PM Kisan Yojana 22nd Installment: कब आएंगे पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त के पैसे? जानें वीडियो रिपोर्ट में
PM Kisan Yojana 22nd Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहारा दे रही है. इस योजना के तहत किसानों को हर तीन महीने में 2000 रुपए नकद की सहायता देती है, जिससे सालाना उन्हें कुल 6000 रुपए मिलते हैं. ये पैसे सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी. अब इस योजना की 22वीं किस्त जारी होने वाली है.
22वीं किस्त कब होगी जारी?
माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त फरवरी में जारी की जा सकती है. सरकार आमतौर पर 3 महीने बाद किस्त के पैसे ट्रांस्फर करती है. इस आधार पर फरवरी में पैसे किसानों के अकाउंट में आ सकते हैं. हालांकि, अब तक इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
किसानों की बढ़ी डिमांड
पिछले कुछ सालों में खेती की लागत में भारी इजाफा हुआ है. बीज, खाद, डीजल, बिजली और मजदूरी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं महंगाई दर भी पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में किसानों का कहना है कि 6000 रुपए की सहायता अब नाकाफी साबित हो रही है और इससे उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Railway News: चार्ट बनने के बाद भी टिकट का वापस मिलेगा पैसा? जान लीजिए ये नियम
"लैंडिंग स्मूथ होती है...समझ आ जाता है कि पायलट एक महिला है..." अजीत पवार के मौत के बाद वायरल हो रहा है ये पोस्ट
महाराष्ट्र की राजनीति से आज सुबह दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई. राज्य के उपमुख्यमंत्री और कद्दावर नेता अजित पवार का बुधवार सुबह एक विमान हादसे में निधन हो गया. यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनका चार्टर्ड विमान बारामती हवाई अड्डे पर लैंड करने की कोशिश में लगा हुआ था. इस हादसे में पवार के साथ विमान में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई है.
वायरल हो रहा है पुराना एक्स पोस्ट
इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर अजित पवार का साल 2024 का एक पुराना एक्स पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर लोग स्तब्ध हैं. पवार ने एक बार हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा था, “जब हम हेलीकॉप्टर या प्लेन से सफर करते हैं और अगर लैंडिंग स्मूथ होती है, तो हमें समझ आ जाता है कि पायलट एक महिला है. आज जब उनकी जान एक लैंडिंग हादसे में गई और क्रू में एक महिला पायलट भी शामिल थी, तो इस संयोग ने प्रशंसकों और समर्थकों को गहरा दुख पहुंचाया है.
आखिर कैसे हुआ हादसा?
विमान का संचालन करने वाली कंपनी VSR एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी वी.के. सिंह ने बताया कि विमान पूरी तरह से 'फिट' और तकनीकी रूप से दुरुस्त था. प्राथमिक जांच के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण खराब विजिबिलिटी माना जा रहा है. सिंह के मुताबिक, पायलट ने एक बार लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे न दिखने के कारण 'मिस्ड अप्रोच' (दोबारा कोशिश) का फैसला लिया. दूसरी बार प्रयास करते समय विमान दुर्घटना का शिकार हो गया.
विमान में कितने लोग सवार थे?
इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वालों में अजित पवार के अलावा उनके करीबी स्टाफ और क्रू मेंबर्स शामिल थे. पवार के साथ एक निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO),एक अटेंडेंट और कैप्टन सुमित कपूर (मुख्य पायलट - 16,000 घंटे का अनुभव) और उनका साथ शांभवी पाठक (को-पायलट) दे रही थी.
When we travel by helicopter or plane, if our plane or helicopter lands smoothly, we understand that the pilot is a woman.#NCPWomenPower
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) January 18, 2024
लैंडिंग के दौरान हुआ जबरदस्त ब्लास्ट
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अनुसार, अजित पवार ने बुधवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए उड़ान भरी थी. सुबह लगभग 8:45 बजे, जब विमान बारामती हवाई अड्डे के रनवे के करीब था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में अस्थिर लग रहा था. उतरने के प्रयास में विमान जमीन से टकराया और उसमें भीषण विस्फोट हो गया.
देखते ही देखते पूरा विमान आग की लपटों में घिर गया. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर एक के बाद एक 4-5 धमाके हुए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि कोई भी बचाव के लिए पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. साथ ही राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक होगा.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम अजित पवार के बाद अब 'पार्थ' और 'जय' पर बड़ी जिम्मेदारी, क्या विरासत संभाल पाएगी अगली पीढ़ी?
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















