Responsive Scrollable Menu

IND W vs AUS W: टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड का हुआ ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा एकमात्र टेस्ट

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ एक टेस्ट मैच खेलने वाली है. उसके लिए टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी एक बार फिर हरमनप्रीत कौर को दी गई है, जबकि स्मृति मंधाना को टीम की उपकप्तान बनाया गया है. टीम का ऐलान बीसीसी महिला एक्स अकाउंट से पोस्ट कर किया गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया विमेंस के खिलाफ पर्थ में टेस्ट मैच खेलेगी. ये टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च 2026 तक खेला जाएगा.

टीम इंडिया में मिला 2 विकेटकीपर को मौका

इस टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को भी जगह मिली है, जिसमें टीम की प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और वनडे वर्ल्ड कप 2025 की टीम में मौजूद उमा छेत्री को मौका दिया गया है. इसके अलावा टीम में बतौर पेस ऑलराउंडर अमनजोत कौर को मौका दिया गया है.

प्रतिका रावल की चोट के बाद टीम में वापसी

इसके साथ ही टीम में उस खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था लेकिन सेमीफाइनल से पहले चोट के चलते उसे बाहर होना पड़ गया था. अब प्रतिका रावल चोट से पूरी तरह उभर चुकी है और उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला है.

सियाली सतघरे को भी टीम में रखा गया है. टीम में वैष्णवी शर्मा, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा के रूप में तीन प्रमुख स्पिन गेंदबाजों को रखा गया है. पेस गेदंबाजों की बात करें तो उनमें क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर भी मौजदू हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा और हरलीन देओल को भी मौका दिया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमात्र टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सायाली सतघरे.

ये भी पढ़ें : UPW vs GG WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 45 रनों से चटाई धूल, राजेश्वरी गायकवाड़ ने चटकाए 3 विकेट

Continue reading on the app

भारत ने फिजी के साथ उज्ज्वल, समृद्ध भविष्य पर आधारित रिश्तों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई

सुवा (फिजी), 24 जनवरी (आईएएनएस)। फिजी मीडिया के अनुसार, भारत ने फिजी और व्यापक प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता दोहराई है। साथ ही, भारत और फिजी के बीच द्विपक्षीय संबंध अब सहयोग के एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, जो भरोसे, साझा मूल्यों और लोगों से लोगों के रिश्तों पर आधारित होगा।

शुक्रवार रात (स्थानीय समय) फिजी के नोवोटेल लामी में आयोजित भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान फिजी में भारत के उच्चायुक्त सुनीत मेहता ने कहा कि भारत और फिजी मिलकर ऐसा भविष्य गढ़ रहे हैं, जिससे दोनों देशों के नागरिकों को सीधे और ठोस लाभ मिल सके। स्थानीय मीडिया संस्था ‘द फिजी टाइम्स’ ने यह जानकारी दी।

मेहता ने कहा, साथ मिलकर, हम अपने लोगों के लिए एक ऐसा भविष्य बनाएंगे जो अधिक उज्ज्वल, अधिक समृद्ध और अधिक समावेशी हो।

उन्होंने भारत और फिजी के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि गिरमिटिया समुदाय ने फिजी के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में लंबे समय से अहम योगदान दिया है।

उन्होंने कहा, फिजी में भारतीय प्रवासी 19वीं सदी से हमारे संबंधों की आधारशिला रहे हैं, और आज भी कृषि, व्यापार, शिक्षा और सार्वजनिक सेवा सहित सभी क्षेत्रों में एक अभिन्न भूमिका निभा रहे हैं।

सुवा स्थित भारतीय उच्चायोग के अनुसार, सुनीत मेहता ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और फिजी के मजबूत और बहुआयामी संबंधों को और सशक्त करना दोनों देशों के लोगों, पूरे क्षेत्र और उससे आगे के लिए लाभकारी होगा।

भारतीय मिशन ने बताया कि इस समारोह से दोनों देशों के बीच मित्रता, सहयोग और साझा मूल्यों के रिश्ते और मजबूत हुए हैं।

इस अवसर पर मेहता ने वर्ष 2025 को भारत-फिजी संबंधों के लिए एक “महत्वपूर्ण वर्ष” बताया। उन्होंने कहा कि इस दौरान उच्च स्तर पर राजनीतिक संवाद लगातार जारी रहा।

द फिजी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि फिजी के राष्ट्रपति नाइकामा लालाबलावू (पिछले नवंबर) और प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका (अगस्त 2025) की भारत यात्रा के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण समझौते हुए और एक संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें ‘वेलोमानी दोस्ती’ यानी आपसी सम्मान पर आधारित मित्रता की भावना को दोहराया गया।

मेहता ने स्वास्थ्य सहयोग को दोनों देशों की साझेदारी का एक प्रमुख पहलू बताया। उच्चायुक्त ने कृषि, शिक्षा, रक्षा और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा, भारत स्थायी विकास, लचीलापन और साझा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए फिजी और अन्य प्रशांत द्वीप देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची काव्य मारन की टीम, खुशी से उछल पड़ीं सनराइजर्स की मालिकन

Kavya Maran Reaction after Sunrisers Eastern Cape reached into SA20 Final: काव्या मारन की टीम सनराजइर्स ईस्टर्न केप ने लगातार चौथी सीजन SA20 के फाइनल में जगह बनाई है. सनराइजर्स ने पार्ल रॉयल्स को दूसरे क्वालीफायर में सात विकेट से शिकस्त देकर खिताबी भिड़ंत का टिकट कटाया. सनराइजर्स टीम फाइनल में पहुंची तो मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन देखने लायक था. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Sat, 24 Jan 2026 13:41:39 +0530

  Videos
See all

Live : पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश और गलन, कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर भारत | Weather #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T09:07:16+00:00

Brahmastra | AIMIM vs SP: वोटबैंक का सवाल... समाजवादी पार्टी में बवाल! CM Yogi | Owaisi | Congress #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T09:10:16+00:00

UP दिवस के कार्यक्रम में शाह-योगी की हुंकार | UP Diwas | CM Yogi | Amit Shah | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T09:13:04+00:00

Assam में बेबी Elephant 'मोमो प्रियांशी' का शानदार जन्मदिन सेलिब्रेशन, वीडियो वायरल #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T09:08:35+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers