Responsive Scrollable Menu

"लैंडिंग स्मूथ होती है...समझ आ जाता है कि पायलट एक महिला है..." अजीत पवार के मौत के बाद वायरल हो रहा है ये पोस्ट

महाराष्ट्र की राजनीति से आज सुबह दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई. राज्य के उपमुख्यमंत्री और कद्दावर नेता अजित पवार का बुधवार सुबह एक विमान हादसे में निधन हो गया. यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनका चार्टर्ड विमान बारामती हवाई अड्डे पर लैंड करने की कोशिश में लगा हुआ था. इस हादसे में पवार के साथ विमान में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई है. 

वायरल हो रहा है पुराना एक्स पोस्ट

इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर अजित पवार का साल 2024 का एक पुराना एक्स पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर लोग स्तब्ध हैं. पवार ने एक बार हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा था, “जब हम हेलीकॉप्टर या प्लेन से सफर करते हैं और अगर लैंडिंग स्मूथ होती है, तो हमें समझ आ जाता है कि पायलट एक महिला है. आज जब उनकी जान एक लैंडिंग हादसे में गई और क्रू में एक महिला पायलट भी शामिल थी, तो इस संयोग ने प्रशंसकों और समर्थकों को गहरा दुख पहुंचाया है. 

आखिर कैसे हुआ हादसा? 

विमान का संचालन करने वाली कंपनी VSR एविएशन के वरिष्ठ अधिकारी वी.के. सिंह ने बताया कि विमान पूरी तरह से 'फिट' और तकनीकी रूप से दुरुस्त था. प्राथमिक जांच के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण खराब विजिबिलिटी माना जा रहा है. सिंह के मुताबिक, पायलट ने एक बार लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे न दिखने के कारण 'मिस्ड अप्रोच' (दोबारा कोशिश) का फैसला लिया. दूसरी बार प्रयास करते समय विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. 

विमान में कितने लोग सवार थे? 

इस दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वालों में अजित पवार के अलावा उनके करीबी स्टाफ और क्रू मेंबर्स शामिल थे.  पवार के साथ एक निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO),एक अटेंडेंट और कैप्टन सुमित कपूर (मुख्य पायलट - 16,000 घंटे का अनुभव) और उनका साथ शांभवी पाठक (को-पायलट)  दे रही थी. 

लैंडिंग के दौरान हुआ जबरदस्त ब्लास्ट

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अनुसार, अजित पवार ने बुधवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए उड़ान भरी थी. सुबह लगभग 8:45 बजे, जब विमान बारामती हवाई अड्डे के रनवे के करीब था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में अस्थिर लग रहा था. उतरने के प्रयास में विमान जमीन से टकराया और उसमें भीषण विस्फोट हो गया.

देखते ही देखते पूरा विमान आग की लपटों में घिर गया.  हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर एक के बाद एक 4-5 धमाके हुए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि कोई भी बचाव के लिए पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. साथ ही राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक होगा. 

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम अजित पवार के बाद अब 'पार्थ' और 'जय' पर बड़ी जिम्मेदारी, क्या विरासत संभाल पाएगी अगली पीढ़ी?

Continue reading on the app

अमेरिका के सिएटल में खुला नया भारतीय वाणिज्य दूतावास केंद्र

वॉशिंगटन, 28 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के सिएटल में भारत ने नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्र (आईसीएसी) का ऐलान किया। भारतीय अधिकारियों ने पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए कॉन्सुलर सेवाओं तक पहुंच को बेहतर बनाने के लिए इंडियन कॉन्सुलर एप्लीकेशन सेंटर खोला है।

अमेरिकी सांसद की तरफ से जारी एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया कि 1015 सेकेंड एवेन्यू, सुइट 804, सिएटल, डब्ल्यूए 98104 में यह सेंटर अब सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ एक ही परिसर में स्थित है।

आधिकारियों ने बताया कि इस कदम का मकसद इलाके में भारतीय नागरिकों और दूसरे आवेदकों के लिए सेवाओं तक पहुंच आसान बनाना है। वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन सरकारी और गैर-सरकारी गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में किया गया। इस इवेंट में सिएटल और आसपास के राज्यों से भारतीय अमेरिकी समुदाय के 300 से ज्यादा सदस्य शामिल हुए।

