Don 3 पर लगा ताला, अब इन 3 टॉप एक्ट्रेसेस की फिल्म पर काम करेंगे फरहान अख्तर
Farhan Akhtar Upcoming Film: फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. जब से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म छोड़ी है. इसके बाद से फरहान के लिए दूसरे एक्टर का ढूंढना मुश्किल हो गया है. पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख खान फिल्म में वापसी करेंगे, लेकिन ये बस अफवाह निकली. वहीं, अब खबर आ रही है कि डॉन 3 ठंडे बस्ते में चली गई है और अरहान अख्तर 3 टॉप एक्ट्रेसेस की फिल्म पर काम करने वाले हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
क्यों डॉन 3 पर लगा ताला?
रणवीर सिंह के डॉन 3 छोड़ने के बाद फरहान ने फिल्म पर रोक लगा दी है. पिंकविला को एक सूत्र ने बताया- 'फरहान को डॉन की कास्टिंग बहुत जरूरी लगती है. वे पूरी तरह यकीन चाहते हैं कि कौन इस रोल में आएगा, इसलिए यह प्रोसेस लंबा चल रहा है.' यहीं वजह है कि अभी फिल्म पर ताला लग गया है और कब इसकी शूटिंग होगी इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. दूसरी ओर डॉन 3 पर ब्रेक लगाने के बाद अब खबरें आ रही हैं कि फरहान अख्तर ने अपनी लंब समय से रुकी हुई फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) पर काम करने का फैसला किया है.
कब शुरू होगी 'जी ले जरा' की शूटिंग?
अब फरहान अख्तर 'जी ले जरा' पर काम करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जी ले जरा की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. बता दें, साल 2021 में फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) का नाम रिवील किया गया था. तब से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ठंडे बस्ते पर चले गई थी. वहीं, अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग 2026 के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है. फिलहाल फरहान के लिए डेट्स फाइनल करना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या है ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के दैव की कहानी? जिनकी नकल करने पर रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR
IND vs NZ: किस तारीख को खेला जाएगा 5वां टी20 मैच? जानिए फ्री में कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड का ये मुकाबला
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज चार मैचों की समाप्ति के बाद 3-1 पर खड़ी हुई है. भारत शुरुआत के तीनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है. चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराया और सीरीज 3-1 पर ला दी. अब इस सीरीज के अंतिम मैच में भारत के पास सीरीज 4-1 से अपने नाम करने का मौका होगा तो वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ये मैच जीतकर अपना आत्मसम्मान बचाना चाहेगी. अब भारत और न्यूजीलैंड बीच पांचवां टी20 मैच कब और कहां होगा. आइए इस बारे में जानते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड बीच कब और कहां होगा पांचवां टी20 मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और अंतिम टी20 मैच 31 जनवरी को खेला जाने वाला है. ये मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी, जबकि इस मुकाबले का टॉस ठीक आधा घंटा पहले यानी 6:30 बजे होगा.
कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड का पांचवां टी20 मैच?
इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस मैच का फ्री में लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे.
Bring on the T20I Series ????
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Updates ▶️ https://t.co/ItzV352OVv#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rv6x9wB82o
भारत और न्यूजीलैंड के टी20 स्क्वाड
भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, टिम रॉबिन्सन, बेवोन जैकब्स.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जो कोई नहीं कर पाया वो इस इकलौते भारतीय ने कर दिखाया
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















.jpg)




