Nodia Engineer Death Case: युवराज की मौत मामले में सामने आए दो नए वीडियो, रेस्क्यू टीम पर उठे सवाल
Nodia Engineer Death Case: नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में अब जांच को नई दिशा मिलती दिखाई दे रही है. घटना स्थल से जुड़े दो नए वीडियो सामने आए हैं, जो इस केस में कई अहम सवाल खड़े कर रहे हैं. ये वीडियो उस वक्त के बताए जा रहे हैं, जब युवराज मेहता की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी और वह बोलने की स्थिति में नहीं थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो ने पूरे मामले को फिर से चर्चा के केंद्र में ला दिया है.
11:45 बजे से मौके पर था- वीडियो बनाने वाले का दावा
वीडियो बनाने वाला व्यक्ति खुद को रात करीब 11:45 बजे से घटनास्थल पर मौजूद बता रहा है. वीडियो में वह यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इसी समय कार के पानी में गिरने की सूचना मिली थी. इस बयान से हादसे के समय और रेस्क्यू की शुरुआत के बीच के अंतर को लेकर नए सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का मानना है कि अगर शुरुआती क्षणों में तेजी से कार्रवाई होती, तो शायद हालात कुछ और हो सकते थे.
नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले में नए वीडियो आए सामने#Noida #EngineerDeath #BreakingVideo #InvestigationUpdate #Sector150 | @LaxmiUpadhyay13 pic.twitter.com/e3ScmwJFmd
— News Nation (@NewsNationTV) January 24, 2026
रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रक्रिया पर उठे सवाल
वायरल वीडियो में मौके की स्थिति को विस्तार से दिखाया गया है. वीडियो में फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और अन्य बचाव संसाधनों की मौजूदगी नजर आती है, लेकिन वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता दिखाई दे रहा है. उसके अनुसार, राहत कार्य में समन्वय की कमी थी और समय पर प्रभावी कदम नहीं उठाए गए. यही वजह है कि अब रेस्क्यू की टाइमिंग और रणनीति को लेकर बहस तेज हो गई है.
नई तस्वीरों से मिली घटनास्थल की झलक
वीडियो के साथ-साथ रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ली गई कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पानी से भरे गड्ढे, क्षतिग्रस्त दीवार और मौके पर मौजूद बचाव दल की स्थिति को देखा जा सकता है. ये दृश्य हादसे की भयावहता को साफ तौर पर बयां करते हैं. जांच एजेंसियां अब इन तस्वीरों और वीडियो को सबूत के तौर पर खंगाल रही हैं.
SIT जांच अंतिम चरण में
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित विशेष जांच टीम (SIT) की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, SIT अपनी रिपोर्ट देर शाम तक सौंप सकती है. शुक्रवार को SIT की टीम प्राधिकरण कार्यालय में करीब 9:30 बजे तक मौजूद रही, जहां दोपहर 2 बजे से रात तक लगातार अधिकारियों और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए गए.
हादसे की रात क्या हुआ था
यह दर्दनाक हादसा 16-17 जनवरी 2026 की रात हुआ, जब घने कोहरे के कारण युवराज मेहता की कार दीवार तोड़ते हुए पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. आरोप है कि निर्माण स्थल पर भारी लापरवाही बरती गई थी और प्लॉट में खतरनाक स्तर तक पानी भरा हुआ था. इसी वजह से कार डूब गई और युवराज की जान चली गई.
जांच के घेरे में बिल्डर और सिस्टम
इस मामले में नॉलेज पार्क थाने में केस दर्ज किया गया है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अब हर पहलू से जांच जारी है चाहे वह बिल्डर की लापरवाही हो, प्रशासन की भूमिका हो या रेस्क्यू ऑपरेशन की देरी. सामने आए नए वीडियो इस केस में सच्चाई तक पहुंचने की राह को और साफ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Noida Engineer Death: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में आज SIT सौंपेगी अंतिम रिपोर्ट, जांच के घेरे में आए कई सरकारी विभाग
Rani Mukerji की शादी पर Karan Johar का मजेदार खुलासा, देखें वीडियो
Rani Mukerji Karan Johar: रानी मुखर्जी, फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर चुकी हैं. साल 1996 में बतौर एक्ट्रेस शुरू हुआ उनका सफर आज कई आइकोनिक फिल्मों और दमदार पर्फॉर्मन्सेस तक पहुंच चुका है. इस दौरान रानी ने हर तरह के किरदार निभाकर खुद को साबित किया. पिछले साल उन्हें अपने करियर का पहला एक्टिंग नेशनल अवार्ड भी मिला, जो उनके लिए एक बेहद इमोशनल और प्राउड मूमेंट था.
रानी की सीक्रेट वेडिंग
वहीं हाल ही में रानी ने अपने खास दोस्त करण जौहर के साथ एक चैट शो किया, जहां उन्होंने अपनी लाइफ और करियर जर्नी पर खुलकर बातचीत की. इसी इवेंट में करण जौहर ने रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे भी किए. उन्होंने रानी से उनके पति के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब रानी ने बड़ी खूबसूरती से दिया. साथ ही करण ने ये भी बताया कि वो आदित्य चोपड़ा से क्यों घबराते हैं और आखिर क्यों आदित्य उनके घर आना पसंद नहीं करते. इसके अलावा करण जौहर ने रानी और आदित्य चोपड़ा की सीक्रेट वेडिंग पर भी बात की.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















