Responsive Scrollable Menu

400 रत्न और 13.7 करोड़ रुपए की नायाब घड़ी में समाया है 'वनतारा', Jacob & Co ने बनाई अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बेस्ड वॉच

दुनिया की मशहूर लग्जरी वॉच ब्रांड Jacob & Co. ने एक ऐसी घड़ी लॉन्च की है, जो वक्त तो बताती है साथ ही एक ड्रीम प्रोजेक्ट को भी दर्शाती है. ड्रीम प्रोजेक्ट भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि अंबानी इंस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट. ये घड़ी उनके प्रोजेक्ट को लेकर एक भावनात्मक संदेश भी देती है. इस खास घड़ी का नाम है 'Opera Vantara Green Camo' और इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को समर्पित किया गया है. आइए जानते हैं इस घड़ी की खासियत. 

आर्ट के जरिए बुनी गई पूरी कहानी

यह घड़ी चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि इसकी बनावट किसी सामान्य लग्जरी घड़ी जैसी नहीं, बल्कि एक 'आर्ट पीस' जैसी है, जिसमें डिजाइन के जरिए एक पूरी कहानी बुनी गई है.

अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा पर बेस्ड 

इस घड़ी का सबसे खास पहलू यह है कि यह अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'वनतारा' को सम्मान देने के लिए बनाई गई है. वनतारा गुजरात में स्थित एक वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर है, जहां घायल, संकटग्रस्त और विलुप्त होती प्रजातियों के जानवरों की देखभाल और संरक्षण किया जाता है. इस घड़ी के जरिए जैकब एंड कंपनी ने न सिर्फ लक्जरी का स्तर बढ़ाया, बल्कि वाइल्डलाइफ संरक्षण से जुड़ी एक प्रेरणादायक सोच को भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पेश किया है.

डायल में अनंत की हैंड पेंटेड 3D मिनिएचर

Opera Vantara Green Camo का डायल देखते ही लोगों की नजर ठहर जाती है.  इसके ठीक बीच में अनंत अंबानी की हैंड-पेंटेड 3D मिनी मूर्ति लगाई गई है. इसमें उन्हें नीले रंग की फ्लोरल शर्ट में दिखाया गया है, जिसे उनका सिग्नेचर स्टाइल माना जा रहा है.

क्या है इसकी कहानी

दरअसल इस घड़ी के डायल में जिस तरह वनतारा को उकेरा गया है वह दर्शाता है इसकी पूरी कहानी.  अनंत अंबानी की मूर्ति के चारों ओर जंगल की थीम को दर्शाने के लिए शेर और बंगाल टाइगर की छोटी-छोटी आकर्षक मूर्तियां भी बनाई गई हैं. यह पूरा डिजाइन वनतारा के उस ईकोसिस्टम का प्रतीक है, जहां जानवरों को नया जीवन और सुरक्षा मिलती है. इस घड़ी को देखकर साफ लगता है कि यह सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि बेजुबान जीवों के लिए एक श्रद्धांजलि है.

400 रत्नों से बना ग्रीन कैमोफ्लाज पैटर्न

जैकब एंड कंपनी अपने मैक्सिमलिस्ट और भव्य डिजाइनों के लिए मशहूर है और इस घड़ी में भी वही पहचान दिखती है. घड़ी के केस और डायल पर ग्रीन कैमोफ्लाज पैटर्न तैयार किया गया है, जो जंगल की थीम को और मजबूत बनाता है...

घड़ी की खासियत की बात करें तो...

- इस पैटर्न को बनाने में करीब 400 कीमती रत्नों का इस्तेमाल हुआ है. 
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें लगभग 21.98 कैरेट के रत्न जड़े हुए हैं. 
- घड़ी का बेस स्ट्रक्चर व्हाइट गोल्ड से तैयार किया गया है 
- इसके साथ एक शानदार एलिगेटर लेदर स्ट्रैप लगाया गया है जो लुक को रॉयल बनाता है

कीमत छुपी, लेकिन चर्चा करोड़ों की

कंपनी ने इस घड़ी की आधिकारिक कीमत सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत लगभग 15 लाख डॉलर, यानी करीब 13.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे 21 जनवरी 2026 को लॉन्च किया गया था.

