लाहौर एक बार फिर बड़े क्रिकेट मुकाबले के लिए तैयार है। बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ गुरुवार, 29 जनवरी से शुरू हो रही है। यह पूरी सीरीज़ गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी और दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप 2026 से पहले आखिरी अहम तैयारियों का मंच मानी जा रही है, जिसे भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे।
गौरतलब है कि पहला टी20 मुकाबला 29 जनवरी, दूसरा 31 जनवरी और तीसरा 1 फरवरी को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे। मौजूद जानकारी के अनुसार, घरेलू परिस्थितियों में पाकिस्तान अपनी बेंच स्ट्रेंथ और संयोजन को परखना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया युवा और कम अनुभवी खिलाड़ियों को आज़माने के इरादे से उतरेगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर बदले हुए रूप में नजर आएगी। कप्तान पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल को भी विश्व कप से पहले अतिरिक्त आराम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान मिचेल मार्श और विकेटकीपर जोश इंग्लिस के भी पहले मुकाबले में खेलने की संभावना कम बताई जा रही है।
पाकिस्तान की ओर से निगाहें एक बार फिर बाबर आज़म पर टिकी रहेंगी। बिग बैश लीग में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताया है। तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं, जो गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती देंगे हैं। हालांकि हारिस रऊफ का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो इस सीज़न बीबीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे हैं।
मौजूद जानकारी के अनुसार, यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि टीम संतुलन, नए संयोजन और दबाव की परिस्थितियों में खिलाड़ियों की भूमिका तय करने का अहम मौका भी है।
प्रसारण की बात करें तो सभी मुकाबलों का लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप पर किया जाएगा, जिससे भारतीय दर्शक भी इस हाई-वोल्टेज सीरीज़ का आनंद ले सकेंगे ।
Continue reading on the app