बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान नहीं गा सकेंगी 'बीड़ी जलई ले':चंडीगढ़ के प्रोफेसर की शिकायत पर चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट का नोटिस; कल गोवा में कार्यक्रम
फेमस बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान को चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. पंडित राव धरेन्नावर की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस दक्षिण गोवा जिला बाल संरक्षण इकाई ने जारी किया है। इसमें सिंगर को बीड़ी जलई ले और शराबी या ऐसे ही सॉन्ग गाने ना देने के कहा गया है। बता दें कि सिंगर का कल या यानि 25 जनवरी को गोवा के 1919 स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम में ‘द अल्टीमेट सुनिधि लाइव' कॉन्सर्ट है। इसे लेकर प्रोफेसर डॉ. धरेन्नावर ने शिकायत की थी, जिसमें आयोजकों को प्रिवेंटिव एडवाइजरी जारी कर बच्चों की मौजूदगी में तंबाकू और शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न बजाने और न गाने देने की एडवाइजरी करने की मांग की थी। इसी शिकायत के बाद गोवा चाइल्ड कमीशन ने सिंगर सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर सख्त रुख अपनाया है। दक्षिण गोवा जिला बाल संरक्षण इकाई ने आयोजकों को प्रिवेंटिव एडवाइजरी जारी कर बीडी जलई ले जैसे सॉन्ग को न गाने और न बजाने के लिए कहा गया है। पहले जानिए कौन है प्रोफेसर राव, क्यों उन्होंने यह शिकायत की... कन्नड़ भाषी, समाजशास्त्र पढ़ाते हैं, पंजाबी का करते प्रचार पंडित राव धरेनवार चंडीगढ़ में समाजशास्त्र पढ़ाते हैं। इस कन्नड़ भाषी प्रोफेसर को यहां पंजाबी भाषा से प्यार हो गया। वह लोगों को पंजाबी भाषा के प्रति और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहें हैं। अपने सर पर एक बोर्ड रख कर वह बाज़ार, सड़क और गलियों में घूमते हैं और उस पर लिखा रहता हैं कि 'पंजाबी भाषा का प्रयोग करें'। वह सबसे कहते हैं कि पंजाबी भाषा को प्रोत्साहन दो और अपने दुकान के साईनबोर्ड पंजाबी में लगाओ। वल्गर, हिंसक, शराबी गानों के खिलाफ भी चला रहे अभियान इसके अलावा डॉ. पंडित राव धरेन्नावर पंजाब, हरियाणा या चंडीगढ़ क्षेत्र में वल्गर, हिंसक, शराबी गानों के खिलाफ भी अभियान से जुड़े हुए है। वे ऐसे मामलों में पुलिस, प्रशासन और कोर्ट तक ले जाते है और ऐसे गानों और कंटेंट पर रोक लगवाते हैं, जिनकी वजह से बच्चों और युवाओं पर बुरा असर पड़ता हो। गोवा कंसर्ट की शिकायत भी उन्होंने इसी उद्देश्य के साथ की। बाकायदा हाथ में पोस्टर लिया हुआ था, जिस पर लिखा था- हथियार, अश्लील और शराबी गानों के गीतकारों, गायकों और रिकॉर्डिंग कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएं। गोवा बाल संरक्षण इकाई की ओर से जारी नोटिस की 2 अहम बातें...
'बॉर्डर 2' के मुरीद हुए नील नितिन मुकेश, सनी देओल की तारीफ में पढ़े कसीदे, फिल्म के लिए पूरी टीम को दी बधाई
बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' की धमाकेदार एंट्री ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया है और अब बॉलीवुड सितारे भी सनी पाजी के मुरीद होते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर नील नितिन मुकेश ने फिल्म देखने के बाद पूरी टीम की जमकर सराहना की है. नील ने सनी देओल की शानदार परफॉर्मेंस और फिल्म के जज्बे की तारीफ करते हुए इसे एक यादगार सिनेमा बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरी स्टारकास्ट को इस बड़ी जीत की बधाई देते हुए फिल्म की सफलता के कसीदे पढ़े हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18



















