Rani Mukerji की शादी पर Karan Johar का मजेदार खुलासा, देखें वीडियो
Rani Mukerji Karan Johar: रानी मुखर्जी, फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर चुकी हैं. साल 1996 में बतौर एक्ट्रेस शुरू हुआ उनका सफर आज कई आइकोनिक फिल्मों और दमदार पर्फॉर्मन्सेस तक पहुंच चुका है. इस दौरान रानी ने हर तरह के किरदार निभाकर खुद को साबित किया. पिछले साल उन्हें अपने करियर का पहला एक्टिंग नेशनल अवार्ड भी मिला, जो उनके लिए एक बेहद इमोशनल और प्राउड मूमेंट था.
रानी की सीक्रेट वेडिंग
वहीं हाल ही में रानी ने अपने खास दोस्त करण जौहर के साथ एक चैट शो किया, जहां उन्होंने अपनी लाइफ और करियर जर्नी पर खुलकर बातचीत की. इसी इवेंट में करण जौहर ने रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे भी किए. उन्होंने रानी से उनके पति के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब रानी ने बड़ी खूबसूरती से दिया. साथ ही करण ने ये भी बताया कि वो आदित्य चोपड़ा से क्यों घबराते हैं और आखिर क्यों आदित्य उनके घर आना पसंद नहीं करते. इसके अलावा करण जौहर ने रानी और आदित्य चोपड़ा की सीक्रेट वेडिंग पर भी बात की.
IND U19 vs NZ U19: भारत ने टॉस जीतकर लिया फील्डिंग करने का फैसला, न्यूजीलैंड करेगा पहले बल्लेबाजी
IND U19 vs NZ U19: भारत अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 के बीच आज जिम्बाब्वे के बुलावायो में लीग स्टेज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम जोन्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इस मैच में खराब आउटफील्ड के चलते टॉस देरी से हुआ है. टॉस लगभग 30 से 40 मिनट देर से हुआ है.
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारत - अरॉन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कैप्टन), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), वेदांत त्रिवेदी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलन ए. पटेल, हेनिल पटेल।
न्यूजीलैंड - आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कैप्टन), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेट कीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.
खराब आउटफील्ड के चलते टॉस में हुई देरी
इस समय अंपायर दोनों कप्तानों से बात कर रहे हैं. उन्हें स्थिति समझा रहे हैं. हालांकि, दोनों टीमें वार्म-अप कर रही हैं. बॉडी लैंग्वेज से पता चलता है कि मैदान की कुछ जगहों पर चिंता की बात है. सुपरसॉपर आउटफील्ड का चक्कर लगा रहा है. अंपायर ने इंस्पेक्शन किया, जिसमें कई जगहों को बुरी तरह से प्रभावित पाया गया. मैदान पर एक जगह ऐसी है जो गीली लग रही है.
???????????????????????????? ???????????????????????????????????????????????? ????️
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 24, 2026
A wet outfield has delayed the toss for the Group B #INDvNZ game!#ICCMensU19WC | #INDvNZ ???? LIVE NOW ➡️ https://t.co/MMBECuB5IG pic.twitter.com/9HIWzaI32V
वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी सभी की निगाहें
इस इस मैच में भारतीय फैंस की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली हैं. वैभव के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. वो सरफराज खान को पीछे छोड़कर भारत के लिए यूथ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले छठे बललेबाज बनना चाहेंगे. ऐसा करने से वो सिर्फ 33 रन दूर हैं.
ये भी पढ़ें : U-19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी रचेंगे इतिहास, जानिए किस बल्लेबाज को पीछे छोड़कर बनाएंगे नया रिकॉर्ड
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















