दक्षिण अफ्रीका में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, 8 घायल
जोहान्सबर्ग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलू-नटाल प्रांत में डरबन के दक्षिण में लोटस पार्क के पास गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
दक्षिण अफ्रीकी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एसएबीसी) ने स्थानीय आपातकालीन सेवा एएलएस पैरामेडिक्स के हवाले से बताया कि एक ट्रक और मिनीबस टैक्सी की टक्कर में 11 लोगों, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएलएस पैरामेडिक्स के प्रवक्ता गैरीथ जेमीसन ने बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:30 बजे हुई। टक्कर के बाद ट्रक सड़क से उतर गया और मिनीबस टैक्सी एक पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन उसमें फंस गया।
उन्होंने मोटर चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है, क्योंकि मौके पर राहत, बचाव और रिकवरी का काम जारी है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले 19 जनवरी को भी दक्षिण अफ्रीका में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जब जोहान्सबर्ग के दक्षिण वेंडरबिज़लपार्क में एक स्कूल परिवहन वाहन और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट में 11 छात्रों की मौके पर मौत की पुष्टि हुई थी, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा था।
बाद में एक छात्र का शव पलटे हुए वाहन के नीचे फंसा मिला, जबकि एक अन्य बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ गई।
गौतेंग प्रांत के प्रीमियर पन्याजा लेसूफी ने इस हादसे को “असहनीय” करार देते हुए निजी स्कूल परिवहन क्षेत्र में सख्त नियमों की जरूरत पर जोर दिया। पुलिस के अनुसार, स्कूल वाहन क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों वाहन चालकों की जान बच गई है। मिनीबस टैक्सी चालक से इलाज के बाद लापरवाही से हत्या (कुल्पेबल होमिसाइड) के मामले में पूछताछ की जाएगी।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
मध्यपूर्व मुद्दे पर सैन्य कार्रवाई से समस्या नहीं सुलझेगी : संयुक्त राष्ट्र में चीन
बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू त्सोंग ने 28 जनवरी को मध्यपूर्व मुद्दे पर आयोजित सुरक्षा परिषद की खुली बहस में कहा कि बल प्रयोग से किसी भी समस्या का समाधान संभव नहीं है।
उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी सैन्य कार्रवाई मध्यपूर्व क्षेत्र को गहरे संकट में धकेल सकती है।
फू त्सोंग ने कहा कि वर्तमान में मध्यपूर्व क्षेत्र में संघर्ष का वातावरण बना हुआ है और तनाव लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान एक प्रभुसत्तासंपन्न देश है और उसके आंतरिक मामलों का निर्णय ईरानी जनता को स्वयं करना चाहिए। चीन ईरान की स्थिरता, प्रभुसत्ता, सुरक्षा तथा क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है।
उन्होंने आगे कहा कि चीन को आशा है कि अमेरिका सहित संबंधित पक्ष अंतरराष्ट्रीय समुदाय और क्षेत्रीय देशों की अपील पर ध्यान देंगे, और मध्यपूर्व में शांति व स्थिरता के लिए ठोस प्रयास करेंगे, न कि हालात को और जटिल बनाने वाले कदम उठाएंगे।
फू त्सोंग ने यह भी कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर मध्यपूर्व की जनता की स्वतंत्र पसंद का सम्मान करता है, क्षेत्रीय देशों की वैध चिंताओं को महत्व देता है और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation























