Responsive Scrollable Menu

IND vs NZ: टिम सीफर्ट का अर्धशतक, डेरिल मिशेल की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 216 रनों का लक्ष्य

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच विशाखापट्टम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 215 रन बनाए है. कीवी टीम के लिए टिम सीफर्ट ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. जबकि डेरिल मिशेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.

टिम सीफर्ट और डेवोन कॉनवे ने दिलाई थी न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पारी का आगाज टिम सीफर्ट और डेवोन कॉनवे ने किया. दोनों ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया. कॉनवे 23 गेंद पर 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने रचिन रवींद्र को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रचिन सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. 

टिम सीफर्ट ने लगाए अर्धशतक

टिम सीफर्ट के रूप में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टिम सीफर्ट 36 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को चलता किया. फिलिप्स 16 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इसके बाद मार्क चैपमैन 9 रन के निजी स्कोर पर रवी बिश्नोई का शिकार बने. फिर मिचेल सैंटनर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. वो 14 रन बनाए.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:  टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, जैकब डफी, ईश सोढ़ी. 

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले 3 मैच खेलेगी Team India, इन टीमों से होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए तारीख

Continue reading on the app

केरल की स्वास्थ्य व्यवस्था राष्ट्रीय मॉडल, विपक्ष के आरोप निराधार: सीएम पिनाराई विजयन

तिरुवनंतपुरम, 28 जनवरी (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाली की कगार पर बताया गया था। उन्होंने कहा कि केरल आज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में देश के लिए एक राष्ट्रीय मॉडल बना हुआ है।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ द्वारा कथित “गंभीर स्वास्थ्य संकट” पर चर्चा के लिए लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की आलोचना सरकार द्वारा किए गए संरचनात्मक सुधारों और बड़े पैमाने पर निवेश को नजरअंदाज करती है।

विजयन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान केरल ने व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित कीं और एक अभूतपूर्व सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला। उन्होंने बताया कि एलडीएफ सरकार के सत्ता में आने के बाद से बड़े सुधार लागू किए गए हैं, जिनमें ‘आर्द्रम मिशन’ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका उद्देश्य सरकारी अस्पतालों को उन्नत करना, मरीजों की देखभाल सुधारना और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ अलग-थलग घटनाओं को पूरे सिस्टम की विफलता के तौर पर पेश किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे दावे उस सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था की विश्वसनीयता को कमजोर करते हैं, जिसे वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है।

विजयन ने कहा कि जहां भी कोई चूक सामने आती है, वहां सरकार हस्तक्षेप करती है और सुधारात्मक कदम उठाए जाते हैं, जो निरंतर सुधार प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन के तीखे भाषण के बाद आई, जिसमें उन्होंने सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं के पतन का आरोप लगाया। सतीशन ने लापरवाही, स्टाफ की कमी और आपात सुविधाओं के अभाव का हवाला देते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था “वेंटिलेटर पर” है।

उन्होंने मेडिकल त्रुटियों, इलाज में देरी और मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में अपर्याप्त बुनियादी ढांचे के कई मामलों का जिक्र किया। सतीशन ने यह भी आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित जांच समितियों से शायद ही कभी जवाबदेही तय होती है और यूडीएफ शासन के दौरान शुरू किए गए कई मेडिकल कॉलेजों की उपेक्षा की गई है।

इसके अलावा, उन्होंने बढ़ते निजी चिकित्सा खर्च का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आम लोगों को महंगे निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हुई इस बहस ने एक बार फिर केरल की राजनीति में गहरी खाई को उजागर कर दिया है। जहां विपक्ष व्यवस्था को संकट में बताने पर अड़ा है, वहीं सरकार अपने सुधारों और संकट प्रबंधन के रिकॉर्ड का बचाव कर रही है।

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, स्वास्थ्य जैसे अहम सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर यह टकराव आने वाले महीनों में और तेज होने के संकेत दे रहा है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

Team India की हार में चमके Shivam Dube, तूफानी पारी से की Rohit Sharma के बड़े Record की बराबरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के चौथे मैच में मेहमान टीम ने शानदार जीत दर्ज की। दोनों टीमें 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए। इसके बाद मेहमान टीम ने भारतीय टीम को 165 रनों पर रोक दिया और 50 रनों से जीत हासिल करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऑलराउंडर शिवम दुबे का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
 

इसे भी पढ़ें: Parthiv Patel ने खोला Ishan Kishan की तूफानी बैटिंग का राज, 'Pace ही है सबसे बड़ा हथियार'


मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए, दुबे ने 23 गेंदों में 65 रन बनाए और मेजबान टीम को जीत के करीब लाने का प्रयास किया। यह भी उल्लेखनीय है कि 12वें ओवर में तीन छक्के और दो चौकों के साथ, दुबे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा एक ओवर में बनाए गए तीसरे सबसे अधिक रनों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली, जो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है। रोहित और दुबे दोनों ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक ओवर में 28 रन बनाए हैं। संजू सैमसन 30 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि युवराज सिंह 36 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं, जो उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के लगाकर हासिल किए थे।
 

इसे भी पढ़ें: Morne Morkel ने की Jasprit Bumrah की तारीफ, बोले- वो Ferrari जैसा, इंजन फिट तो सब हिट


भारत के चौथे टी20 मैच हारने के बाद, टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंच संभाला और अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात की। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हमने जानबूझकर छह बल्लेबाज़ खिलाए। हम पांच गेंदबाज़ों के साथ खेलना चाहते थे और खुद को चुनौती देना चाहते थे। हम उन खिलाड़ियों को खिलाना चाहते थे जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे; अन्यथा, हम अन्य खिलाड़ियों को खिलाते। हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।”
Thu, 29 Jan 2026 10:59:26 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar Funeral Live: पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार | Ajit Pawar Last Rites | Ajit Pawar Death #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T06:10:03+00:00

Ajit Pawar Funeral Live: श्मशान घाट से LIVE | Ajit Pawar Last Rites |Sharad Pawar |Shinde |Amit Shah #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T06:13:32+00:00

Ajit Pawar Funeral Live: मुखाग्नि देते अजित पवार के दोनों बेटे live| Ajit Pawar Last Rites |Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T06:09:55+00:00

Ajit Pawar Last Rites Live: श्मशान घाट पर रोते-रोते होश खो बैठी सुनेत्रा पवार | Ajit Pawar Funeral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-29T06:08:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers