Budget 2026: बजट 2026 में पुराने टैक्स रिजीम खत्म, GST सुधारों पर सरकार का प्लान
बजट 2026 में पुरानी कर व्यवस्था (ओल्ड टैक्स रिजीम) को धीरे-धीरे खत्म करने की सरकार की निश्चित योजना है, क्योंकि नई कर व्यवस्था में अधिक लाभ मिल रहे हैं.
Aaj Ka Mausam: पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर; आज देश के 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट
Aaj Ka Mausam: शनिवार (24 जनवरी) की सुबह देश के कई हिस्सों में बदले हुए मौसम के साथ शुरू हुई. ठंड के बीच बारिश और तेज हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कई बड़े शहरों में सुबह से ही सड़कें गीली हैं और कुछ जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. इसके कारण ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज का दिन मौसम के लिहाज से काफी अहम है. पश्चिमी विक्षोभ और समुद्र से आ रही नमी के कारण मौसम का यह सिस्टम कमजोर नहीं पड़ा है. इसी वजह से दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है और कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. तो आइए नजर डालते हैं आज यानी 24 जनवरी के वेदर रिपोर्ट पर.
इन 8 राज्यों में बारिश का अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु और केरल के लिए अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में दोपहर और शाम के समय तेज बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई गई है.
वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं. निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखी जा रही है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर भारत का मौसम
उत्तर भारत में बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा, कानपुर, झांसी, आगरा और अलीगढ़ में दिनभर ठंडी हवाएं चल सकती हैं. सुबह और शाम के समय शीत लहर का असर ज्यादा रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना कम है, लेकिन ठंड और हल्का कोहरा महसूस किया जा रहा है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. पंजाब और हरियाणा में भी तापमान गिरा है और धूप कमजोर रहने की संभावना है. बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 23, 2026
मुख्यबिंदु:
(i) स्पष्ट रूप से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के कारण, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम व्यापक वर्षा/हिमपात और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है; उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी आज, 23 जनवरी, 2026 को… pic.twitter.com/M5dm96bpd4
पहाड़ी राज्यों का वेदर
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है और जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, जिससे सड़क और हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले 24 घंटे तक अलर्ट जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: अगले 2 से 3 दिन बिगड़ सकता है मौसम, उत्तर भारत में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation














.jpg)








