क्रोएशिया के जाग्रेब में भारतीय दूतावास में तोड़फोड़, भारत ने अधिकारियों के सामने मुद्दा उठाया
जाग्रेब/नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। क्रोएशिया के जाग्रेब में स्थित भारतीय दूतावास में कुछ भारत विरोधी लोगों ने घुसकर हमला किया और तोड़फोड़ मचा दी। घटना को लेकर भारत ने गुरुवार को कड़ी निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली ने इस मामले को क्रोएशियाई अधिकारियों के सामने जोरदार तरीके से उठाया है।
भारत ने क्रोशियाई अधिकारियों से कहा है कि वे अपराधियों को उनके निंदनीय और गैरकानूनी कामों के लिए जिम्मेदार ठहराएं।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, हम क्रोएशिया के जाग्रेब में हमारे दूतावास में भारत विरोधी लोगों द्वारा बिना इजाजत घुसने और तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हैं। वियना कन्वेंशन के तहत, डिप्लोमैटिक जगहों का उल्लंघन नहीं किया जा सकता और उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए। इसलिए, हमने इस मामले को नई दिल्ली और जाग्रेब दोनों जगहों पर क्रोएशियाई अधिकारियों के सामने जोरदार तरीके से उठाया है और उनसे कहा है कि वे दोषियों को उनके निंदनीय और गैर-कानूनी कामों के लिए जिम्मेदार ठहराएं।
बयान में आगे कहा गया, ऐसी हरकतें उनके पीछे के लोगों के चरित्र और इरादों को भी दिखाती हैं, और हर जगह कानून लागू करने वाली अथॉरिटीज को उन पर ध्यान देना चाहिए।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर यूरोपियन यूनियन (ईयू) के दो नेता भारत पहुंचने वाले हैं। ऐसे में कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि रिपब्लिक डे पर ईयू नेताओं के भारत दौरे से पहले खालिस्तानी उपद्रवियों ने जाग्रेब में भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ की।
पिछले साल, जाग्रेब की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने के लिए क्रोएशिया को धन्यवाद दिया था। दोनों देशों ने पीएम मोदी के ऐतिहासिक दौरे के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू किया था। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा था।
पीएम मोदी और जाग्रेब में क्रोएशियाई समकक्ष आंद्रेज प्लेनकोविक ने मिलकर भारत-क्रोएशिया के आपसी रिश्तों की पूरी रेंज की समीक्षा की और डिजिटल टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष, रिन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस, मैरीटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के रास्ते तलाशे।
--आईएएनएस
केके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
400 रत्न और 13.7 करोड़ रुपए की नायाब घड़ी में समाया है 'वनतारा', Jacob & Co ने बनाई अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बेस्ड वॉच
दुनिया की मशहूर लग्जरी वॉच ब्रांड Jacob & Co. ने एक ऐसी घड़ी लॉन्च की है, जो वक्त तो बताती है साथ ही एक ड्रीम प्रोजेक्ट को भी दर्शाती है. ड्रीम प्रोजेक्ट भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि अंबानी इंस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट. ये घड़ी उनके प्रोजेक्ट को लेकर एक भावनात्मक संदेश भी देती है. इस खास घड़ी का नाम है 'Opera Vantara Green Camo' और इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को समर्पित किया गया है. आइए जानते हैं इस घड़ी की खासियत.
आर्ट के जरिए बुनी गई पूरी कहानी
यह घड़ी चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि इसकी बनावट किसी सामान्य लग्जरी घड़ी जैसी नहीं, बल्कि एक 'आर्ट पीस' जैसी है, जिसमें डिजाइन के जरिए एक पूरी कहानी बुनी गई है.
A story told in miniature.
— Jacob&Co (@_Jacobandco) January 21, 2026
At the center of the dial, a hand-painted figurine of Anant Ambani anchors the scene, surrounded by finely detailed depictions of a lion and a Bengal tiger.
Framed by a green camouflage motif crafted from demantoid garnets, tsavorites, green… pic.twitter.com/WqJ38z18Z5
अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा पर बेस्ड
इस घड़ी का सबसे खास पहलू यह है कि यह अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'वनतारा' को सम्मान देने के लिए बनाई गई है. वनतारा गुजरात में स्थित एक वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर है, जहां घायल, संकटग्रस्त और विलुप्त होती प्रजातियों के जानवरों की देखभाल और संरक्षण किया जाता है. इस घड़ी के जरिए जैकब एंड कंपनी ने न सिर्फ लक्जरी का स्तर बढ़ाया, बल्कि वाइल्डलाइफ संरक्षण से जुड़ी एक प्रेरणादायक सोच को भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पेश किया है.
डायल में अनंत की हैंड पेंटेड 3D मिनिएचर
Opera Vantara Green Camo का डायल देखते ही लोगों की नजर ठहर जाती है. इसके ठीक बीच में अनंत अंबानी की हैंड-पेंटेड 3D मिनी मूर्ति लगाई गई है. इसमें उन्हें नीले रंग की फ्लोरल शर्ट में दिखाया गया है, जिसे उनका सिग्नेचर स्टाइल माना जा रहा है.
क्या है इसकी कहानी
दरअसल इस घड़ी के डायल में जिस तरह वनतारा को उकेरा गया है वह दर्शाता है इसकी पूरी कहानी. अनंत अंबानी की मूर्ति के चारों ओर जंगल की थीम को दर्शाने के लिए शेर और बंगाल टाइगर की छोटी-छोटी आकर्षक मूर्तियां भी बनाई गई हैं. यह पूरा डिजाइन वनतारा के उस ईकोसिस्टम का प्रतीक है, जहां जानवरों को नया जीवन और सुरक्षा मिलती है. इस घड़ी को देखकर साफ लगता है कि यह सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि बेजुबान जीवों के लिए एक श्रद्धांजलि है.
400 रत्नों से बना ग्रीन कैमोफ्लाज पैटर्न
जैकब एंड कंपनी अपने मैक्सिमलिस्ट और भव्य डिजाइनों के लिए मशहूर है और इस घड़ी में भी वही पहचान दिखती है. घड़ी के केस और डायल पर ग्रीन कैमोफ्लाज पैटर्न तैयार किया गया है, जो जंगल की थीम को और मजबूत बनाता है...
घड़ी की खासियत की बात करें तो...
- इस पैटर्न को बनाने में करीब 400 कीमती रत्नों का इस्तेमाल हुआ है.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें लगभग 21.98 कैरेट के रत्न जड़े हुए हैं.
- घड़ी का बेस स्ट्रक्चर व्हाइट गोल्ड से तैयार किया गया है
- इसके साथ एक शानदार एलिगेटर लेदर स्ट्रैप लगाया गया है जो लुक को रॉयल बनाता है
कीमत छुपी, लेकिन चर्चा करोड़ों की
कंपनी ने इस घड़ी की आधिकारिक कीमत सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत लगभग 15 लाख डॉलर, यानी करीब 13.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे 21 जनवरी 2026 को लॉन्च किया गया था.
पहले भी Jacob & Co.ने बनाए खास एडिशन
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब Jacob & Co. ने भारत या अंबानी परिवार से जुड़ी कोई खास घड़ी बनाई हो. इससे पहले भी 'राम जन्मभूमि एडिशन' जैसी स्पेशल घड़ी चर्चा में रह चुकी है. इसे सुपरस्टार सलमान खान ने पहना था.
लग्जरी से आगे एक मैसेज
Opera Vantara Green Camo असल में एक मैसेज है कि असली शान सिर्फ अमीरी में नहीं, बल्कि प्रकृति और जीवों के प्रति जिम्मेदारी में भी होती है. यही वजह है कि यह घड़ी समय से ज्यादा संवेदना और संरक्षण की कहानी कहती नजर आती है.
यह भी पढ़ें - Salman Khan ने जैकब एंड कंपनी के साथ मिलाया हाथ, जल्द लॉन्च करेंगे स्पेशल वॉच
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
























