भारत एआई आधारित जलवायु कार्रवाई में बड़ी वैश्विक भूमिका निभाने को तैयार : जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित जलवायु कार्रवाई में बड़ी वैश्विक भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (ईएससीएपी) के एशियाई और प्रशांत प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र (एपीसीटीटी) और भारत सरकार के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव 2.0 में बोलते हुए, जितेंद्र सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक ऐसा गंभीर विषय है जिसे अकेले किसी एक राष्ट्र पर नहीं छोड़ा जा सकता और जब तक देश सीमाओं से परे मिलकर काम नहीं करते, तब तक इसका शमन नहीं किया जा सकता।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यदि जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटना है और चरम मौसम की घटनाओं के विरुद्ध लचीलापन विकसित करना है, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मानवीय निर्णय, संस्थागत सहयोग और वैश्विक साझेदारी के साथ मिलकर तैनात किया जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, अलग-अलग होकर काम करने का दौर अब समाप्त हो गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जलवायु कार्रवाई के लिए विभिन्न वैज्ञानिक विषयों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, और यहाँ तक कि विज्ञान एवं गैर-विज्ञान संस्थानों के बीच सहयोग आवश्यक है। नवाचार अब अलगाव में सफल नहीं हो सकता और इसे उद्योगों, बाजारों तथा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण तंत्र के साथ शुरुआती और निरंतर जुड़ाव की आवश्यकता है।
भारत की उभरती वैश्विक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि देश अब केवल अपनी आंतरिक सीमाओं तक सीमित नहीं है और जलवायु व प्रौद्योगिकी पर अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में विचारों और समाधानों का योगदान देने के लिए भारत से अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि भारत की भौगोलिक विविधता जलवायु प्रभावों के अध्ययन और अनुकूलनीय समाधान विकसित करने में एक अनूठा लाभ प्रदान करती है, जिसे अन्य देशों के साथ साझा किया जा सकता है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
OTT Release This Week: 'धुरंधर' से 'द 50' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड एक जबरदस्त फिल्में-सीरीज
OTT Release This Week: जनवरी का ये आखिरी हफ्ता आते-आते ओटीटी लवर्स के लिए जबरदस्त साबित होने वाला है. थिएटर के बाद अब ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इस हफ्ते बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और कोरियन कंटेंट तक दर्शकों के पास देखने के लिए ढेर सारे ऑप्शन होंगे. क्राइम थ्रिलर, स्पाई एक्शन, रियलिटी शो और रोमांटिक ड्रामा हर तरह का मसाला मौजूद है. अगर आप घर बैठे नया कंटेंट ढूंढ रहे हैं तो ये हफ्ता आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने रिवील किया अपने बेटे 'काजू' का नाम, बेहद खास है मीनिंग
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation























