भारत ने फिजी के साथ उज्ज्वल, समृद्ध भविष्य पर आधारित रिश्तों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई
सुवा (फिजी), 24 जनवरी (आईएएनएस)। फिजी मीडिया के अनुसार, भारत ने फिजी और व्यापक प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता दोहराई है। साथ ही, भारत और फिजी के बीच द्विपक्षीय संबंध अब सहयोग के एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, जो भरोसे, साझा मूल्यों और लोगों से लोगों के रिश्तों पर आधारित होगा।
शुक्रवार रात (स्थानीय समय) फिजी के नोवोटेल लामी में आयोजित भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान फिजी में भारत के उच्चायुक्त सुनीत मेहता ने कहा कि भारत और फिजी मिलकर ऐसा भविष्य गढ़ रहे हैं, जिससे दोनों देशों के नागरिकों को सीधे और ठोस लाभ मिल सके। स्थानीय मीडिया संस्था ‘द फिजी टाइम्स’ ने यह जानकारी दी।
मेहता ने कहा, साथ मिलकर, हम अपने लोगों के लिए एक ऐसा भविष्य बनाएंगे जो अधिक उज्ज्वल, अधिक समृद्ध और अधिक समावेशी हो।
उन्होंने भारत और फिजी के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि गिरमिटिया समुदाय ने फिजी के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में लंबे समय से अहम योगदान दिया है।
उन्होंने कहा, फिजी में भारतीय प्रवासी 19वीं सदी से हमारे संबंधों की आधारशिला रहे हैं, और आज भी कृषि, व्यापार, शिक्षा और सार्वजनिक सेवा सहित सभी क्षेत्रों में एक अभिन्न भूमिका निभा रहे हैं।
सुवा स्थित भारतीय उच्चायोग के अनुसार, सुनीत मेहता ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और फिजी के मजबूत और बहुआयामी संबंधों को और सशक्त करना दोनों देशों के लोगों, पूरे क्षेत्र और उससे आगे के लिए लाभकारी होगा।
भारतीय मिशन ने बताया कि इस समारोह से दोनों देशों के बीच मित्रता, सहयोग और साझा मूल्यों के रिश्ते और मजबूत हुए हैं।
इस अवसर पर मेहता ने वर्ष 2025 को भारत-फिजी संबंधों के लिए एक “महत्वपूर्ण वर्ष” बताया। उन्होंने कहा कि इस दौरान उच्च स्तर पर राजनीतिक संवाद लगातार जारी रहा।
द फिजी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि फिजी के राष्ट्रपति नाइकामा लालाबलावू (पिछले नवंबर) और प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका (अगस्त 2025) की भारत यात्रा के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण समझौते हुए और एक संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें ‘वेलोमानी दोस्ती’ यानी आपसी सम्मान पर आधारित मित्रता की भावना को दोहराया गया।
मेहता ने स्वास्थ्य सहयोग को दोनों देशों की साझेदारी का एक प्रमुख पहलू बताया। उच्चायुक्त ने कृषि, शिक्षा, रक्षा और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा, भारत स्थायी विकास, लचीलापन और साझा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए फिजी और अन्य प्रशांत द्वीप देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
IND vs NZ: ईशान किशन की विस्फोटक कमबैक पारी के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो
IND vs NZ: ईशान किशन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेलकर जबरदस्त वापसी की और सभी को हैरान कर दिया. ईशान जब 32 बॉल में 11 चौके और 4 छक्कों के साथ 76 रन बनाकर आउट हुए तो टीम के खिलाड़ियों ने उनका शानदार रिएक्शन देकर स्वागत किया. इस दौरान गौतम गंभीर का रिएक्शन वायरल हो गया. गंभीर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके वीडियो को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. आइए आपको भी वीडियो दिखाते हैं.
ये भी पढें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के किस बल्लेबाज ने लगाई सबसे तेज फिफ्टी, लिस्ट में इस धाकड़ प्लेयर की हुई एंट्री
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation























