Responsive Scrollable Menu

Team India की हार में चमके Shivam Dube, तूफानी पारी से की Rohit Sharma के बड़े Record की बराबरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के चौथे मैच में मेहमान टीम ने शानदार जीत दर्ज की। दोनों टीमें 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए। इसके बाद मेहमान टीम ने भारतीय टीम को 165 रनों पर रोक दिया और 50 रनों से जीत हासिल करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऑलराउंडर शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
 

इसे भी पढ़ें: Parthiv Patel ने खोला Ishan Kishan की तूफानी बैटिंग का राज, 'Pace ही है सबसे बड़ा हथियार'


मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए, दुबे ने 23 गेंदों में 65 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के करीब लाने का प्रयास किया। यह भी उल्लेखनीय है कि 12वें ओवर में तीन छक्के और दो चौकों के साथ, दुबे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा एक ओवर में बनाए गए तीसरे सबसे अधिक रनों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली, जो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है। रोहित और दुबे दोनों ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक ओवर में 28 रन बनाए हैं। संजू सैमसन 30 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि युवराज सिंह 36 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं, जो उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के लगाकर हासिल किए थे।
 

इसे भी पढ़ें: Morne Morkel ने की Jasprit Bumrah की तारीफ, बोले- वो Ferrari जैसा, इंजन फिट तो सब हिट


भारत के चौथे टी20 मैच हारने के बाद, टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंच संभाला और अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात की। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हमने जानबूझकर छह बल्लेबाज़ खिलाए। हम पांच गेंदबाज़ों के साथ खेलना चाहते थे और खुद को चुनौती देना चाहते थे। हम उन खिलाड़ियों को खिलाना चाहते थे जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे; अन्यथा, हम अन्य खिलाड़ियों को खिलाते। हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।”

Continue reading on the app

करिश्मा कपूर की मौसी का वो गाना, 60 सालों से हिट बना फैशन आइकॉन, आशा दी के गाने पर आज भी थिरकते हैं दिल

60 के दशक की बात हो और ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. फिल्म ‘मेरा साया’ (1966) का यह सदाबहार गीत आज करीब 60 साल बाद भी उतना ही लोकप्रिय है. इस गाने में नजर आईं साधना, जो रिश्ते में करिश्मा कपूर की मौसी भी हैं. उन्होंने अपने मासूम अंदाज, सिग्नेचर हेयरकट और नजाकत भरे ठुमकों से इसे फैशन आइकॉन बना दिया. इस यादगार गीत को आशा भोसले ने अपनी मखमली आवाज दी, जबकि संगीत ने इसे हमेशा के लिए अमर कर दिया. लोक रंग, शरारत और सादगी से भरा यह गाना आज भी शादियों, स्टेज शोज और रेट्रो प्लेलिस्ट की जान बना हुआ है. ‘झुमका गिरा रे’ सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की विरासत है, जो हर पीढ़ी के दिलों को आज भी थिरका देता है.

Continue reading on the app

  Sports

हम छह बल्लेबाजों के साथ खुद को चुनौती देना चाहते थे: Suryakumar Yadav

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 रन से हार का सामना करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम छह बल्लेबाजों के साथ खुद को चुनौती देना चाहती थी।

इशान किशन के चोट के कारण बाहर होने के बाद टीम ने उनके स्थान पर किसी बल्लेबाज की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया। भारतीय टीम जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम दुबे की 23 गेंद में 65 रन की पारी के बावजूद 165 रन पर आउट हो गयी।

सूर्यकुमार ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हमने जानबूझकर छह बल्लेबाजों के साथ उतरने का फैसला किया। हमारा लक्ष्य पांच गेंदबाजों को रखते हुए  खुद को चुनौती देना था।’’ उन्होंने कहा कि टीम टी20 विश्व के मद्देनजर अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम हमारे पास कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी एकादश में शामिल करने का विकल्प था लेकिन हम उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे जो विश्व कप टीम का हिस्सा  हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हम यह देखना चाहते थे कि 180-200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो-तीन विकेट गिरने के बाद हमारी बल्लेबाजी कैसी रहती है।’’

भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम अगर एक और साझेदारी करने में सफल रहती तो परिणाम कुछ और होता। उन्होंने कहा, ‘‘ भारी ओस की मौजूदगी में दुबे जैसी एक-दो साझेदारियां मैच का रुख बदल सकती थीं और एक अच्छी साझेदारी से बड़ा फर्क पड़ सकता था।

Thu, 29 Jan 2026 11:29:12 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar Death Last Rites News Update: अजित पवार को अंतिम विदाई दे ने उमड़ पड़ा पूरा Baramati #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T06:34:01+00:00

Ajit Pawar Death Last Rites News Update: अजित पवार के परिवार वालों ने दी अंतिम विदाई | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T06:33:26+00:00

अब शिक्षा भी बांटी जाएगी, इस भारत की माटी में…#jago #jagopoem #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T06:30:15+00:00

DGCA‑फॉरेंसिक टीम ने जुटाए अहम सैंपल, जल्द सामने आएगा अजित पवार की मौत का रहस्य | Ajit Pawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T06:36:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers