विनिर्माण संबंधी खामियों के कारण सन फार्मा और सिप्ला ने अमेरिका से वापस मंगाईं अपनी दवाएं
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय दवा कंपनियों सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज और सिप्ला ने विनिर्माण से जुड़ी समस्याओं के कारण अमेरिका के बाजार से अपनी कुछ दवाएं वापस मंगाई हैं। यह जानकारी अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है।
एन्फोर्समेंट रिपोर्ट में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने बताया कि मुंबई मुख्यालय वाली सन फार्मा की अमेरिका स्थित यूनिट एक जेनरिक दवा की हजारों बोतलें वापस मंगा रही है। यह दवा डैंड्रफ (रूसी) और त्वचा की सूजन व खुजली जैसी समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल होती है।
न्यू जर्सी के प्रिंसटन में स्थित सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज इंक ने फ्लुओसिनोलोन एसीटोनाइड टॉपिकल सॉल्यूशन की 24,624 बोतलें वापस मंगाईं हैं। जांच में पाया गया कि यह दवा अशुद्धता और गुणवत्ता के तय मानकों पर खरी नहीं उतर रही थी।
कंपनी ने 30 दिसंबर 2025 को अमेरिका में देशभर में क्लास III रिकॉल शुरू किया। यूएसएफडीए के अनुसार, क्लास III रिकॉल उन मामलों में किया जाता है, जहां दवा के इस्तेमाल से स्वास्थ्य को नुकसान होने की संभावना बहुत कम होती है।
यूएसएफडीए ने यह भी बताया कि सन फार्मा ने क्लिंडामाइसिन फॉस्फेट यूएसपी नाम की दवा के कुछ बैच भी वापस मंगाए हैं। यह दवा मुंहासों के इलाज में इस्तेमाल होती है।
इस दवा को 26 नवंबर 2025 को वापस मंगाया गया था, क्योंकि जांच में अशुद्धता का स्तर और दवा की मात्रा तय सीमा से बाहर पाई गई थी। इसे भी क्लास III रिकॉल में रखा गया है।
वहीं दूसरी ओर, यूएसएफडीए ने बताया कि सिप्ला की अमेरिका स्थित यूनिट ने भी 15,000 से ज्यादा इंजेक्शन सिरिंज अमेरिकी बाजार से वापस मंगाई हैं।
सिप्ला यूएसए इंक का मुख्यालय न्यू जर्सी के वॉरेन में है। इसने लैनरियोटाइड इंजेक्शन की 15,221 पहले से भरी हुई सिरिंज वापस मंगाई हैं। इन सिरिंज में कण पाए गए हैं।
सिप्ला ने यह रिकॉल 2 जनवरी 2026 को क्लास II रिकॉल के तहत शुरू किया। यूएसएफडीए के अनुसार, क्लास II रिकॉल तब किया जाता है, जब दवा के इस्तेमाल से अस्थायी या ठीक हो सकने वाले स्वास्थ्य प्रभाव हो सकते हैं, हालांकि गंभीर नुकसान की संभावना कम रहती है।
अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा दवा बाजार है। इसलिए वहां काम करने वाली दवा कंपनियों के लिए नियमों का पालन और दवाओं की गुणवत्ता बनाए रखना बेहद जरूरी माना जाता है।
--आईएएनएस
डीबीपी/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
'मेन कोर्स तो इस दिन से होगा शुरू...', IND vs NZ T20 सीरीज को लेकर सुनील गावस्कर का मजेदार बयान
Sunil Gavaskar: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुरुआती 3 मैचों में शानदार जीत दर्ज किया. अब भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भारत के लिए वॉर्म-अप के तौर पर है.
टीम इंडिया का असली गेम 7 फरवरी से होगा शुरु
सुनील गावस्कर ने जियो हॉटस्टार शो पर बात करते हुए कहा कि यह सीरीज भारतीय टीम के लिए ऐपेटाइजर की तरह है. 7 फरवरी से मेन कोर्स की शुरुआत होगी. सीरीज जीतने के बाद सारा फोकस टी20 वर्ल्ड कप खिताब डिफेंड करने पर है. भारतीय प्लेयर्स पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं. खिलाड़ी किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं. यह इस टीम का फोकस दिखाता है.
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि टीम इंडिया की गहराई और आत्मविश्वास इस बात से साफ दिखता है कि वो निचले क्रम के बल्लेबाजों के योगदान के बिना भी आसानी से मैच जीत रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों को खुद पर पूरा भरोसा है. भारतीय दिग्गज ने आगे कहा कि मौजूदा बल्लेबाजी का माइंटसेट टी20 क्रिकेट के लिए बिल्कुल सही है. टी20 में कोई बल्लेबाज सोचता है कि उसके पास 5 और 7 ओवर है, तो वह लगभग हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश कर सकता है. हालांकि यह हर गेंद पर बाउंड्री लगाने की सोच नहीं नहीं होना चाहिए, लेकिन हर गेंद पर रन बनाने का मकसद होना चाहिए.
अभिषेक शर्मा तोड़ सकते हैं युवराज सिंह का रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल है. सिर्फ 2 ओवर में 50 रन बनाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अभिषेक शर्मा ने पिछले कई मैचों में जो कमाल किया, वो इस काम को करने के लिए सझम हैं.
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के बैट क्यों चेक कर रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी? जानें पूरा मामला
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















