मध्यपूर्व मुद्दे पर सैन्य कार्रवाई से समस्या नहीं सुलझेगी : संयुक्त राष्ट्र में चीन
बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू त्सोंग ने 28 जनवरी को मध्यपूर्व मुद्दे पर आयोजित सुरक्षा परिषद की खुली बहस में कहा कि बल प्रयोग से किसी भी समस्या का समाधान संभव नहीं है।
उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी सैन्य कार्रवाई मध्यपूर्व क्षेत्र को गहरे संकट में धकेल सकती है।
फू त्सोंग ने कहा कि वर्तमान में मध्यपूर्व क्षेत्र में संघर्ष का वातावरण बना हुआ है और तनाव लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान एक प्रभुसत्तासंपन्न देश है और उसके आंतरिक मामलों का निर्णय ईरानी जनता को स्वयं करना चाहिए। चीन ईरान की स्थिरता, प्रभुसत्ता, सुरक्षा तथा क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है।
उन्होंने आगे कहा कि चीन को आशा है कि अमेरिका सहित संबंधित पक्ष अंतरराष्ट्रीय समुदाय और क्षेत्रीय देशों की अपील पर ध्यान देंगे, और मध्यपूर्व में शांति व स्थिरता के लिए ठोस प्रयास करेंगे, न कि हालात को और जटिल बनाने वाले कदम उठाएंगे।
फू त्सोंग ने यह भी कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर मध्यपूर्व की जनता की स्वतंत्र पसंद का सम्मान करता है, क्षेत्रीय देशों की वैध चिंताओं को महत्व देता है और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
चिपचिपे बालों से मुश्किल हो रहा स्टाइल करना, आयुर्वेद में छिपा है इससे निपटने का सही तरीका
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अक्सर बालों को धोने के बाद भी बाल चिपचिपे रह जाते हैं या फिर धोने के कुछ देर बाद ही बालों में तेल और चिपचिपापन आने लगता है।
ऐसे में बालों पर गंदगी अधिक मात्रा में चिपकनी शुरू हो जाती है और बालों को स्टाइल करना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाल चिपचिपे क्यों होते हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए क्या किया जा सकता है?
पहले जानते हैं कि बाल चिपचिपे क्यों होते हैं? बालों के चिपचिपे होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। स्कैल्प के ऑयली होने से, गलत शैम्पू के प्रयोग से, गंदे हाथों से बार-बार बालों को छूने, अलग-अलग हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और हार्मोन के असंतुलन की वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। इसके अलावा, स्कैल्प को अच्छे से नहीं धोने की वजह से भी बालों में चिपचिपापन बन रहता है।
आयुर्वेद में कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं, जिससे बालों के चिपचिपेपन को कम कर नई ऊर्जा दी जाती है। इसके लिए नीम या शिकाकाई से बालों को धोना चाहिए। नीम या शिकाकाई को पानी में भिगोकर उबालना चाहिए और उस पानी से बालों को धोना चाहिए। धोने के बाद बालों में फ्रेश एलोवेरा जेल को लगाना चाहिए और हफ्ते में एक बार बालों में मुल्तानी मिट्टी का लेप जरूर लगाएं। ये स्कैल्प को साफ करने के साथ-साथ अतिरिक्त तेल को सोखता है और बालों को स्कैल्प को पोषण देता है।
दूसरा, सही शैम्पू का इस्तेमाल करें। बालों को चिपचिपा होने से रोकने के लिए सल्फेट फ्री शैम्पू का यूज करें और बालों में हफ्ते में 1 बार तेल लगाएं और ज्यादा तेल लगाने से बचें। सदियों से ये माना जा रहा है कि तेल लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं, जो सही भी है लेकिन एक सीमित मात्रा तक। स्कैल्प में 1 हफ्ते में 1 बार ही तेल लगाएं और फिर अच्छे से बालों को साफ करें।
अगर स्कैल्प हल्दी रहेगी तो बाल खुद-ब-खुद लंबे होंगे और उनमें चमक भी बरकरार रहेगी, इसलिए बालों की सही देखभाल के लिए हफ्ते में एक बार ये उपाय जरूर करें।
--आईएएनएस
पीएस/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation















.jpg)





