Responsive Scrollable Menu

Bangladesh में भारत के यार्न ने घुसकर किया खेल, युनूस राज में टेक्सटाइल मिल्स बंद

जिस बांग्लादेश को दुनिया रेडीमेड गारमेंट का हब मानती थी आज उसी बांग्लादेश की टेक्सटाइल और स्प्रिंग इंडस्ट्री पूरी तरह ठप होने की कगार पर है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि बांग्लादेश टेक्सटाइल्स मिल्स एसोसिएशन खुद कह रही है कि 1 फरवरी से देश की लगभग सारी स्पिनिंग मिल्स अनिश्चित समय के लिए बंद कर दी जाएंगी और सबसे चौंकाने वाली बात इसके पीछे कहीं ना कहीं भारत की ताकत और रणनीति सबसे बड़ा फैक्टर बनकर उभरी है। पहले जरा बेसिक समझिए। बांग्लादेश की पूरी गारमेंट इंडस्ट्री तीन स्टेप में चलती है। पहला है कपास, दूसरा है यान यानी कि धागा और तीसरा है कपड़े। स्पिनिंग मिल्स ही वो जगह है जहां कपास से यान बनता है और यही यान आगे चलकर शर्ट, टीशर्ट, पैंट, जैकेट में बदलता है। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश का U-Turn: Cricket टीम को 'No' के बाद अब Shooting Team को दी India Tour की इजाजत

सीधी भाषा में कहें तो अगर स्पिनिंग मिल्स रुकी तो पूरी गारमेंट इंडस्ट्री अपने आप लड़खड़ा जाती है और आज बांग्लादेश ठीक उसी मोड़ पर खड़ा है। अब सवाल उठता है इतनी बड़ी इंडस्ट्री अचानक इस हालात में कैसे पहुंच गई? इसका जवाब छुपा है बांग्लादेश सरकार की उन नीतियों में जिन्हें कुछ महीनों पहले तक मोहम्मद यूनुस की जादुई स्ट्रेटजी बताया जा रहा था। लेकिन आज वही नीतियां इंडस्ट्री के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं। कुछ महीने पहले बांग्लादेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। रेडीमेड गारमेंट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों को ड्यूटी फ्री यान इंपोर्ट की इजाजत दे दी गई। मतलब जो कंपनियां कपड़े बनाकर विदेश भेजती हैं, वह बिना टैक्स दिए बाहर से यान मंगा सकती हैं। सुनने में यह फैसला एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए शानदार लग रहा था, लेकिन यहीं से खेल पूरी तरह पलट गया। अब यहां भारत की एंट्री होती है। भारत दुनिया के सबसे बड़े कॉटन यान प्रोड्यूसर्स में से एक है। भारतीय यान क्वालिटी में बेहतर है।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में बढ़ते हमलों के बीच Election Commission का वादा, Minorities के वोट की पूरी सुरक्षा करेंगे

कीमत में सस्ता है और सप्लाई में स्थिर है। जैसे ही बांग्लादेश में ड्यूटी फ्री इंपोर्ट का रास्ता खुला, भारतीय यान भारी मात्रा में बांग्लादेश पहुंचने लगा। गारमेंट फैक्ट्रियों ने एक सेकंड भी नहीं सोचा। उन्होंने लोकल बांग्लादेशी यान छोड़ा और भारतीय यान खरीदना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें कम दाम में बेहतर माल मिल रहा था। इसका असर क्या हुआ? भारत से आने वाले यान पर लैंड पोर्ट के रास्ते रोक लगा दी। लेकिन सी पोर्ट यानी कि समुद्री रास्ते से आने वाले यान पर कोई रोक नहीं। नतीजा भारतीय एक्सपोर्टर्स ने बस रास्ता बदल दिया और पहले से भी ज्यादा यान समुद्र के रास्ते बांग्लादेश पहुंचने लगे। ऐसे भारतीय यान की पकड़ बांग्लादेशी बाजार में और मजबूत हो गई। आज हालात इतने खराब है कि बांग्लादेश की स्पिनिंग मिल्स खुले तौर पर कह रही है कि हम पूरी तरह फाइनेंशियल नॉन वायबल हैं।

