पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में अपनी टीम की भागीदारी को लेकर सरकार से राय मांगी है। दरअसल, आईसीसी ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार करने पर बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया है। इसके बाद पीसीबी बांग्लादेश के साथ एकजुटता दिखाते हुए यह कदम उठा रहा है। केकेआर द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में अपनी टीम न भेजने का फैसला किया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं को अपने इस फैसले का मुख्य कारण बताया और आईसीसी से विश्व कप का आयोजन स्थल भारत के बजाय श्रीलंका में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को खारिज कर दिया। वहीं, नकवी ने कहा कि देखिए हमने ये स्टैंड लिया है कि बांग्लादेश के साथ ज़ायरत हो रही है, बांग्लादेश को हर शर्त में उनको विश्व कप में खिलाना चाहिए, वो एक बड़ा स्टेक होल्डर हैं और उनके साथ ये नहीं होनी चाहिए।
जब नक़वी से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान बांग्लादेश की तरह टी20 विश्व कप का बहिष्कार करेगा, तो पीसीबी प्रमुख ने कहा कि वे इस मामले में पाकिस्तान सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे। क्रिकइन्फो के अनुसार, नक़वी ने कहा कि विश्व कप में भाग लेने के संबंध में हमारा रुख वही होगा जो पाकिस्तान सरकार मुझे निर्देश देगी। प्रधानमंत्री इस समय पाकिस्तान में नहीं हैं। उनके लौटने पर मैं आपको अपना अंतिम निर्णय बता पाऊंगा। यह सरकार का निर्णय है। हम उनका पालन करते हैं, आईसीसी का नहीं।
जब नक़वी से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के पास टी20 विश्व कप में न खेलने की स्थिति में कोई वैकल्पिक योजना (प्लान बी) है, तो उन्होंने कहा कि उनके पास बैकअप प्लान मौजूद हैं। नक़वी ने कहा, “पहले फैसला होने दीजिए; हमारे पास प्लान ए, बी, सी, डी सब कुछ है।” पाकिस्तान भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाता है, जिसके तहत उसके मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाते हैं। टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी यही मॉडल लागू है, क्योंकि उसके सभी मैच कोलंबो में होने हैं।
Continue reading on the app
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने देशभर में देशभक्ति की लहर जगाई है. लोग ट्रैक्टर और जीप में सवार होकर थियेटर पहुंच रहे हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी भी अहम रोल में हैं.
Continue reading on the app