Responsive Scrollable Menu

Virat Kohli के Instagram से गायब होते ही बेचैन हुए 274M Fans, वापसी पर ली राहत की सांस

विश्व क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया की दुनिया में हलचल मचा देने वाली एक घटना में, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक बंद हो गया था। 30 जनवरी से, कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट, जिसके 274 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं, गायब हो गया था। हालांकि, कुछ समय के लिए अकाउंट बंद होने के बाद, ऐसा लगता है कि इसे फिर से चालू कर दिया गया है और सब कुछ सामान्य हो गया है।
 

इसे भी पढ़ें: Sophie Molineux बनीं ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की नई कप्तान, Healy युग का अंत


यह ध्यान देने योग्य है कि 30 जनवरी की सुबह ही प्रशंसकों ने अकाउंट के गायब होने पर ध्यान दिया और सोशल मीडिया पर इस बारे में सवाल उठाए। जब ​​प्रशंसकों ने कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश की, तो उन्हें यह पेज उपलब्ध नहीं है या लिंक काम नहीं कर रहा है जैसे संदेश मिले। हालांकि, कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी सक्रिय है और एक्सेस किया जा सकता है, जिससे इंस्टाग्राम से उनके गायब होने के पीछे प्रशंसकों की अटकलें ही बनी हुई हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट निष्क्रिय किया था या यह कोई अलग समस्या थी।

अकाउंट बहाल होने के बावजूद, कोहली ने इस घटना पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। इंस्टाग्राम या उसकी मूल कंपनी मेटा की ओर से भी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह समस्या किसी उपयोगकर्ता की गलती से उत्पन्न हुई थी या प्लेटफॉर्म से संबंधित थी। कोहली की चुप्पी उनके हालिया दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें वे ऑनलाइन चर्चाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के बजाय स्थिति को शांत होने देते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Sanju Samson के खराब Form पर भड़के Yuzvendra Chahal, बोले- 'Pressure' अब बहाना नहीं चलेगा


विराट कोहली के अचानक गायब हो जाने के बाद इंस्टाग्राम पर उनकी वापसी से प्रशंसकों ने राहत की सांस ली होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेलने के बाद, यह स्टार बल्लेबाज जुलाई 2026 में नीली जर्सी पहने नजर आएंगे। 

Continue reading on the app

Dhurandhar on OTT | धुरंधर की ओटीटी रिलीज़ पर बवाल! Netflix ने काटे फिल्म के 10 मिनट, भड़के फैंस बोले- 'मूड खराब कर दिया'

बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रचने वाली रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' अब डिजिटल दुनिया में कदम रख चुकी है। 30 जनवरी की रात 12 बजे नेटफ्लिक्स पर इसके प्रीमियर के साथ ही हंगामा शुरू हो गया है। फैंस का आरोप है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्सों पर 'कैंची' चलाई है और डायलॉग्स को म्यूट कर दिया है। सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली 'धुरंधर' की कुल अवधि 3 घंटे 34 मिनट थी। लेकिन नेटफ्लिक्स पर जो वर्जन रिलीज किया गया है, वह केवल 3 घंटे 25 मिनट का है। यानी सीधे तौर पर फिल्म से लगभग 10 मिनट के सीन गायब हैं। फैंस ने नोटिस किया है कि फिल्म के कई दमदार और गाली वाले डायलॉग्स को म्यूट कर दिया गया है। कई महत्वपूर्ण दृश्यों को एडिट कर छोटा कर दिया गया है, जिससे कहानी का प्रवाह प्रभावित हो रहा है।
 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand के देवघर में आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल फोन जब्त

 

धुरंधर नेटफ्लिक्स पर सेंसरशिप के साथ रिलीज़ हुई

नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और ट्विटर पर धुरंधर की OTT रिलीज़ की घोषणा की। कैप्शन में लिखा था, 'धुरंधर, इस एपिक कहानी को देखें। अब नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में स्ट्रीमिंग हो रही है।' फैंस ने इस पोस्ट पर अपनी खुशी ज़ाहिर की। हालांकि, OTT रिलीज़ के कुछ ही घंटों के अंदर, लोगों ने X पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।

