Bigg Boss 19 के विनर गौरव खन्ना की शादीशुदा जिंदगी में हलचल, पत्नी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
Gaurav Khanna Wife Cryptic Post: अनुपमा फेम गौरव खन्ना जब से बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के विनर बने हैं, तब से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, एक्टर की पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) भी लाइमलाइट में आ गई है. इस बीच अब आकांक्षा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिस वजह से गौरव की शादीशुदा जिंदगी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. चलिए जानते हैं, आकांक्षा चमोला ने क्रिप्टिक पोस्ट में क्या लिखा है.
क्या ठीक नहीं चल रही गौरव की शादी?
हाल ही में आकांक्षा चमोला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. जिसे देखने के बाद गौरव के फैंस हैरान है और लोगों को लग रहा है की एक्टर की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. दरअसल, आकांक्षा ने पोस्ट में दिल टूटने के बारे में बात करते हुए लिखा- 'जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हों. वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है.' वहीं, अपने पोस्ट के कैप्शन में आकांक्षा ने लिखा, 'जब हमें लगा कि हम तैयार हैं, तो हम नहीं थे.'
पोस्ट पर लोग कर रहे कमेंट
वहीं, अब आकांक्षा चमोला का पोस्ट देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अरे क्या लिख रही हो आप?' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अब ये क्या ड्रामा हो रहा है यार?' वहीं, एक ने तो ये तक लिख दिया कि अब दोनों के अलग होने की शुरुआत हो गई है. वहीं, कई लोग ये कह रहे हैं कि आकांक्षा का ये पोस्ट उनके नए प्रोजेक्ट की हिंट दे रहा है. अब सच क्या है ये तो आकांक्षा या गौरव ही बता सकते हैं. इसके अलावा बता दें कि हाल ही में गौरव ने अपनी पत्नी का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जिसमें कई सेलेब्स भी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- अरिजीत सिंह के बेटे की हीरोइन होंगी नवाजुद्दीन की बेटी, सिंगिंग के बाद अब फिल्म डायरेक्ट करेंगे सिंगर
पूर्व भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बयान, जानिए T20 World Cup 2026 से ठीक पहले क्या कहा?
T20 world cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में सिर्फ 10 दिनों का समय बचा हुआ है. इस बार 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं.
रोहित शर्मा ने सूर्या को लेकर की बात
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. अब हिटमैन ने ठीक टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या की कप्तानी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए सूर्या को एक बेहतरीन लीडर बताया है.
This time, belief is stronger than the record books. ????@ImRo45’s message is clear - this team knows what it takes.
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 26, 2026
Defending champions are ready to repeat the history & defeat the history, rewriting what’s never been done before. ????
One nation. One team. One mission. ????
ICC… pic.twitter.com/31V97oc84O
आपको बता दे कि, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट साथ में खेला है. इसके साथ ही सूर्या और वो मुंबई इंडियंस के लिए भी आईपीएल में साथ खेलते हैं. रोहित सूर्या की खूबियों से बखूबी वाकिफ हैं. ऐसे में उन्होंने सूर्या को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रोहित ने सूर्या को लेकर दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने कहा कि, 'सूर्यकुमार यादव बहुत शांत लीडर हैं. हमने यह मैदान पर देखा है. वो खेल को बहुत अच्छी तरह जानते हैं और खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं'. सूर्या को पहली बार नवंबर 2023 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था.
Rohit Sharma said "Surya is a very calm leader. We have seen this on the field. He knows the game pretty well & understand the game very well." [Star Sports] pic.twitter.com/90iSrrfjJU
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 28, 2026
बतौर कप्तान सूर्या का रिकॉर्ड
बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का कार्यकाल काफी शानदार रहा है. सूर्या की कप्तानी में भारत ने अब तक सिर्फ 41 मैच खेले हैं. उन्हें 31 मैचों में जीत मिली है. इस दौरान 2 मैच टाई हुए हैं. भारत को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने सूर्या की कप्तानी में एक मैच सुपर ओवर में भी जीता है. सूर्या भारत के लिए बतौर बल्लेबाज 102 टी20 मैचों की 96 पारियों में 4 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 2,959 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें : ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव का टी20 रैंकिंग में धमाल, अभिषेक शर्मा का जलवा भी बरकरार
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















