बड़े-बड़े सितारों पर भारी पड़ी राइटर की कलम, बने फिल्म के सबसे महंगे क्रू मेंबर, कहा- यह सम्मान की बात है
अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म अस्सी ने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी चर्चा पूरे बॉलीवुड में हो रही है. फिल्म के लेखक गौरव सोलंकी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह इस प्रोजेक्ट के सबसे महंगे क्रू मेंबर हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि गौरव की फीस फिल्म के लीड स्टार्स से भी कहीं ज्यादा है. गौरव का मानना है कि यह कदम केवल पैसों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह फिल्म इंडस्ट्री में लेखकों को वह सम्मान दिलाने की शुरुआत है, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था.
Jharkhand: आदित्य साहू बने BJP प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल मरांडी ने सौंपी जिम्मेदारी
Jharkhand: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने शुक्रवार (23 जनवरी) को रांची पार्टी कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में आदित्य साहू को जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी औपचारिकताएं पूरी कराईं.
संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर
पदभार ग्रहण करने के बाद आदित्य साहू ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और पार्टी की विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश की सबसे बड़ी पार्टी है और एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना उनके लिए गर्व की बात है.
आदित्य साहू ने बताया कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष बनने तक का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने संगठन के हर स्तर पर काम किया है और बहुत कुछ सीखा है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे.
साहू के नेतृत्व में संगठन को मिलेगी मजबूती और ऊर्जा- बाबूलाल मरांडी
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदित्य साहू को संगठन में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है. उन्होंने बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर वर्षों तक जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सामूहिक नेतृत्व में काम करती है और सभी फैसले आपसी सहमति से लिए जाते हैं. ऐसे में आदित्य साहू के नेतृत्व में संगठन को नई मजबूती और ऊर्जा मिलेगी.
यह भी पढ़ें- सर्वजन पेंशन योजना: झारखंड के जरूरतमंदों को ₹1,000 मासिक पेंशन की गारंटी
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18
News Nation



