सिएटल सेंटर कई तरह की सेवाओं के लिए एक ही जगह पर काम करेगा। इनमें भारतीय वीजा, पासपोर्ट, ओवरसीज भारत की नागरिकता (ओसीआई), भारतीय नागरिकता का त्याग, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम (जीईपी), और मिसलेनियस और अटेस्टेशन सेवा के लिए आवेदन शामिल हैं।

सिएटल में इंडियन कॉन्सुलेट ने कहा कि फेडरल रिजर्व बिल्डिंग में कॉन्सुलेट के साथ आईसीएसी के नए को-लोकेटेड ऑफिस से ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ने और आवेदकों को आवेदन जमा करने और सवालों के जवाब देने के लिए वन-स्टॉप सुविधा मिलने की उम्मीद है।

वीएफएस ग्लोबल अमेरिका में भारत के लिए वाणिज्य सेवा देता है। वीएफएस ने कहा कि नया सेंटर आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने और सेवा की डिलीवरी को बेहतर बनाने की एक बड़ी कोशिश का हिस्सा है।

बढ़े हुए नेटवर्क के तहत आवेदक पर फोकस करने वाले कई बदलाव किए गए हैं। सेंटर अब शनिवार को खुले रहेंगे। रिटर्न कूरियर सर्विस स्टैंडर्ड सेवा फीस में शामिल है। फोटो, फोटोकॉपी और फॉर्म भरने जैसी सर्विस सेंटर के अंदर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के उपलब्ध हैं।

कंपनी ने कहा कि सिएटल की सुविधाएं नए जमाने के इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हैं, जिसे कस्टमर की सुविधा पर फोकस करते हुए एक सुरक्षित, कुशल आवेदन का अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है।

लॉन्च के मौके पर वीएफएस ग्लोबल में उत्तरी अमेरिका और कैरिबियन के प्रमुख अमित कुमार शर्मा ने कहा, सिएटल और बड़ा पैसिफिक नॉर्थवेस्ट इलाका एक जीवंत और बढ़ते हुए भारतीय समुदाय का घर है। इस आईसीएसी का लॉन्च भारत सरकार के वाणिज्य सेवा को ज्यादा आसान और नागरिक केंद्रित बनाने के विजन को दिखाता है।

पूरे अमेरिका में फिलहाल 17 भारतीय वाणिज्य आवेदन सेंटर ऑपरेशनल हैं। नवंबर 2025 तक पूरे देश में 363,000 से ज्यादा वीजा एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी और अगस्त 2025 से लगभग 10,000 अलग-अलग वाणिज्य आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: केएल राहुल ने किस बात पर किया अपने रिटायरमेंट का जिक्र सुनिए

नई दिल्ली. भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने स्वीकार किया है कि संन्यास लेने का विचार उनके मन में आया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि अभी इसमें ‘कुछ समय बाकी है और जब समय आएगा तो वह इसमें देर नहीं लगाएंगे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ बातचीत में राहुल ने कहा कि संन्यास लेना कोई मुश्किल फैसला नहीं होगा क्योंकि क्रिकेट के अलावा भी जीवन है. भारत की टेस्ट और वनडे टीमों के प्रमुख खिलाड़ी 33 वर्षीय राहुल ने पीटरसन से उनके यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मैंने इसके बारे में सोचा है. मुझे नहीं लगता कि यह (संन्यास लेना) इतना मुश्किल होगा. अगर आप खुद के प्रति ईमानदार हैं तो जब समय आएगा तब इसे टालने का कोई मतलब नहीं होगा. निश्चित तौर पर इसमें अभी कुछ समय लगेगा. Wed, 28 Jan 2026 18:34:51 +0530

  Videos
See all

Ajit Pawar की विमान हादसे में मौत के बाद अब जांच शुरू हो गई है #shortsvideo #ajitpawar #latestnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T13:02:11+00:00

Uttarakhand News: हर की पौड़ी से गंगोत्री गैर हिंदुओं की नो एंट्री! | Haridwar | Har ki Pauri #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T13:01:21+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | BJP को किस वर्ग से कितना % वोट? #bjp #ugcnewrules #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T13:01:21+00:00

Ajit Pawar Plane Crash: Learjet-45 हादसे की पूरी डिटेल #shorts #ajitpawar #ajitpawardeath #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-28T13:10:32+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers