Tesla Model Y: बिक्री घटी तो टेस्ला ने मॉडल Y के घटाए दाम, अब 2 लाख रुपये हुई सस्ती
Tesla Model Y: टेस्ला ने मॉडल वाई की कीमत में ₹2 लाख की भारी कटौती की घोषणा की है, जिससे यह मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रीमियम ईवी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बन गई है. कीमत में हुई कटौती से मॉडल वाई का मूल्य काफी बेहतर हो गया है, खासकर इस सेगमेंट में मौजूद प्रतिद्वंद्वी इलेक्ट्रिक एसयूवी के मुकाबले.
इस वीडियो में, हम आपको विस्तार से बताते हैं कि टेस्ला मॉडल वाई कितनी सस्ती हो गई है, इस कीमत में कटौती का संभावित खरीदारों के लिए क्या मतलब है, और यह कदम प्रीमियम ईवी बाजार में हलचल क्यों मचा सकता है. अगर आप टेस्ला की कीमतों पर नज़र रख रहे हैं या ईवी बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह अपडेट देखना आपके लिए फायदेमंद होगा.
यह भी पढ़ें: 77 लाख में भारत में लॉन्च हुई Ducati Panigale Tricolore, जानें क्या है खासियत
विनिर्माण संबंधी खामियों के कारण सन फार्मा और सिप्ला ने अमेरिका से वापस मंगाईं अपनी दवाएं
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय दवा कंपनियों सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज और सिप्ला ने विनिर्माण से जुड़ी समस्याओं के कारण अमेरिका के बाजार से अपनी कुछ दवाएं वापस मंगाई हैं। यह जानकारी अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है।
एन्फोर्समेंट रिपोर्ट में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने बताया कि मुंबई मुख्यालय वाली सन फार्मा की अमेरिका स्थित यूनिट एक जेनरिक दवा की हजारों बोतलें वापस मंगा रही है। यह दवा डैंड्रफ (रूसी) और त्वचा की सूजन व खुजली जैसी समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल होती है।
न्यू जर्सी के प्रिंसटन में स्थित सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज इंक ने फ्लुओसिनोलोन एसीटोनाइड टॉपिकल सॉल्यूशन की 24,624 बोतलें वापस मंगाईं हैं। जांच में पाया गया कि यह दवा अशुद्धता और गुणवत्ता के तय मानकों पर खरी नहीं उतर रही थी।
कंपनी ने 30 दिसंबर 2025 को अमेरिका में देशभर में क्लास III रिकॉल शुरू किया। यूएसएफडीए के अनुसार, क्लास III रिकॉल उन मामलों में किया जाता है, जहां दवा के इस्तेमाल से स्वास्थ्य को नुकसान होने की संभावना बहुत कम होती है।
यूएसएफडीए ने यह भी बताया कि सन फार्मा ने क्लिंडामाइसिन फॉस्फेट यूएसपी नाम की दवा के कुछ बैच भी वापस मंगाए हैं। यह दवा मुंहासों के इलाज में इस्तेमाल होती है।
इस दवा को 26 नवंबर 2025 को वापस मंगाया गया था, क्योंकि जांच में अशुद्धता का स्तर और दवा की मात्रा तय सीमा से बाहर पाई गई थी। इसे भी क्लास III रिकॉल में रखा गया है।
वहीं दूसरी ओर, यूएसएफडीए ने बताया कि सिप्ला की अमेरिका स्थित यूनिट ने भी 15,000 से ज्यादा इंजेक्शन सिरिंज अमेरिकी बाजार से वापस मंगाई हैं।
सिप्ला यूएसए इंक का मुख्यालय न्यू जर्सी के वॉरेन में है। इसने लैनरियोटाइड इंजेक्शन की 15,221 पहले से भरी हुई सिरिंज वापस मंगाई हैं। इन सिरिंज में कण पाए गए हैं।
सिप्ला ने यह रिकॉल 2 जनवरी 2026 को क्लास II रिकॉल के तहत शुरू किया। यूएसएफडीए के अनुसार, क्लास II रिकॉल तब किया जाता है, जब दवा के इस्तेमाल से अस्थायी या ठीक हो सकने वाले स्वास्थ्य प्रभाव हो सकते हैं, हालांकि गंभीर नुकसान की संभावना कम रहती है।
अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा दवा बाजार है। इसलिए वहां काम करने वाली दवा कंपनियों के लिए नियमों का पालन और दवाओं की गुणवत्ता बनाए रखना बेहद जरूरी माना जाता है।
--आईएएनएस
डीबीपी/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation















.jpg)




