साउथअफ्रीका ने वेस्टइंडीज को टी-20 में 2 विकेट से हराया:सीरीज पर कब्जा; क्विंटन डिकॉक ने 43 बॉल में जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस मैच में क्विंटन डिकॉक के तूफानी शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 222 रनों का विशाल लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया। डिकॉक ने करीब तीन साल बाद घरेलू मैदान पर अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल खेलते हुए सिर्फ 43 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 15 गेंद शेष रहते जीत लिया। डिकॉक ने 115 रन की पारी में 10 छक्के जड़े क्विंटन डिकॉक ने मैच की शुरुआत से ही कैरिबियाई गेंदबाजों पर दबाव बना दिया था। उन्होंने अपनी 115 रनों की पारी में 49 गेंदें खेलीं, जिसमें 10 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। डिकॉक ने महज 21 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और अगले 22 गेंदों में उसे शतक में बदल दिया। पूरी पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 8 डॉट बॉल खेलीं। यह उनके टी-20 करियर का दूसरा शतक है। इसी के साथ उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन भी पूरे कर लिए और फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़कर साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। रायन रिकेल्टन के साथ 162 रनों की पार्टनरशिप डिकॉक को दूसरे विकेट के लिए रायन रिकेल्टन का भरपूर साथ मिला। दोनों ने मिलकर महज 72 गेंदों में 162 रनों की साझेदारी की। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए रिकेल्टन ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक जमाया। वे 77 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैदान पर यह पांचवीं बार है जब किसी टीम ने 200 से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया है। ब्रैंडन किंग और हेटमायर के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही थी। ब्रैंडन किंग (11 गेंदों में 27 रन) और शिमरॉन हेटमायर ने मिलकर पहले 10 ओवर में टीम का स्कोर 115 रन तक पहुंचा दिया था। आखिरी ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 24 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। कैरेबियाई टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 76 रन जोड़े। मिडिल ओवर्स में केशव महाराज ने पलटा मैच एक समय लग रहा था कि वेस्टइंडीज 250 के पार जाएगी, लेकिन केशव महाराज ने 15वें ओवर में रोवमैन पॉवेल और फिर शिमरॉन हेटमायर को आउट कर वेस्टइंडीज की रन गति रोक दी। 12वें से 16वें ओवर के बीच वेस्टइंडीज ने सिर्फ 27 रन बनाए और 3 विकेट खो दिए। खराब फील्डिंग वेस्टइंडीज को भारी पड़ी वेस्टइंडीज के गेंदबाज और फील्डर्स दबाव नहीं झेल पाए। जैडन सील्स ने शॉर्ट थर्ड मैन पर रायन रिकेल्टन का आसान कैच छोड़ दिया, जब वे सिर्फ 17 रन पर थे। इसके अलावा एनरिक नोर्खिया के एक ओवर में ब्रैंडन किंग ने 24 रन बटोरे थे, लेकिन बाद में कैरेबियाई गेंदबाज डिकॉक की आंधी को रोकने में नाकाम रहे। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… WPL में आज MI vs GG:मुंबई ने गुजरात के खिलाफ 100% मुकाबले जीते, सीजन में दूसरी बार होगा सामना WPL 2026 का 19वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। यह मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पूरी खबर
कबड्डी चैंपियंस लीग में युवा सितारों का जलवा:सोनीपत स्टार्स की बड़ी जीत; करनाल किंग्स ने 40–34 से फरीदाबाद को दी मात
