Responsive Scrollable Menu

PF Accounts: जॉब बदलते ही ये गलती अटका सकती है आपका PF, जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान

PF Accounts: अच्छी सैलरी, बेहतर करियर ग्रोथ और अच्छे वर्क एनवायरमेंट की तलाश में प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग अक्सर कंपनी बदलते रहते हैं. नौकरी बदलने से फायदा तो मिलता है, लेकिन इसी बीच एक छोटी सी लापरवाही आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकती है. यह लापरवाही है पीएफ अकाउंट को अपडेट या मर्ज न करना.

नौकरी बदलने के साथ बदल जाती है मेंबर आईडी

दरअसल, जब भी कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है, तो उसकी मेंबर आईडी बदल जाती है, लेकिन UAN नंबर वही रहना चाहिए. कई बार जानकारी की कमी या HR की गलती से नया UAN बन जाता है. ऐसे में कर्मचारी के नाम पर दो पीएफ अकाउंट हो जाते हैं और पैसा अलग-अलग खातों में बंट जाता है.

खातों को मर्ज करना जरूरी

अगर समय रहते इन खातों को मर्ज नहीं किया गया, तो आगे चलकर पीएफ निकालने, ट्रांसफर करने और ब्याज से जुड़ी दिक्कतें आने लगती हैं. इतना ही नहीं, टैक्स से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं.

अगर आपके पास दो UAN हैं तो क्या करें?

घबराने की जरूरत नहीं है. EPFO के नियमों के मुताबिक, जो UAN आपकी मौजूदा नौकरी से जुड़ा है, वही एक्टिव रहना चाहिए. पुराने UAN से जुड़े पीएफ अकाउंट को नए UAN में मर्ज कराया जा सकता है. इसके लिए EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाकर Form-13 ऑनलाइन भरना होता है.

KYC अपडेट क्यों जरूरी है?

पीएफ ट्रांसफर तभी सफल होता है, जब आपके एक्टिव UAN में KYC पूरी तरह अपडेट और वेरीफाइड हो. इसमें ये जानकारी जरूरी है—

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल

KYC अपडेट होने के बाद जैसे ही Form-13 सबमिट करते हैं, पुराना पीएफ बैलेंस अपने आप नए अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है.

पीएफ खाता मर्ज करने के फायदे

पीएफ अकाउंट मर्ज कराने से आपका पूरा पैसा एक जगह आ जाता है. ब्याज का नुकसान नहीं होता, टैक्स की दिक्कतें कम होती हैं और पूरा सर्विस पीरियड जुड़ जाता है. रिटायरमेंट के समय आपको एक अच्छी-खासी रकम मिलती है. अगर खाते अलग-अलग पड़े रहें, तो कुछ पीएफ अकाउंट इनऑपरेटिव हो सकते हैं, जिससे ब्याज और टैक्स दोनों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: बाजार की पाठशाला : पीएफ और ईपीएस क्या होते हैं, इनमें क्या है अंतर? रिटायरमेंट के बाद कैसे तय होती है पेंशन, समझें गणित

Continue reading on the app

Police Leave Rules: सरकारी कर्मचारियों को बर्थडे और सालगिरह पर मिलेगी छुट्टी! सैलरी में भी नहीं होगी कटौती, आदेश पढ़कर हो जाएंगे खुश

Police Leave Rules: सरकारी कर्मचारियों को बर्थडे और सालगिरह पर मिलेगी छुट्टी! सैलरी में भी नहीं होगी कटौती, आदेश पढ़कर हो जाएंगे खुश

Continue reading on the app

  Sports

De Klerk की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को आठ विकेट पर 143 रन पर रोका

नाडिन डि क्लर्क के चार विकेट की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जोरदार वापसी करते हुए यूपी वॉरियर्स को तेज शुरुआत के बावजूद महिला प्रीमियर लीग मुकाबले में बृहस्पतिवार को आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। प्ले ऑफ में जगह के लिए करो या मरो जैसे मुकाबले में वॉरियर्स ने सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे को बाहर कर दीप्ति शर्मा को मेग लैनिंग के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा। यह फैसला शुरुआत में काफी सफल रहा।

भारतीय हरफनमौला दीप्ति ने 43 गेंदों में 55 रन (छह चौके, एक छक्का) की शानदार पारी खेली। दीप्ति और लैनिंग (41) ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर मौजूदा सत्र में टीम को सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई। इससे टीम को तेज शुरुआत मिली, लेकिन क्लर्क ने बीच के ओवरों में 22 रन पर चार विकेट और  ग्रेस हैरिस (तीन ओवर में 22 रन पर दो विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रनगति पर ब्रेक लगा दिया।

आठ ओवर में बिना विकेट के 74 रन बनाने वाली यूपी वॉरियर्स की टीम 13.2 ओवर में 103 तक पहुंचने में चार विकेट गंवा दिये। दीप्ति ने एक छोर संभाले रखा लेकिन  लगातार विकेट गिरते रहे और रन रेट भी धीमा हो गया शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले तीन ओवर में सिर्फ 12 रन बनाए, लेकिन श्रेयांका पाटिल के ओवर में गियर बदल दिया।

दीप्ति ने फुल टॉस पर चौका लगाया, जबकि लैनिंग ने क्रीज में आगे बढ़कर स्क्वायर लेग पर जोरदार शॉट खेला, जिससे यह ओवर मैच का रुख बदलने वाला साबित हुआ। दीप्ति ने इसके बाद लॉरेन बेल को निशाना बनाया, वहीं लैनिंग ने सायली सतघरे के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा।

सातवें ओवर में रेड्डी के खिलाफ 18 रन बने, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तीन बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। सात ओवर में बिना विकेट खोए 68 रन बनाकर यूपी वॉरियर्स 200 के स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन इसके बाद टीम की पारी बिखर गई।

डि क्लर्क ने पहली सफलता दिलाते हुए लैनिंग को 30 गेंदों में 41 रन (छह चौके, एक छक्का) पर आउट किया और फिर  एमी जोन्स (एक) को पगबाधा कर दिया। हैरिस ने इसके बाद हरलीन देओल (14 गेंदों में 14) और क्लो ट्रायोन (छह) को लगातार ओवरों में आउट कर यूपी वॉरियर्स की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

Fri, 30 Jan 2026 12:16:40 +0530

  Videos
See all

Jharkhand Kidnapping Case:अपहरण कांड में पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 बदमाश घायल | Sudarshan News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T06:44:13+00:00

BiG Exclusive LIVE: भोजपुरी एक्ट्रेस का महाफ्रॉड! झूठी कहानी और 11 करोड़ की ठगी! | JNU Protest | UGC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T06:27:49+00:00

UGC New Rules: 12 बजते ही UGC पर पलटा फैसला! | Supreme Court | Students | Latest | Discrimination #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T06:30:35+00:00

PWD मंत्री और बेटे को ठेकेदार कपड़े दिलाए तो चरित्र निर्माण कैसे होगा - Kailash Vijayvargiya #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T06:25:55+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers