Responsive Scrollable Menu

एक ही सैनिक अकेले संभाल लेगा 200 ड्रोन, भविष्य के युद्धों में Drones के झुंडों से हमला करवा कर दुश्मन को चकरा देगा China

चीन की सेना ने आधुनिक युद्ध की दिशा में एक ऐसा कदम उठाया है जो आने वाले वर्षों में सैन्य संतुलन को पूरी तरह बदल सकता है। चीनी सेना ने दावा किया है कि कृत्रिम बुद्धि की मदद से अब एक ही सैनिक दो सौ से अधिक ड्रोन को एक साथ संचालित कर सकता है। यह सफलता चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की उस रणनीति को उजागर करती है जिसमें ड्रोन झुंड आधारित युद्ध को भविष्य का मुख्य हथियार माना जा रहा है।

चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी पर प्रसारित एक रक्षा कार्यक्रम में बताया गया कि यह तकनीक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से संबद्ध नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नॉलॉजी द्वारा विकसित की गई है। परीक्षणों के दौरान यह सामने आया कि एक ही ऑपरेटर कई वाहनों से एक साथ दो सौ से अधिक फिक्स्ड विंग ड्रोन लॉन्च कर सकता है और उन्हें नियंत्रित भी कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ड्रोन झुंड युद्ध प्रणाली में कृत्रिम बुद्धि और डाटा लिंक का उपयोग कर बहुत कम समय में बड़ी संख्या में ड्रोन तैनात किए जाते हैं। ये ड्रोन आपस में तालमेल बनाकर उड़ान भरते हैं, अपने कार्यों को खुद बांटते हैं और एक साथ कई तरह के मिशन अंजाम देते हैं। इनमें निगरानी, दुश्मन को भ्रमित करना और सीधा हमला करना शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump की Canada को चेतावनी, कहा- बीजिंग एक साल में निगल जाएगा, पीएम मार्क कार्नी को बताया 'एहसानफरामोश'

रिपोर्टों के मुताबिक, परीक्षणों के दौरान ड्रोन को पहले व्यापक सिमुलेशन के जरिये प्रशिक्षित किया गया और फिर वास्तविक उड़ान परीक्षण हुए। इससे ड्रोन में स्वायत्त निर्णय लेने की क्षमता विकसित हुई। परीक्षण की तस्वीरों में देखा गया कि शोधकर्ता एक ही स्क्रीन पर दर्जनों ड्रोन की स्थिति पर नजर रखे हुए थे और ऑपरेशन के दौरान ड्रोन अपनी भूमिकाएं बदलते नजर आए।

विश्वविद्यालय के इंटेलिजेंट साइंस स्कूल के शोधकर्ता श्यांग श्याओजिया ने बताया कि हर ड्रोन में अपना अलग बुद्धिमान एल्गोरिदम लगा है। आपसी संपर्क और स्वायत्त समझौते के जरिये ये ड्रोन एक शक्तिशाली सामूहिक झुंड का रूप ले लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक हस्तक्षेप वाले माहौल में एंटी जैमिंग एल्गोरिदम का सफल परीक्षण किया गया। इस प्रणाली के कारण सिग्नल बाधित होने पर भी ड्रोन अपने रास्ते खुद तय कर सकते हैं और खोज अभियान जारी रख सकते हैं।

हांगकांग स्थित अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार नया कंट्रोल मॉड्यूल झुंड के भीतर सटीक समन्वय संभव बनाता है। इसमें अलग अलग ड्रोन को निगरानी, इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग, नकली लक्ष्य और सीधे हमले जैसे काम सौंपे जा सकते हैं।

देखा जाये तो चीनी सेना का यह दावा केवल तकनीकी उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह एक खुली चेतावनी है कि भविष्य के युद्ध इंसान बनाम इंसान नहीं, बल्कि एल्गोरिदम बनाम एल्गोरिदम होंगे। एक सैनिक के हाथ में दो सौ ड्रोन का नियंत्रण सौंपना युद्ध की नैतिक और सामरिक सीमाओं को तोड़ देने जैसा है। यह तकनीक उस दौर की आहट है जहां संख्या और गति से ही जीत तय होगी। ड्रोन झुंड युद्ध का सबसे खतरनाक पहलू इसकी असमानता है। परंपरागत वायु रक्षा प्रणाली सीमित लक्ष्यों के लिए बनी होती है। जब एक साथ सैंकड़ों ड्रोन अलग अलग दिशाओं से हमला करें, तो किसी भी देश की रक्षा प्रणाली घुटनों पर आ सकती है। यह तकनीक दुश्मन के रडार, संचार और कमान तंत्र को कुछ ही मिनटों में पंगु बना सकती है।

सामरिक दृष्टि से देखें तो यह विकास एशिया प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन को चीन के पक्ष में झुका सकता है। ताइवान, दक्षिण चीन सागर और भारत चीन सीमा जैसे संवेदनशील इलाकों में ड्रोन झुंड निर्णायक हथियार बन सकते हैं। बिना पायलट और बिना जान जोखिम में डाले किए गए हमले राजनीतिक नेतृत्व को युद्ध के फैसले लेने में और आक्रामक बना सकते हैं।

भारत के लिए यह खबर आंख खोलने वाली है। अभी तक ड्रोन को सहायक हथियार के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब वे मुख्य आक्रमणकारी भूमिका में आ रहे हैं। यदि समय रहते स्वदेशी कृत्रिम बुद्धि, ड्रोन झुंड और एंटी ड्रोन तकनीक पर निवेश नहीं हुआ, तो भविष्य में रणनीतिक बढ़त हाथ से निकल सकती है। यह भी ध्यान देने की बात है कि इस तरह की तकनीक युद्ध को सस्ता और अधिक विनाशकारी बना देती है। जब मशीनें खुद निर्णय लेने लगें, तो गलती की कीमत इंसान चुकाता है। चीन का यह कदम बताता है कि वह नैतिक बहसों से आगे निकल कर सीधे सैन्य प्रभुत्व की दौड़ में उतर चुका है।