Continue reading on the app

President Donald Trump ने ईरान पर हमले की धमकी दी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ईरान पर हमले की धमकी दी। यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के बारे में ट्रंप क्या निर्णय लेंगे, क्योंकि उन्होंने दो स्पष्ट लक्ष्मण रेखाएं निर्धारित की हैं- एक, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या और दूसरी, हिरासत में लिये गए लोगों को बड़े पैमाने पर फांसी दिए जाने की आशंका।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बताया कि ईरान में प्रदर्शनकारियों पर की गई हिंसक कार्रवाई में कम से कम 6,221 लोग मारे गए हैं तथा कई और लोगों के मारे जाने की आशंका है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘उम्मीद है कि ईरान जल्द ही बातचीत के लिए आगे आएगा और एक निष्पक्ष एवं न्यायसंगत समझौता करेगा, एक ऐसा समझौता जो सभी पक्षों के लिए अच्छा हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘समय तेजी से बीत रहा है और यह वाकई बेहद महत्वपूर्ण है।’’ ईरान पर जून में हुए हमलों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने लिखा, ‘‘अगला हमला इससे कहीं ज्यादा खतरनाक होगा।

Continue reading on the app

  Sports

भारत की सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ मेहनत कर रहा हूं: Sarfaraz

भारतीय बल्लेबाज सरफराज को टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन उनका लक्ष्य वर्तमान में रहते हुए मेहनत कर सीमित ओवरों के क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का है।

सरफराज दिल्ली के खिलाफ यहां खेले जाने वाले रणजी मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को मीडिया से कहा, “मैं वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं। मैं अतीत में कुछ नहीं कर सकता। मुझे नहीं पता कि कल क्या होगा।”

सरफराज घरेलू क्रिकेट में कुछ समय तक लय में नहीं थे लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा और अपनी फिटनेस तथा।खेल पर काम किया। वह आत्मविश्वास हासिल करलाल गेंद के साथ सफेद गेंद के प्रारूपों में भी फिर से रन बनाने लगे। अपने पिछले मुकाबले में सरफराज ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में अपना पांचवां दोहरा शतक जड़ा और साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5,000 रन पूरे किए।

टीम के अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने कहा, “मुझे बस इतना पता है कि मैं घर जाऊंगा, घर पर बल्लेबाजी करूंगा, अपने पिता के साथ समय बिताऊंगा, होटल में सोऊंगा और कल मैच खेलूंगा।”

उन्होंने कहा, “मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचता। मुझे बस इतना पता है कि मैं वही करूंगा जो मैं सालों से करता आ रहा हूं। मैं अभ्यास करूंगा और खुद को बेहतर बनाऊंगा।”

सरफराज ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ अपनी मेहनत पर ध्यान दे रहा हूं, खुलकर बल्लेबाजी करने और पावर हिटिंग पर काम कर रहा हूं। मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा। मैं भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहता हूं और उसी पर ध्यान दे रहा हूं।”

यह 28 साल का बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा चुने जाने पर खुद को “बहुत सौभाग्यशाली” मानता है। वह महान धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सीएसके के लिए खेल पाऊंगा। मेरा सपना इस पीढ़ी के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का था।”

उन्होंने कहा, ‘‘ विराट (कोहली) भाई के साथ मैंने आरसीबी में खेला। मैंने कभी रोहित (शर्मा) भाई के साथ नहीं खेला था और मुझे नहीं लगा था कि मुझे मौका मिलेगा, लेकिन फिर मैंने टेस्ट टीम में उनके साथ खेला।”

उन्होंने कहा, ‘‘ माही भाई के संन्यास के कारण मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन नीलामी के पहले दौर में किसी से बोली नहीं मिलने के बाद सीएसके ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं।

Thu, 29 Jan 2026 11:31:37 +0530

  Videos
See all

RIP Ajit Pawar | Maharashtra Plane Crash: Ajit Pawar के बेटे मुखाग्नि दी | Hindi News #baramati #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T07:14:50+00:00

Ajit Pawar Funeral Last Rites: अजित पवार को बड़े बेटे Parth ने दी मुखाग्नि |Ajit Pawar | #ajitpawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T07:12:57+00:00

UGC Controversy Live Updates : UGC का नया नियम बदलेंगे PM मोदी? | Sushant Sinha |PM Modi |Hindi news #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T07:15:22+00:00

Amit Shah Pays tribute to Ajit Pawar Live: अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि | Ajit Pawar Funeral |Baramati #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T07:13:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers