दुनिया हंसे तो हंसे! पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अनजाने में किया 'फेक' पिज्जा हट का भव्य उद्घाटन, अब हो रहे हैं ट्रोल
पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ उस समय विवादों में घिर गए जब वह सियालकोट कैंटोनमेंट में पिज़्जा हट ब्रांडिंग वाले एक आउटलेट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए, जिनमें ख्वाजा आसिफ को रिबन काटते, लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और तालियों के बीच उद्घाटन करते देखा गया.
उद्घाटन के तुरंत बाद यह मामला तब तूल पकड़ गया जब पिज़्जा हट पाकिस्तान ने सार्वजनिक बयान जारी कर इस आउटलेट को अनधिकृत और फर्जी बताया. कंपनी ने स्पष्ट किया कि सियालकोट कैंटोनमेंट में खुला यह ऑउटलेट Pizza Hut Pakistan या उसकी मूल कंपनी Yum! Brands से किसी भी प्रकार से जुड़ा नहीं है.
Pizza Hut Pakistan का स्पष्टीकरण
अपने बयान में कंपनी ने कहा कि पाकिस्तान में वर्तमान में केवल 16 अधिकृत Pizza Hut स्टोर संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 14 लाहौर और दो इस्लामाबाद में स्थित हैं. कंपनी के अनुसार सियालकोट का यह आउटलेट न तो अंतरराष्ट्रीय पिज़्जा हट रेसिपी का पालन करता है और न ही गुणवत्ता, खाद्य सुरक्षा और संचालन मानकों का.
कंपनी ने यह भी बताया कि उसने अपने ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है. बयान में ग्राहकों को भी सतर्क रहने की अपील की गई.
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं रिएक्शन?
इस घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर ख्वाजा आसिफ को लेकर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया. कई उपयोगकर्ताओं ने सवाल उठाया कि अगर आउटलेट असली भी होता, तब भी एक रक्षा मंत्री का किसी पिज्जा स्टोर के उद्घाटन में शामिल होना कितना उचित है.
एक यूजर ने लिखा कि यह समझ से परे है कि देश के रक्षा मंत्री ऐसे आयोजनों में समय क्यों बिता रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि खुफिया एजेंसियों को इस फर्जीवाड़े की जानकारी पहले से रही होगी लेकिन उन्होंने मंत्री को सूचित नहीं किया.
कुछ प्रतिक्रियाएं और भी तीखी रहीं. एक टिप्पणी में कहा गया कि पूरे देश की व्यवस्था ही अव्यवस्थित है और ऐसे में एक नकली Pizza Hut पर हैरानी जताना बेमानी है. इन प्रतिक्रियाओं ने इस मामले को केवल एक ब्रांड विवाद से आगे बढ़ाकर राजनीतिक और प्रशासनिक सवालों से जोड़ दिया है.
क्या डिफेंस मिनिस्टरी से सामने आया बयान?
हालांकि ख्वाजा आसिफ या रक्षा मंत्रालय की ओर से इस मुद्दे पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह घटना सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर रही है. विपक्षी समर्थक इसे नेतृत्व की प्राथमिकताओं पर सवाल के रूप में देख रहे हैं, जबकि समर्थकों का कहना है कि मंत्री को आयोजकों द्वारा गुमराह किया गया होगा. फिलहाल मामला कानूनी कार्रवाई और सार्वजनिक बहस दोनों के केंद्र में बना हुआ है, और यह देखना अहम होगा कि संबंधित अधिकारी और सरकार इस विवाद पर आगे क्या रुख अपनाते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ पाकिस्तान के गुप्त अभियानों का गेटवे बन रहा बांग्लादेश: रिपोर्ट
IPL 2026: कोलकाता नाइट राइजर्स ने फील्डिंग कोच का किया ऐलान, KKR के कोचिंग स्टाफ में दुनिया के कई दिग्गज शामिल
IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. केकेआर ने अपने नए फील्डिंग कोच का ऐलान किया है. केकेआर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिशांत याग्निक को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. दिशांत याग्निक टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और कोचिंग की भूमिका भी निभा चुके हैं.
दिशांत याग्निक बने KKR के नए फील्डिंग कोच
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिशांत याग्निक को अपना नया फील्डिंग कोच बनाया है. दिशांत याग्निक घरेलू क्रिकेट राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. वो साल 2011 से 2014 तक आईपीएल का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने कुल 25 मुकाबले खेले. वहीं संन्यास के बाद वो आईपीएल में कोच की भूमिका निभाते रहे हैं. दिशांत याग्निक 2018 से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे. उन्होंने लंबे समय तक RR में फील्डिंग कोच की भूमिका निभाई है. अब वो कोलकाता नाइट राइडर्स में कोच की भूमिका निभाएंगे.
????????’???? ???? ????????????????????! Knights Army, welcome our new fielding coach, Dishant Yagnik! ???? pic.twitter.com/xuqzpMTVZ6
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 21, 2026
KKR के कोचिंग स्टाफ में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए एक शानदार कोचिंग स्टाफ तैयार किया है. केकेआर में एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो केकेआर के मेंटर हैं. वहीं टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी अभिषेक नायर संभालेंगे. न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम सउदी बॉलिंग कौच की जिम्मेदारी निभाएंगे.
दिशांत याग्निक के आने से केकेआर की फील्डिंग को मिलेगी मजबूती
वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बतौर पावर कोच के तौर पर काम करेंगे. दिशांत याग्निक अब फील्टिंग कोच की भूमिका में होंगे. उनके शामिल होने से KKR की फील्डिंग को और मजबूती मिलेगी. अब देखने वाली बात होगी कि IPL 2026 में केकेआर का प्रदर्शन कैसा रहता है.
???? THE COACHING STAFF OF KKR IN IPL 2026 ????
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2026
Abhishek Nayar - Head Coach
DJ Bravo - Mentor
Shane Watson - Assistant Coach
Tim Southee - Bowling Coach
Andre Russell - Power Coach
Dishant Yagnik - Fielding Coach
Chris Donaldson - Strength & Conditioning Coach pic.twitter.com/YRmSjjOWkN
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही T20 में मैच बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, युवराज सिंह रह जाएंगे पीछे
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation













.jpg)