फैंस ने धुरंधर के OTT वर्जन में बदलाव देखे

नेटफ्लिक्स पर धुरंधर देखने के बाद, फैंस ने दावा किया कि फिल्म को 10 मिनट छोटा कर दिया गया है और गाली वाले डायलॉग्स को सेंसर कर दिया गया है। फैंस ने कहा कि वे बिना सेंसर वाला वर्जन देखना चाहते थे। कुछ लोगों ने 18+ प्लेटफॉर्म पर एडल्ट फिल्म को सेंसर करने के लॉजिक पर सवाल उठाया।

यह ध्यान देने वाली बात है कि सिनेमाघरों में चली फिल्म 3 घंटे और 34 मिनट लंबी थी। हालांकि, OTT पर रिलीज़ हुआ वर्जन सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट का है।

 

इसे भी पढ़ें: Donald Trump की नई चेतावनी: कनाडा पर 50% टैरिफ का खतरा, विमानों को डी-सर्टिफ़ाई करने की धमकी से बढ़ा 'ट्रेड वॉर'


सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

लोगों ने इन बदलावों को तुरंत नोटिस किया और अपनी प्रतिक्रिया शेयर करने के लिए अपने X प्रोफाइल का भी इस्तेमाल किया। एक यूज़र ने लिखा, 'उफ़, नेटफ्लिक्स इंडिया ने मूड खराब कर दिया। हमें बिना सेंसर वाला वर्जन चाहिए।' एक और यूज़र ने लिखा, 'उन्होंने 10 मिनट काट दिए।' एक और X पोस्ट में लिखा था, 'यह बिना सेंसर वाला वर्जन नहीं है।' धुरंधर का 54 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 56 दिनों में भारत में 835.83 करोड़ रुपये कमाए हैं। दुनिया भर में यह आंकड़ा 1,344.74 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस बीच, भारत में फिल्म की कुल कमाई 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है, जबकि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये था।

क्यों कटा वर्जन रिलीज किया गया?

आमतौर पर OTT प्लेटफॉर्म्स फिल्मों के 'अनकट' या 'डायरेक्टर्स कट' वर्जन रिलीज करते हैं, लेकिन 'धुरंधर' के मामले में नेटफ्लिक्स ने इसके विपरीत कदम उठाया है। जानकारों का मानना है कि यह शायद सेंसर बोर्ड के नियमों या भविष्य में सैटेलाइट (TV) रिलीज की तैयारियों के चलते किया गया होगा, लेकिन फैंस इससे कतई खुश नहीं हैं।

Continue reading on the app

  Sports

उधार के बल्ले से क्विंटन डिकॉक ने ठोका रिकॉर्ड शतक, साउथ अफ्रीका भी जीता, फिर भी नाखुश क्यों?

Quinton De Kock Century: क्विंटन डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में रिकॉर्ड शतक ठोका लेकिन उनकी ये पारी उधार के बल्ले से आई थी क्योंकि वो अपना बैट लाना भूल गए थे। उन्होंने मैच के बाद इस पारी को लेकर दिल की बात कही। Fri, 30 Jan 2026 13:32:37 +0530

  Videos
See all

UP Fire Acciden: इटावा में बड़ा हादसा, पूजा के दीपक से लगी भयंकर आग | Etawah news #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:05:06+00:00

Bikaner News : पटवारियों पर पुलिस की कार्रवाई, तहसीलदारों पर भी सख्त कदम | Patwari Action #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:13:14+00:00

राहुल गांधी की नागरिकता का रहस्य! सुदर्शन न्यूज़ पर बड़ा खुलासा | Rahul Vinci #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:00:40+00:00

CM Saini की Punjab के युवाओं से सीधी बातचीत, Chandigarh में अहम बैठक । Youth Empowerment #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T08:17:24+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers