Rajasthan के कोटपूतली-बहरोड़ में युवक-युवती के शव मिले
राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के एक होटल में युवती-युवती के शव मिलने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
पुलिस के अनुसार यह घटना बहरोड़ थाने के कांकर दोपा गांव के पास स्थित गणगौर मिडवे होटल में हुई। मृतकों की पहचान इंद्र मीणा (20) और मंजू धानका (19) के रूप में हुई है। ये दोनों नारायणपुर इलाके के अजबपुरा गांव के रहने वाले थे।
बहरोड़ के पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल के कमरे में युवक-युवती के शव फंदे पर लटके मिले हैं। उन्होंने कहा, पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया और कमरे से नमूने लिए गए।
पुलिस के अनुसार इन दोनों ने 22 जनवरी को होटल में कमरा लिया था। शनिवार सुबह इंद्र का एक दोस्त उनसे मिलने आया। बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अंदर देखा और दोनों को लटका हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में शाम को संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया।
Chhattisgarh: बीजापुर जिले में बड़ी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदेपारा–नीलमड़गु गांव के करीब सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को मद्देड़ थाना क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
सुरक्षाबलों का दल जब बंदेपारा–नीलमड़गु के जंगल में था तब वहां से बीयर बॉटल में लगाये गए 16 प्रेशर बम बरामद किए गए। बरामद किए गए सभी बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के जवानों के इस दौरान नीलमड़गु से बंदेपारा के मध्य जंगल में अलग-अलग स्थानों पर माओवादियों द्वारा जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर छिपाकर रखे गये भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया।
विस्फोटक और सामानों को स्टील के कंटेनर और प्लास्टिक की बाल्टी में रखा गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जंगल से जिलेटीन की 784 छड़ें, तीन बंडल कार्डेक्स वायर, 350 मीटर काली वर्दी का कपड़ा, एक किलोग्राम गन पावडर, चार वॉकी-टॉकी चार्जर और अन्य सामान बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है तथा माओवादी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















.jpg)