पहले भी Jacob & Co.ने बनाए खास एडिशन

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब Jacob & Co. ने भारत या अंबानी परिवार से जुड़ी कोई खास घड़ी बनाई हो. इससे पहले भी 'राम जन्मभूमि एडिशन' जैसी स्पेशल घड़ी चर्चा में रह चुकी है. इसे सुपरस्टार सलमान खान ने पहना था. 

लग्जरी से आगे एक मैसेज

Opera Vantara Green Camo असल में एक मैसेज है कि असली शान सिर्फ अमीरी में नहीं, बल्कि प्रकृति और जीवों के प्रति जिम्मेदारी में भी होती है. यही वजह है कि यह घड़ी समय से ज्यादा संवेदना और संरक्षण की कहानी कहती नजर आती है.

यह भी पढ़ें - Salman Khan ने जैकब एंड कंपनी के साथ मिलाया हाथ, जल्द लॉन्च करेंगे स्पेशल वॉच

Continue reading on the app

Ranji Trophy में आज कैसा रहा भारत के स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन, गिल हुए फ्लोप, सरफराज ने मचाया धमाल

Ranji Trophy: आज से रणजी ट्रॉफी 2026 की शुरुआत हो गई है. आज कई मैच अलग-अलग टीमों के बीच खेले गए हैं. इन मैचों में भारत के कुछ स्टार खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया तो कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लोप साबित हुए हैं. तो आइए आज किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया. इस बारे में जानते हैं. 

सरफराज खान ने खेली तूफानी पारी

आज हैदराबाद और मुंबई के बीच ग्रुप डी का मुकाबला हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बैटिंग करने के लिए कहा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 87 ओवर में 4 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं.

टीम के लिए सरफाज खान ने शानदाप पारी खेली. सरफराज ने 164 बॉल में 11 चौके और 5 छक्कों के साथ 142 रन बना लिए हैं. वो अभी नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं और दूसरे दिन अपने खेल की शुरुआत करेंगे. उनके अलावा टीम के लिए सिदेश लाड ने 104 रनों की पारी खेली. 

शुभमन गिल हुए फ्लोप, 0 पर लौटे पवेलियन 

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आज फ्लोप साबित हुए और 0 पर पवेलियन लौट गए. ग्रप बी में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सौराष्ट पहली पारी में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई. पंजाब की टीम इसके जवाब में 139 पर ढेर हो गई. दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र 3 विकेट पर 24 रन बना चुकी है. गिल से आज अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो फ्लोप साबित हुए.

जलल सक्सेना ने रचा इतिहास 

भारत के स्पिन गेंदबाज जलज सक्सेना ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. आज महाराष्ट्र और गोवा के बीच ग्रुप बी का मुकाबला खेला गया. इस मैच में जलल ने 34 ओवर में 79 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इस मैच में गोवा पहली पारी में 209 पर ऑलआउट हो गई और महाराष्ट्र ने दिन का खेल खत्म होने तक 19 रन बिना कोई विकेट खोए हुए बना लिए हैं. अब कल यानी 23 जनवरी को ये सभी टीमें दूसरे दिन का खेल खेलेंगी.

ये भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज को मिली कप्तानी, जानिए किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं मैच

Continue reading on the app

  Sports

लगातार 3 हार के बाद मिली जीत... 108 पर विरोधी टीम को किया ढेर, 8 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके

Gujarat Giants wins after three consecutive loss: गुजरात जॉयंट्स को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत का स्वाद मिला. यूपी वॉरियर्स का 45 रन से हराकर जॉयंट्स ने अंक तालिका में सबसे निचले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. एश्लेघ गार्डनर की टीम ने 8 विकेट पर 153 रन बनाए थे.जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई. Thu, 22 Jan 2026 23:29:28 +0530

  Videos
See all

Mirzapur Love Jihad Case: जिम के अंदर 'लव जिहाद' का गंदा चैप्टर, आरोपी का हुआ 'हाफ एनकाउंटर' | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T20:00:07+00:00

Gold Silver Market Today | Gold-Silver Price 2026:10grm 24carat gold की कीमत गिरी #chakraview #bizz #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T20:45:05+00:00

Ukraine President Zelensky criticises Europe for avoiding "action" | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T19:30:08+00:00

On weight loss jabs? Don’t make these mistakes. #WeightLoss #Jabs #Diet #Exercise #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T20:30:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers