाश गिरफ्तार

 मेरठ जिले में पुलिस ने डकैती की एक घटना में वांछित दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को जांच के दौरान थाना किठौर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर गोलीबारी किए जाने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया।

घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल अभियुक्त की पहचान गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी निवासी मोहसिन के रूप में की है। वहीं, गिरफ्तार दूसरे अभियुक्त की पहचान मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के मुंडाली गांव निवासी साकिब उर्फ अंडा के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 20 और 21 जनवरी की दरमियानी रात को ग्राम मुंडाली में नकदी और आभूषण लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।

इस संबंध में मुंडाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 30 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Continue reading on the app

सीमा पर बाड़बंदी के लिए अधिग्रहित भूमि 31 मार्च तक बीएसएफ को सौंपे बंगाल सरकार: High Court

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया है कि वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर कांटेदार तार की बाड़ लगाने के लिए नौ सीमावर्ती जिलों में अधिग्रहित की जा चुकी भूमि 31 मार्च तक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दे।

अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत की कुल सीमा का आधे से अधिक हिस्सा पश्चिम बंगाल में है और 2016 से मंत्रिपरिषद के बार-बारनिर्णय लेने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय सीमा के बड़े हिस्से अब भी बिना बाड़ के हैं।

मुख्य न्यायाधीश सुजय पाल और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी सेन की खंडपीठ ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दायित्वों में प्रशासनिक या चुनावी कारणों से देरी नहीं की जा सकती। पीठ ने स्पष्ट किया कि जिस भूमि का अधिग्रहण हो चुका है और जिसके लिए केंद्र सरकार धनराशि दे चुकी है, उसे बिना किसी देरी के बीएसएफ को सौंपा जाना चाहिए।

अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और चुनाव की तैयारियों जैसे कारणों को आदेश के अनुपालन में बाधा के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह आदेश सेवानिवृत्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सुब्रत साहा द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया, जिसमें दावा किया गया था कि भूमि सौंपने में राज्य सरकार की विफलता से तस्करी और सीमा पार घुसपैठ को बढ़ावा मिला है।

केंद्र सरकार की ओर से पेश वकील ने अदालत को बताया कि भूमि अधिग्रहण राज्य का विषय है, लेकिन मुआवजा भुगतान और आवश्यक अनुमोदन के बाद भूमि का कब्जा बीएसएफ को सौंपना राज्य की संवैधानिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय की ओर से बार-बार स्मरण पत्र भेजे जाने और जून 2025 में केंद्रीय गृह सचिव के पत्र के बावजूद आवश्यक 235 किलोमीटर के मुकाबले अब तक केवल कुछ भूखंड ही सौंपे गए हैं। मामले की अगली सुनवाई दो अप्रैल 2026 को होगी।

Continue reading on the app

  Sports

Team India में हैं 'विस्फोटक' खिलाड़ी, T20 World Cup में मचाएंगे तहलका: Ravi Shastri का बड़ा दावा

टी20 विश्व कप 2026 के लिए मंच तैयार है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होगा। टूर्नामेंट से पहले, कई लोगों ने कहा है कि भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय रखते हुए कहा कि टीम इंडिया आगामी टूर्नामेंट में 300 का आंकड़ा पार कर सकती है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी इस आंकड़े को पार करने वाली संभावित टीमों में से एक बताया।
 

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma का T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, Ireland के Paul Stirling बने नए किंग


रवि शास्त्री ने आईसीसी की समीक्षा समिति को बताया कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत ही वो टीमें हैं जो 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती हैं। इन दोनों टीमों को मैं इस उपलब्धि के लिए प्रबल दावेदार मानता हूं, क्योंकि दोनों टीमों में जिस तरह के खिलाड़ी हैं, वो बेहद विस्फोटक हैं, खासकर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज। अगर शीर्ष क्रम का कोई एक खिलाड़ी 100 रन बना लेता है, तो आप 300 रन के लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli के Instagram से गायब होते ही बेचैन हुए 274M Fans, वापसी पर ली राहत की सांस


इसके अलावा, पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम पर पड़ने वाले दबाव के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन है और उसे अपने घरेलू मैदान पर खिताब की रक्षा करनी है, जिससे उन पर अतिरिक्त दबाव आ जाता है। उन्होंने कहा कि जब आप अपने खिताब की रक्षा कर रहे होते हैं और अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे होते हैं, तो दबाव होता है और यह कहीं से भी आ सकता है। टी20 मैच में अगर आपके 15 मिनट या 10 मिनट खराब जाते हैं, तो इससे मैच का नतीजा बदल सकता है। और अक्सर, दबाव के कारण ही आप वो 10 या 15 मिनट गंवा देते हैं। इसलिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि भारत उस दबाव को कैसे संभालता है, टूर्नामेंट की शुरुआत कैसे करता है। अगर वे अच्छी शुरुआत करते हैं, तो रास्ते में अगर कोई रुकावट भी आती है, तो उनके पास बल्लेबाजी में इतनी गहराई है कि वे टीम को उससे बाहर निकाल सकते हैं।"
Fri, 30 Jan 2026 17:00:39 +0530

  Videos
See all

Anil Deshmukh on Ajit Pawar: "अजित पवार का अंतिम संस्कार संपन्न..." | NCP Crisis | Sharad Pawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:37:33+00:00

Jayant Babu Ki Class: जयंत बाबू की क्लास में जानिए भारत की अर्थव्यवस्था के मंत्र | Jayant Sinha #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:40:11+00:00

'मियां' वाले बयान पर बिफरे Badruddin Ajmal, CM Himanta Biswa Sarma को दी चेतावनी! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:39:48+00:00

Breaking News: 4.20 लाख से 3.39 लाख पर आई Silver, MCX पर 15% की बड़ी गिरावट | Silver Price #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T11:40:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers