आज लखनऊ स्थित विधान भवन में 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह के गरिमामयी अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सम्मिलित हुए वहॉ माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी एवं हरिवंश, राज्यसभा के उपसभापति जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर अंगवस्त्र पहनाकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह के उपरांत, उप मुख्यमंत्री जी ने महानुभावों के साथ विभिन्न संगठनात्मक विषयों एवं संसदीय परंपराओं पर गहन मंथन व विचार-विमर्श किया। सम्मेलन के दौरान विधायी कार्यों की शुचिता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। मौर्य जी ने बताया कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत में योगदान का संकल्प, राज्य विधानसभाओं में कम से कम 30 दिन की बैठक का संकल्प, विधाई कार्य और बेहतर करने के लिए प्रौद्योगिकी और AI का उपयोग, सहभागी शासन की सभी संस्थाओं को आदर्श नेतृत्व प्रदान करने का संकल्प, डिजिटल प्रौद्योगिकी के साथ तथ्यपरक और ज्ञानपूर्ण चर्चा हेतु जनप्रतिनिधियों के क्षमता निर्माण का संकल्प, विधायी निकायों के कार्य संपादन का वस्तुनिष्ठ मानकों पर तुलनात्मक आंकलन विधायी निकायों के कार्य संपादन का वस्तुनिष्ठ मानकों पर तुलनात्मक आंकलन जैसे छह संकल्प लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ओम बिरला जी का जमीनी राजनीति और सांगठनिक ढांचे का अनुभव बहुत व्यापक है। उनसे मिलने वाली सलाह कार्यकर्ताओं को जोड़ने और जमीनी स्तर पर अनुशासन बनाए रखने में सहायक होती है। एक अध्यक्ष के रूप में वे विधायी प्रक्रियाओं और सरकारी जवाबदेही को करीब से देखते हैं, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति लाने के उनके सुझाव शासन को अधिक प्रभावी बनाते हैं। संसद के माध्यम से वे सीधे जनता की समस्याओं और उनके समाधान की चर्चाओं का केंद्र रहे हैं।
साथ ही मौर्य जी ने राज्यसभा के माननीय उपसभापति हरिवंश जी का भी स्वागत कर उनका अभिवादन किया। उन्होने कहा कि उपसभापति जी एक कुशल संपादक और सामान्य व्यक्ति के रूप में उन्हें लोगों से जुडना और एक साझा लक्ष्य की ओर ले जाने का लंबा अनुभव है। राजनीति के शिखर पर पहुँचने से पूर्व उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया। एक कुशल संपादक के रूप में उन्होंने समाज की समस्याओं को मुखरता से उठाने और जन-जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका संपादन कार्य उनकी वैचारिक स्पष्टता को दर्शाता है। विधायी प्रक्रियाओं की उनकी गहरी समझ सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता लाने के लिए एक बेहतर रूपरेखा प्रदान करती है। वे हमेशा अंतिम व्यक्ति के उत्थान की बात करते हैं जिससे जनमानस के लिए लाभकारी नीतियां बनाने में मदद मिलती है। अनुभव एक ऐसा दर्पण है, जिसमें हम न केवल अपना वर्तमान देख सकते हैं, बल्कि भविष्य की राह भी सुधार सकते हैं।
इस अवसर पर ओम बिरला जी लोकसभा अध्यक्ष, हरिवंश जी, राज्यसभा उपसभापति, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, सतीश महाना जी, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, कुंवर मानवेन्द्र सिंह जी, विधान परिषद सभापति एवं वरिष्ठ गणमान्य सम्मिलित हुए।
Continue reading on the app
तमिलनाडु की राजनीति में आज एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब अम्मा मक्कल मुनेत्र कडगम (एएमएमके) के महासचिव टीटीवी दिनाकरण ने औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में वापसी कर ली। चेन्नई में उन्होंने केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु में भाजपा के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल से मुलाकात कर अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की। यह फैसला जल्द ही होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले लिया गया है और इसे एनडीए के लिए रणनीतिक मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।
दिनाकरण ने प्रेस वार्ता में साफ कहा कि पुराने मतभेदों को तमिलनाडु के हितों के आड़े नहीं आने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि साझा भलाई के लिए समझौते करना कमजोरी नहीं है। उन्होंने अम्मा की विरासत का हवाला देते हुए दावा किया कि उनके कार्यकर्ता एकजुट होकर तमिलनाडु में फिर से जनहित की सरकार लाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एआईएडीएमके महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी से उनका टकराव सहयोगियों के बीच का विवाद था, जिसे अब पीछे छोड़ा जा रहा है। दिनाकरण ने एनडीए में लौटते ही सत्तारुढ़ द्रमुक पर हमले तेज कर दिए और राज्य में नशे तथा कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को लेकर राज्य सरकार को घेरा।
वहीं दिनाकरण की वापसी का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दिनाकरण फिर से एनडीए परिवार का हिस्सा बने हैं। हम आपको यह भी बता दें कि तमिलनाडु में राजनीतिक गतिविधियों को और धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को चेंगलपट्टु जिले के मदुरंथकम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मंच पर एआईएडीएमके, तमिल मानिला कांग्रेस, तमिल मक्कल मुनेत्र कडगम और अन्य सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इसे एनडीए की चुनावी बिगुल फूंकने के रूप में देखा जा रहा है।
हम आपको बता दें कि तमिलनाडु में 2026 का विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय होने जा रहा है क्योंकि अभिनेता से नेता बने विजय ने तमिलगा वेत्री कडगम के नाम से नई पार्टी बना कर मुकाबले को और रोचक कर दिया है।
देखा जाये तो दिनाकरण की एनडीए में वापसी को केवल एक दल का गठबंधन मानना भूल होगी। यह तमिलनाडु की राजनीति में समीकरणों को नए सिरे से गढ़ने वाला कदम है। एआईएडीएमके से टूट कर बने एएमएमके ने बीते चुनावों में दक्षिण तमिलनाडु की कई सीटों पर तीस से चालीस हजार वोट लेकर एआईएडीएमके को नुकसान पहुंचाया था। अब वही वोट यदि एनडीए खेमे में समाहित होते हैं तो इसका विपरीत असर सीधा द्रमुक और कांग्रेस गठबंधन पर पड़ेगा।
हालांकि इस फैसले से एएमएमके के भीतर बेचैनी भी है। खासकर थेवर समुदाय में दिनाकरण की एक मजबूत पकड़ मानी जाती रही है और पलानीस्वामी के साथ समझौते को कुछ समर्थक अपनी स्वाभाविक विरोधी राजनीति के खिलाफ मान रहे हैं। यह चिंता वास्तविक है, लेकिन राजनीति में लंबे समय तक अलग थलग रहना भी कम जोखिम भरा नहीं था। एनडीए के लिहाज से यह गठबंधन एक बड़ा मनोवैज्ञानिक लाभ देता है। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली, सीट बंटवारे की बातचीत और ओ पन्नीरसेल्वम जैसे नेताओं को साथ लाने की कोशिश यह दिखाती है कि भाजपा और एआईएडीएमके इस बार बिखराव से बचना चाहते हैं।
द्रमुक के लिए यह घटनाक्रम निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है। एक ओर सत्ता विरोधी माहौल को हवा देने वाले कानून व्यवस्था और नशे के मुद्दे, दूसरी ओर विपक्ष का एकजुट होना, और तीसरी तरफ विजय जैसे नए चेहरे की एंट्री, यह सब मिल कर सत्तारुढ़ दल के लिए राह कठिन बना रहे हैं। द्रमुक को अब केवल अपने शासन की उपलब्धियों पर नहीं बल्कि विपक्ष के आरोपों का ठोस जवाब देने पर भी ध्यान देना होगा।
कुल मिलाकर दिनाकरण की वापसी ने एनडीए को नई ऊर्जा दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह ऊर्जा जमीनी स्तर पर वोटों में कितनी बदलती है। तमिलनाडु की राजनीति में खेल अब खुल चुका है और आने वाले महीनों में यह मुकाबला और तीखा होने वाला है।
हम आपको यह भी बता दें कि एक ओर जहां तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री की रैलियों की तैयारियां चल रही हैं वहीं भाजपा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने आज पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों और पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालते ही नितिन नवीन ने असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर पहली बैठक बुला कर यह संदेश दे दिया कि संगठन चुनावी मोड़ में आ चुका है और समय रहते तैयारी ही जीत की कुंजी होगी।
Continue reading on the app