बच्चों का 'सूखा', खतरे में इकोनॉमी; भारत से पिछड़ने के बाद चीन पर आई ये कैसी मुसीबत
माओत्से तुंग के समय में 1960 के दशक के महान अकाल के बाद पहली बार चीन की जनसंख्या में इतनी तेज गिरावट देखी गई है। यह गिरावट 'वन-चाइल्ड पॉलिसी' (एक बच्चे की नीति) खत्म होने के बावजूद जारी है।
सोने की कीमत पहली बार 1.50 लाख रुपए पार:चांदी 3.20 लाख रुपए के करीब पहुंची, रुपया रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया
कल की बड़ी खबर सोने से जुड़ी रही। सोने की कीमत पहली बार 1.50 लाख रुपए पार कर गई है। सोना 6,818 रुपए बढ़कर 1,54,227 रुपए पर पहुंच गया है। चांदी 9,752 रुपए बढ़कर 3,19,097 रुपए पर पहुंच गई। वहीं रुपया 91 रुपए 73 पैसे के ऑल टाइम लो पर आ गया है। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. सोना पहली बार ₹1.5 लाख पार, ₹6,818 बढ़ा: 21 दिन में 21 हजार महंगा हुआ; चांदी 10 हजार बढ़कर ₹3.19 लाख पर पहुंची सोने की कीमत 21 जनवरी को 1.50 लाख रुपए पार कर गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोना आज 1,55,204 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला था। हालांकि इसके बाद इसके दाम में थोड़ी गिरावट आई और ये 6,818 रुपए बढ़कर 1,54,227 रुपए पर बंद हुआ। सोना इस साल अब तक 21,032 रुपए महंगा हो चुका है। कल ये 1,47,409 रुपए पर था। वहीं 1 किलो चांदी आज 3,20,075 रुपए किलो पर ओपन हुई थी। हालांकि इसके बाद इसकी कीमत में भी थोड़ी कमी आई और ये 9,752 रुपए बढ़कर 3,19,097 रुपए पर बंद हुई। इससे पहले कल ये 3,09,345 रुपए पर थी। चांदी इस साल सिर्फ 21 दिनों में ही 88,677 रुपए महंगी हो चुकी है। सोने-चांदी के दाम लगातार तीसरे दिन अपने ऑलटाइम हाई पर हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. रुपया रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया: डॉलर के मुकाबले 76 पैसे गिरकर 91.73 पर बंद हुआ, विदेशी वस्तुएं महंगी होंगी रुपया आज यानी 21 जनवरी को 91 रुपए 73 पैसे के ऑल टाइम लो पर आ गया है। आज रुपया 76 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ। इससे पहले कल रुपया 90.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विदेशी निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव की वजह से रुपया में यह गिरावट देखी जा रही है। साल 2026 की शुरुआत से ही रुपया दबाव में है। पिछले साल दिसंबर 2025 में पहली बार रुपया 90 के स्तर के पार गया था। अब महज 21 दिनों के भीतर यह 91 के स्तर को पार करके 92 रुपए के करीब पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. जोमैटो के दीपिंदर गोयल का CEO पद से इस्तीफा: ब्लिंकिट के अलबिंदर ढींडसा संभालेंगे कमान; गोयल नए आइडिया पर काम करेंगे जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO के पद से हटने का फैसला किया है। उनकी जगह अब ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा नए ग्रुप CEO होंगे। कंपनी ने बुधवार, 21 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी। CEO पद से इस्तीफे की वजह बताते हुए दीपिंदर ने कहा- मैं कुछ ऐसे नए आइडिया पर काम करना चाहता हूं जिनमें जोखिम ज्यादा है और बहुत सारे प्रयोग की जरूरत है। इस तरह के आइडिया को इटरनल जैसी पब्लिक लिस्टेड कंपनी के दायरे से बाहर रहकर करना ही बेहतर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. इटरनल का मुनाफा 73% बढ़कर ₹102 करोड़ हुआ: रेवेन्यू में 202% का उछाल; ब्लिंकिट के ऑर्डर और यूजर्स बढ़ने से कंपनी को फायदा जोमैटो-ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 73% बढ़कर 102 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 59 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन्स से होने वाला रेवेन्यू 202% बढ़ा है। यह पिछले साल के ₹5,405 करोड़ के मुकाबले बढ़कर ₹16,315 करोड़ पर पहुंच गया है। हालांकि, बिजनेस विस्तार के साथ कंपनी के खर्चों में भी इजाफा हुआ है। तीसरी तिमाही में कुल खर्च 198% बढ़कर ₹16,493 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹5,533 करोड़ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. भारत में एपल पे सर्विस जल्द लॉन्च होगी: आईफोन यूजर्स बिना कार्ड स्वाइप किए पेमेंट कर सकेंगे, मास्टरकार्ड और वीजा के साथ बातचीत शुरू एपल भारत में अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस 'एपल पे' लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने मास्टरकार्ड और वीजा जैसे बड़े कार्ड नेटवर्क के साथ बातचीत शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल भारत में जरूरी रेगुलेटरी अप्रूवल लेने की प्रोसेस में है। कंपनी का प्लान इसे साल 2026 तक फेज तरीके से रोलआउट करने का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 6. अटल पेंशन योजना को 2031 तक बढ़ाया: इसमें हर महीने ₹210 निवेश करने पर ₹5000 पेंशन, जानें इससे जुड़ी खास बातें अटल पेंशन योजना (APY) को वित्त वर्ष 2030-31 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आज यानी 21 जनवरी को हुई केंद्रीय कैबिनेट में इसे बढ़ाने को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। ये स्कीम मई 2015 में शुरू की गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Hindustan















.jpg)