कबड्डी चैंपियंस लीग (KCL) में मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, रोमांच और प्रतिस्पर्धा भी नए शिखर पर पहुंचती जा रही है। लीग के एक और हाई-वोल्टेज डबल-हेडर में जहां सोनीपत स्टार्स ने दमदार खेल दिखाते हुए भिवानी बुल्स जैसी मजबूत टीम को चौंकाया। वहीं करनाल किंग्स ने फरीदाबाद फाइटर्स के खिलाफ जीत दर्ज कर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा। इन दोनों मुकाबलों में अनुभव और युवा जोश का शानदार संगम देखने को मिला, जिसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। खास बात यह रही कि निर्णायक क्षणों में युवा रेडर्स और डिफेंडर्स ने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित किया कि लीग भविष्य के सितारों के लिए मजबूत मंच बन चुकी है। सोनीपत की शानदार वापसी दिन के पहले मुकाबले यानी मैच नंबर-9 में सोनीपत स्टार्स ने भिवानी बुल्स को कड़े संघर्ष में 31–28 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। मुकाबले की शुरुआत भिवानी बुल्स के पक्ष में रही, जहां देवांक दलाल की सटीक रेड्स के दम पर टीम ने रणनीतिक टाइमआउट तक बढ़त बना ली थी। हालांकि, सोनीपत ने संयमित डिफेंस और समय पर मिले रेड अंकों के जरिए खुद को मुकाबले में बनाए रखा। पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा और दोनों टीमें लगभग बराबरी पर दिखीं, लेकिन मामूली बढ़त के साथ भिवानी ने हाफटाइम में प्रवेश किया। दूसरा हाफ बना टर्निंग प्वाइंट दूसरे हाफ में सोनीपत स्टार्स ने खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया। अयान लोछाब ने रेडिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए न सिर्फ अपना सुपर 10 पूरा किया, बल्कि एक अहम ऑल-आउट दिलाकर टीम को बढ़त भी दिलाई। भिवानी की ओर से देवांक दलाल ने भी सुपर 10 के साथ जोरदार जवाब दिया। वहीं परवेश मलिक ने डिफेंस में हाई 5 हासिल कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन अंतिम मिनटों में अयान लोछाब की दो अंकों वाली डू-ऑर-डाई रेड निर्णायक साबित हुई और सोनीपत स्टार्स ने 31–28 से जीत पर मुहर लगा दी। करनाल किंग्स की जीत की लय बरकरार दिन के दूसरे मुकाबले यानी मैच नंबर-10 में कर्नाल किंग्स ने फरीदाबाद फाइटर्स को 40–34 से हराकर अपने अपराजेय अभियान को आगे बढ़ाया। मुकाबले की शुरुआत में करनाल ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन फरीदाबाद के युवा रेडर ईशांत की निडर रेड्स की जिसमें डू-ऑर-डाई स्थिति में एक शानदार सुपर रेड भी शामिल रही। जिसने मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। अक्षीत ढुल ने कर्नाल की ओर से लगातार सफल रेड्स कर टीम को मजबूती दी और पहला हाफ ऑल-आउट के सहारे कर्नाल ने हल्की बढ़त के साथ समाप्त किया। ईशांत-रोहित की वापसी, अनुभव के आगे फिसली बाजी दूसरे हाफ में फरीदाबाद फाइटर्स ने जोरदार वापसी की। ईशांत और रोहित गुलिया ने अपने-अपने सुपर 10 पूरे किए और करनाल के खिलाफ एक ऑल-आउट भी हासिल किया, जिससे मुकाबला पूरी तरह खुल गया।हालांकि, निर्णायक पलों में कर्नाल किंग्स के अनुभव ने काम किया। सुरेंद्र गिल और अक्षीत ढुल ने रेडिंग में टीम को संभाला, जबकि रोहित नंदल ने डिफेंस में हाई 5 लगाकर मजबूत दीवार खड़ी कर दी। अंततः करनाल किंग्स ने 40–34 से जीत दर्ज कर ली। युवा प्रतिभाओं का मंच बनती KCL सोनीपत स्टार्स की अनुशासित रणनीति और करनाल किंग्स की निरंतरता ने यह साफ कर दिया है कि कबड्डी चैंपियंस लीग सिर्फ मुकाबलों की श्रृंखला नहीं, बल्कि उभरती प्रतिभाओं के लिए बड़ा अवसर बन चुकी है। अयान लोछाब और ईशांत जैसे युवा खिलाड़ी जहां स्टार परफॉर्मर बनकर उभरे, वहीं अनुभवी खिलाड़ियों ने सही समय पर टीम को दिशा दी। लीग के बढ़ते रोमांच के साथ दर्शकों को आने वाले मुकाबलों में और भी हाई-इंटेंसिटी कबड्डी की उम्मीद है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 






