बहरहाल, यह स्पष्ट है कि ड्रोन झुंड केवल हथियार नहीं, बल्कि युद्ध की सोच बदलने वाला औजार है। जो देश इसे सबसे पहले और सबसे बेहतर तरीके से अपनाएगा, वही भविष्य के युद्धक्षेत्र पर राज करेगा। चीन ने तो अपनी चाल चल दी है, अब देखना होगा कि दुनिया के और देश क्या करते हैं।

Continue reading on the app

मिडिल ईस्ट की फ्लाइट्स रद्द.. खामनेई को ट्रंप का सरप्राइज मिलने वाला है

ईरान में जंग की सुगबुगाहट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मिडिल ईस्ट के लिए कई एयरलाइंस रद्द हो गई है। बड़ी अपडेट है इस वक्त की। कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयर फ्रांस ने वीकेंड उड़ाने रद्द की है। डच एयरलाइन के एलएम ने भी उड़ाने रद्द कर दी है। बहुत बड़ा अपडेट आपको बता रहे हैं। मिडिल ईस्ट के लिए कई एयरलाइंस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी उड़ाने रद्द कर दी और हर कोई जानता है कि इसका मतलब क्या है। स्विट्जरलैंड ने भी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। तो ईरान में जो स्थिति इस वक्त बनी हुई है और अमेरिका जिस तरह से लगातार जंग की और हमलों की धमकी दे रहा है उसके बाद अब कई देश जो है वो दहशत में आए हैं और उन्होंने ईरान के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। हालांकि देखा जाए तो अमेरिका लगातार ये कह रहा है कि हम ईरान की तरफ आ रहे हैं लेकिन अब एक बार फिर से ट्रंप की धमकी सामने आई है और कहा है कि उसने ईरान को सरप्राइज़ मिलने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: क्या बिगड़ रही है सुपरपावर देश के राष्ट्रपति की हालत, ट्रंप के हाथ पर ये जख्म कैसा?

अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध के हालात बन चुके हैं। ट्रंप बार-बार कह रहे हैं तुम नहीं माने तो हमला कर देंगे। लोगों को फांसी दी तो देख लेना। मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। वो डराते हैं, धमकाते हैं। फिर कहते हैं बात करेंगे। ईरान की जनता को मैसेज भेजते हैं कि चिंता मत कीजिए। मदद आ रही है और फिर अपनी बात से मुकर जाते हैं। और अब फिर वो ये कह रहे हैं कि हमारी वॉरशिप पहुंचने वाली है। दूसरी तरफ ईरान है। वो ये कह रहा है कि तुम्हारी वॉरशिप जब आएगी तब आएगी। हमारी उंगलियां तो ट्रिगर पर है। यानी कि ईरान जो है वो सीधे तौर पर ये इशारा कर रहा है कि हम डरने वाले नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Tariffs पर India और Brazil मिलकर ऐसा जवाब देंगे, ये बात Donald Trump ने सपने में भी नहीं सोची होगी

ईरान वो देश जहां इजराइल को मिटाने की कसमें खाई जाती है। ईरान वो देश जहां खाम के खिलाफ लोग सड़कों पर आते हैं तो लाशें बिछती है और जनता क्यों जवाब देती है? 4000 से ज्यादा मौत, हजारों घायल, 20,000 से ज्यादा गिरफ्तारी। ईरान में हुए प्रदर्शन को आंकड़ों में समेटना मुश्किल है और यही प्रदर्शन अब महायुद्ध की चिंगारी में तब्दील हो सकता है। अमेरिका रुकता नहीं, ईरान झुकता नहीं। ईरानी कमांडर यानी रेवोलशनरी गार्ड्स के जनरल मोहम्मद पाकपुर ने युद्ध भड़काने वाला नया बयान दिया है। खामनेई के कमांडर ने दुश्मनों को फिंगर्स ऑन ट्रिगर यानी डायरेक्ट कन्वेंशनल वॉर की चेतावनी दी है। हर दूसरे दिन यह बात कही जा रही है कि ईरान के लड़ाके तैयार हैं और किसी भी दुश्मन की गलती का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इससे पहले ईरान के एक और कमांडर ने ट्रंप की तुलना हिटलर से करते हुए कहा था कि हमारी उंगलियां ट्रिगर पर मौजूद है। 

Continue reading on the app

  Sports

दंतेश्वरी मंदिर में चोरी का मामला, चोर ले गए सोने-चांदी के जेवरात, मंदिर फिलहाल बंद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोर रात के समय मंदिर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और मंदिर में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। सुबह मंदिर पहुंचने पर … Sat, 24 Jan 2026 13:14:15 GMT

  Videos
See all

Doda Snowfall : डोडा में भारी बर्फबारी | N18S | Top News | Jammu Kashmir | Trending News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T08:12:55+00:00

Swami Ramdev: 'आपस में न लड़ें सनातनी, दुश्मन बहुत हैं' #viral #shorts #trending #ATShorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T08:10:00+00:00

Iran America War Update: ट्रंप की आर्मी फिर तैनात? भड़के ईरान का गुस्सा देखो! | Trump | Khamenei | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T08:15:02+00:00

लाल परेड मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी का नज़ारा | #republicday #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T08:03:19+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers