Responsive Scrollable Menu

इंदौर: दूषित पानी से बीमार लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, उपचार की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इंदौर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। इंदौर जिले के महू क्षेत्र के पट्टी बाजार और चंदर मार्ग में दूषित पेयजल के कारण जलजनित रोग फैलने की सूचना मिलने पर कलेक्टर शिवम वर्मा गुरुवार देर रात महू पहुंचे। उन्होंने स्थानीय अस्पताल जाकर भर्ती मरीजों से मुलाकात की, उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों से उपचार की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

दूषित पानी के सेवन से बीमार हुए 9 मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कुछ अन्य लोग अपने घरों पर ही उपचार ले रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव हसानी के निर्देश पर सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग मौके पर तैनात है। उन्होंने बताया कि इंदौर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम के साथ-साथ अन्य अनुभवी डॉक्टरों को भी महू भेजा जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर भी अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी मरीज के उपचार में कोई कमी न रहे तथा आवश्यक दवाइयों और संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने महू कैंट बोर्ड को भी निर्देश दिए कि क्षेत्र में पेयजल की गुणवत्ता की तत्काल जांच कराई जाए और स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल में सभी मरीजों का उपचार निरंतर जारी है और शासन पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सुबह से प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सर्वे शुरू किया जाएगा। सर्वे के दौरान जिन लोगों में बीमारी के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

फिलहाल किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है और भर्ती मरीजों में से कुछ को आज डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है। प्रशासन द्वारा एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Swami Ramdev Health Tips: ठंड बचने के लिए स्वामी रामदेव ने बताए ये जबरदस्त योगासन, बड़ी से बड़ी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Swami Ramdev Health Tips: कड़ाके की ठंड में लोग आलस की वजह से अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है जिसमें खांसी, जुकाम, सर्दी आदी चीजें शामिल है. हाल ही में स्वामी रामदेव ने ठंड से बचने के लिए फेसबुक लाइव में कुछ आसान और फायदेमंद योगासन के बारे में बताया है जिसे आपको हर बड़ी से बड़ी बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा. 

यहां देखें लाइव वीडियो

स्वामी रामदेव ने बताए ये जबरदस्त योगासन

स्वामी रामदेव ने वीडियो में बताया कि जो लोग जीम में जाकर एक्सरसाइज करते हैं पहले कहां जीम थे कहा मशीने थी अपने आपको मशीन की तरह बना लों. इसके आगे उन्होंने चक्की आसान के फायदे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि चक्की आसन पेट की चर्बी कम करने, पाचन सुधारने, रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाने, महिलाओं की मासिक धर्म की समस्याओं और तनाव से राहत देने में बेहद फायदेमंद है, जिससे कोर मांसपेशियां मजबूत होती हैं और शरीर का निचला हिस्सा टोंड होता है. 

मोटापा कम करने के लिए करें अर्धासन

बाबा रामदेव ने बताया कि जो लोग मोटापे से परेशान है वो अर्धासन कर सकते हैं. ये आसन करने से रीढ़ की हड्डी के लचीलेपन को बढ़ाने और मोटापे को कम करने के लिए एक जरूरी योगासन है. यह आसन पीठ दर्द से राहत देता है और रीढ़ की हड्डी को ठीक करने में मदद करता है. 

ठंड से बचने के उपाय 

बाबा रामदेव ने वीडियो में बताया कि अगर आप सर्दी से बचना चाहते हैं सबसे पहले अपना घुटना सीधा रखे और दोनों पैरों को ऊपर करें. उन्होंने कहा कि ये एक्सरसाइज करने से आपको सर्दी से तुरंत राहत मिल जाएगा और बड़ी से बड़ी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Swami Ramdev Health Tips: बिच्छू घास क्या है? स्वामी रामदेव ने बताए इसके अनोखे फायदे, जानें

Continue reading on the app

  Sports

बांधवगढ़ में गौर पुनर्स्थापना: दूसरे चरण में सतपुड़ा से 5 जानवर पहुंचे, विशेष बाड़े में किए गए शिफ्ट

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गौर पुनर्स्थापना कार्यक्रम के तहत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाए गए पांच और गौर को सफलतापूर्वक बांधवगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया है। इनमें एक नर और चार मादा गौर शामिल हैं, जिन्हें कल्लवाह परिक्षेत्र … Sat, 24 Jan 2026 12:43:47 GMT

  Videos
See all

Jammu-Srinagar में Ramban और Chanderkot इलाके में बर्फबारी के कारण हाईवे बंद | Snowfall | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T07:08:28+00:00

Delhi के Maujpur के Cafe में हमलावरों ने बरसाईं गोलियां, युवक की हत्या, आरोपी फरार #shortsvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T07:09:57+00:00

Breaking News | AIMIM पार्षद Sahar Yunus Shaikh ने मांगी माफी | Mumbra | Maharashtra BMC Election #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T07:11:26+00:00

Agra 7.5 Crore Theft: गर्लफ्रेंड के चक्कर में बना चोर, 7 करोड़ के गहने किए साफ, पुलिस ने धरदबोचा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-24T07:12:27+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers