अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के विमानन उद्योग (Aviation Industry) को निशाना बनाते हुए एक बड़ी धमकी दी है। ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि यदि कनाडा ने अमेरिकी जेट्स को मंजूरी नहीं दी, तो कनाडाई विमानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा और उन्हें अमेरिका में प्रतिबंधित (De-certify) कर दिया जाएगा।
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में, ट्रंप ने कहा कि यह कदम तब तक लागू रहेगा जब तक कनाडा तुरंत अमेरिकी विमान निर्माता गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस द्वारा बनाए गए बिजनेस जेट्स को सर्टिफ़ाई नहीं कर देता। उन्होंने ओटावा पर कई गल्फस्ट्रीम मॉडल के लिए गलत और अवैध रूप से सर्टिफ़िकेशन देने से इनकार करने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने लिखा, "इस तथ्य के आधार पर कि कनाडा ने गलत तरीके से, अवैध रूप से, और लगातार गल्फस्ट्रीम 500, 600, 700, और 800 जेट्स को सर्टिफ़ाई करने से इनकार कर दिया है," उन्होंने इन विमानों को अब तक बनाए गए सबसे महान, सबसे तकनीकी रूप से उन्नत हवाई जहाजों में से एक बताया।
अमेरिका ने कनाडाई जेट्स को डी-सर्टिफ़ाई करने की चेतावनी दी
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका बॉम्बार्डियर विमानों को डी-सर्टिफ़ाई करके जवाब देगा, जिसमें इसके प्रमुख ग्लोबल एक्सप्रेस जेट भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, "हम इसके द्वारा उनके बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस और कनाडा में बने सभी विमानों को डी-सर्टिफ़ाई कर रहे हैं, जब तक कि गल्फस्ट्रीम, एक महान अमेरिकी कंपनी, पूरी तरह से सर्टिफ़ाई नहीं हो जाती।"
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी आरोप लगाया कि कनाडा प्रभावी रूप से अपने घरेलू बाजार में गल्फस्ट्रीम की बिक्री को रोक रहा है। ट्रंप ने लिखा, "कनाडा इसी सर्टिफ़िकेशन प्रक्रिया के माध्यम से कनाडा में गल्फस्ट्रीम उत्पादों की बिक्री को प्रभावी ढंग से रोक रहा है," उन्होंने कहा कि गल्फस्ट्रीम को "कई साल पहले" ही मंजूरी मिल जानी चाहिए थी।
यदि विवाद हल नहीं हुआ तो टैरिफ का खतरा मंडरा रहा है
ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे को तुरंत हल नहीं किया गया तो दंडात्मक व्यापार कार्रवाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, "अगर, किसी भी कारण से, इस स्थिति को तुरंत ठीक नहीं किया जाता है, तो मैं कनाडा पर संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले किसी भी और सभी विमानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा।"
कनाडा बॉम्बार्डियर के नेतृत्व में प्रमुख विमान निर्माण कार्यों का घर है, जबकि गल्फस्ट्रीम अमेरिकी बिजनेस जेट बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी है। नवीनतम टैरिफ की धमकी उन रिपोर्टों के बाद आई है कि ट्रंप प्रशासन ने अल्बर्टा के एक अलगाववादी आंदोलन के प्रतिनिधियों की मेजबानी की थी जो कनाडा से स्वतंत्रता चाहते हैं। ओटावा ने कनाडा के टूटने की किसी भी धारणा को बार-बार खारिज कर दिया है, खासकर ट्रंप की देश के 51वें अमेरिकी राज्य बनने के बारे में पिछली टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में। अल्बर्टा कनाडा का मुख्य ऊर्जा उत्पादक प्रांत है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिकी प्रशासन कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करेगा। कार्नी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अमेरिकी प्रशासन कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करेगा। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी बातचीत में इस बारे में हमेशा साफ रहता हूं।"
ट्रंप ने अपनी व्यापारिक मांगों को आगे बढ़ाने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर टैरिफ का इस्तेमाल बढ़ा दिया है। गुरुवार को, उन्होंने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए, जिसके तहत उन देशों के सामानों पर टैरिफ लगाया जाएगा जो क्यूबा को तेल बेचते या सप्लाई करते हैं।
Continue reading on the app
नाडिन डि क्लर्क के चार विकेट की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जोरदार वापसी करते हुए यूपी वॉरियर्स को तेज शुरुआत के बावजूद महिला प्रीमियर लीग मुकाबले में बृहस्पतिवार को आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया।
प्ले ऑफ में जगह के लिए करो या मरो जैसे मुकाबले में वॉरियर्स ने सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे को बाहर कर दीप्ति शर्मा को मेग लैनिंग के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा। यह फैसला शुरुआत में काफी सफल रहा।
भारतीय हरफनमौला दीप्ति ने 43 गेंदों में 55 रन (छह चौके, एक छक्का) की शानदार पारी खेली।
दीप्ति और लैनिंग (41) ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर मौजूदा सत्र में टीम को सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई।
इससे टीम को तेज शुरुआत मिली, लेकिन क्लर्क ने बीच के ओवरों में 22 रन पर चार विकेट और ग्रेस हैरिस (तीन ओवर में 22 रन पर दो विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रनगति पर ब्रेक लगा दिया।
आठ ओवर में बिना विकेट के 74 रन बनाने वाली यूपी वॉरियर्स की टीम 13.2 ओवर में 103 तक पहुंचने में चार विकेट गंवा दिये। दीप्ति ने एक छोर संभाले रखा लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे और रन रेट भी धीमा हो गया
शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले तीन ओवर में सिर्फ 12 रन बनाए, लेकिन श्रेयांका पाटिल के ओवर में गियर बदल दिया।
दीप्ति ने फुल टॉस पर चौका लगाया, जबकि लैनिंग ने क्रीज में आगे बढ़कर स्क्वायर लेग पर जोरदार शॉट खेला, जिससे यह ओवर मैच का रुख बदलने वाला साबित हुआ।
दीप्ति ने इसके बाद लॉरेन बेल को निशाना बनाया, वहीं लैनिंग ने सायली सतघरे के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा।
सातवें ओवर में रेड्डी के खिलाफ 18 रन बने, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तीन बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा।
सात ओवर में बिना विकेट खोए 68 रन बनाकर यूपी वॉरियर्स 200 के स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन इसके बाद टीम की पारी बिखर गई।
डि क्लर्क ने पहली सफलता दिलाते हुए लैनिंग को 30 गेंदों में 41 रन (छह चौके, एक छक्का) पर आउट किया और फिर एमी जोन्स (एक) को पगबाधा कर दिया।
हैरिस ने इसके बाद हरलीन देओल (14 गेंदों में 14) और क्लो ट्रायोन (छह) को लगातार ओवरों में आउट कर यूपी वॉरियर्स की मुश्किलें और बढ़ा दीं।
Continue reading on the app