Responsive Scrollable Menu

भारत-इटली संबंध तेजी से विस्तार के रास्ते पर: इटली के राष्ट्रपति मातारेला

रोम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मातारेला ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भारत के गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत और इटली के द्विपक्षीय संबंध तेज़ी से विस्तार के मार्ग पर हैं और आने वाले समय में ये और भी गहरे होंगे।

राष्ट्रपति मातारेला ने कहा कि भारत और इटली लोकतंत्र और कानून के शासन के सम्मान जैसे मूलभूत मूल्यों को साझा करते हैं। साथ ही, दोनों देशों के कई हित एक-दूसरे से मेल खाते हैं, जिनमें नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा, इंडो-मेडिटरेनियन क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता, तथा वैश्विक चुनौतियों का प्रभावी प्रबंधन शामिल है।

राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे पत्र में मातारेला ने कहा, “गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं आपको भारत गणराज्य के समृद्ध भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत और इटली के बीच संबंध तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं और आपसी हित में आगे और भी मजबूत होंगे।”

उन्होंने कहा कि संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से द्विपक्षीय साझेदारी को नई ऊर्जा मिल रही है। मातारेला ने कहा, “हमारे देशों के आर्थिक संस्थानों के बीच संयुक्त परियोजनाएं, वैज्ञानिक सहयोग और नागरिक समाजों के बीच बढ़ते संवाद के माध्यम से सहयोग के नए अवसर लगातार सामने आ रहे हैं।”

इटली के राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि भारत-इटली के बीच तालमेल द्विपक्षीय एजेंडे के हर क्षेत्र में और साथ ही भारत-यूरोपीय संघ संबंधों के ढांचे के भीतर भी और मजबूत होगा।

उन्होंने कहा, “दिल्ली और रोम लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे मूलभूत मूल्यों को साझा करते हैं। इसके अलावा, दोनों देश नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा, इंडो-मेडिटरेनियन क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता, तथा प्रमुख वैश्विक चुनौतियों के बहुपक्षीय समाधान जैसे साझा हितों को आगे बढ़ा रहे हैं।”

मातारेला ने कहा कि उच्चस्तरीय राजनीतिक और संस्थागत दौरों से मिलने वाली गति के बल पर दोनों देशों के बीच सहयोग को हर क्षेत्र में और सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत–यूरोपीय संघ संबंधों को भी नए आर्थिक और व्यापार समझौतों से बड़ा लाभ मिलेगा।

उन्होंने पत्र के अंत में कहा, “इन उम्मीदों और मित्रता की भावना के साथ, मैं इतालवी गणराज्य की ओर से आपको और भारत के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं।”

गौरतलब है कि पिछले महीने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो ताजानी ने नई दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत–इटली संबंधों को “लगातार मजबूत होते रिश्ते” बताया था।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की भारत यात्रा के दौरान भारत और इटली ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया था। इसके बाद 2025–2029 की संयुक्त कार्य योजना के जरिए एक दीर्घकालिक और महत्वाकांक्षी एजेंडे को अमल में लाया जा रहा है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

UP News: यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र बनेगा औद्योगिक पावरहाउस, हजारों करोड़ का निवेश और रोजगार के नए मौके

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को तेज रफ्तार दे रही है. इसी दिशा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र को उद्योगों का नया केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है. वर्ष 2025-26 में यीडा ने 65 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों को जमीन आवंटित की है. इससे सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थ सेक्टर में बड़ा निवेश आएगा और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

सौंपे गए भूमि आवंटन पत्र सौंपी

बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद औद्योगिक इकाइयों और एक मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपे. इसे प्रदेश की उद्योग-हितैषी नीतियों और तेज फैसलों का साफ उदाहरण माना जा रहा है.

कितना है निवेश

यीडा की औद्योगिक योजनाओं के तहत 28 इकाइयों को करीब 2.32 लाख वर्गमीटर जमीन दी गई है. इनसे लगभग 1,332 करोड़ रुपये का निवेश और करीब 8,783 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. वहीं, ई-ऑक्शन के जरिए 37 इकाइयों को लगभग एक लाख वर्गमीटर जमीन मिली है, जिससे 500 करोड़ रुपये का निवेश और 4,800 से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे.

18 हजार युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान

इसके अलावा इनवेस्ट यूपी और शासन के लेटर ऑफ कंफर्ट के आधार पर 9 बड़ी औद्योगिक इकाइयों को 18.77 लाख वर्गमीटर जमीन दी गई है. इन परियोजनाओं से करीब 21,128 करोड़ रुपये का निवेश और 18,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान है.

सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को खास मजबूती

सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को खास मजबूती मिली है. इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड, एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड और अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को बड़े पैमाने पर भूमि आवंटन किया गया है. इन परियोजनाओं में 10,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश प्रस्तावित है. इससे उत्तर प्रदेश की पहचान एक उभरते टेक्नोलॉजी हब के रूप में और मजबूत होगी.

स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी फोकस

औद्योगिक विकास के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सेक्टर-17ए में बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को मेडिकल कॉलेज के लिए 20.50 एकड़ जमीन दी गई है. इससे चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.

सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हों और स्थानीय युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले. विशेषज्ञों का मानना है कि यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की आर्थिक तरक्की का बड़ा आधार बनेगा.

यह भी पढ़ें: UP News: राज्य के इस शहर में बनेगा एलीवेटेड रोड, आसान होगा सफर, जाम से मिलेगी राहत

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के बाद टीम इंडिया की मस्ती देखिए

नई दिल्ली. भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 आंध्र प्रदेश के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार, 28 जनवरी को खेला जाएगा. भारत शुरूआती 3 मैचों को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है, हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से अगले दोनों मैच भी महत्वपूर्ण हैं. दरअसल टीम अपने विकल्पों और तैयारियों को परख सकती है. हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है, जिन्होंने पहले तीनों मैचों में गेंदबाजी की है. हालांकि जसप्रीत बुमराह खेल सकते हैं, श्रेयस अय्यर को भी इस मुकाबले में खिलाया जा सकता है. श्रेयस अय्यर टी20 सीरीज में तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं. हालांकि अय्यर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में होने वाले चौथे टी20 में प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. रवि बिश्नोई भी खेल सकते हैं, जिन्हें मैनेजमेंट एक बार फिर परखना चाहेगा. तीसरे टी20 में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे. हालांकि बिश्नोई टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के विकल्पों में से एक हैं. Tue, 27 Jan 2026 19:00:12 +0530

  Videos
See all

Ayodhya News : इस्तीफा देने के बाद शंकराचार्य पर क्या बोले GST डिप्टी कमिश्नर? | N18V | CM Yogi | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T14:15:02+00:00

राहुल गांधी पर सुधांशु त्रिवेदी क्या बोले?| Mamata Banerjee | Akhilesh | Congress | Aar Paar | Amish #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T14:09:31+00:00

पिटबुल का भावुक वीडियो, मालिक के साथ अंतिम समय तक रहा | #himachalpradesh #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T14:10:50+00:00

टूट-टूट कर गिरने लगे घर [Over 1,000 evacuated after landslide in Sicily] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-27T14:11:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers