घर की दीवार से लेकर अनाज तक; जनगणना 2027 पहले फेज में पूछे जाएंगे 33 सवाल, देखें LIST
Census 2027: अधिसूचना के अनुसार, जनगणना अधिकारी भारत की जनगणना 2027 के संबंध में आवास गणना और घर-सूचीकरण के दौरान इन सभी सवालों को पूछ सकते हैं। सवालों की शुरुआत भवन संख्या, मकान के फर्श, दीवारों और छत की मुख्य निर्माण सामग्री से होगी।
ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की बोले, यूक्रेन की वायु रक्षा और मजबूत होगी
कीव, 22 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकात को सकारात्मक और परिणामकारी बताया है।
जेलेंस्की ने कहा कि यह बैठक बेहद अच्छी रही, जिसमें दोनों देशों की टीमों के बीच चल रहे सहयोग और लगातार हो रहे संवाद पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि लगभग हर दिन किसी न किसी स्तर पर बैठकों या बातचीत का सिलसिला जारी है, जिससे जरूरी दस्तावेज अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हो रहे हैं।
जेलेंस्की ने कहा कि बैठक के दौरान यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के मुद्दे पर भी गंभीर बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पिछली मुलाकात के बाद यूक्रेन के आसमान की सुरक्षा को मजबूती मिली थी और उन्हें उम्मीद है कि इस बार यह सुरक्षा और भी सशक्त होगी। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका द्वारा पहले दिए गए वायु रक्षा मिसाइलों के पैकेज के लिए आभार जताया और अतिरिक्त मिसाइल सहायता की मांग भी रखी।
उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग यूक्रेन में लोगों की जान बचाने, देश की मजबूती बनाए रखने और दोनों देशों के संयुक्त कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। जेलेंस्की ने इस समर्थन के लिए अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Hindustan
News Nation




















