अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को पाने की कोशिशों ने एक ओर जहां डेनमार्क को असमंजस में डाल दिया है और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की एकजुटता को भी झकझोर दिया है वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
पुतिन ने बुधवार देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा, ‘‘इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है कि ग्रीनलैंड के साथ क्या होता है।’’
उनका यह बयान टेलीविजन पर प्रसारित किया गया।
रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यूं तो डेनमार्क ने ग्रीनलैंड को हमेशा एक उपनिवेश की तरह माना है और उसके प्रति क्रूर नहीं, तो काफी कठोर रवैया तो अपनाया ही है लेकिन यह बिल्कुल अलग मामला है और मुझे संदेह है कि अभी किसी की इसमें रुचि होगी।’’
पुतिन ने कहा,‘‘इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। मुझे लगता है कि वे इसे आपस में सुलझा लेंगे।’’
उन्होंने जिक्र किया कि 1917 में डेनमार्क ने इस द्वीप समूह को अमेरिका को बेच दिया था।
पुतिन ने इस बात का भी जिक्र किया कि 1867 में रूस ने अलास्का को 72 लाख अमेरिकी डॉलर में अमेरिका को बेच दिया था।
Continue reading on the app
रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त रफ़्तार बनाए रखी है, और अब यह एक हाई-प्रोफाइल डिजिटल डेब्यू की तैयारी कर रही है। भारत और विदेशों में सिनेमाघरों में सात हफ़्तों की लगातार सफलता के बाद, इंडस्ट्री का ध्यान अब फ़िल्म के आने वाले स्ट्रीमिंग लॉन्च पर है। जो दर्शक थिएटर में फ़िल्म नहीं देख पाए, उन्हें इस महीने के आखिर में Netflix पर फ़िल्म आने पर इसे घर पर देखने का मौका मिलेगा। धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, दानिश पंडोर और सारा अर्जुन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
धुरंधर OTT रिलीज़ अपडेट
जो फ़ैन्स फ़िल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, उन्हें जल्द ही इसे घर पर स्ट्रीम करने का मौका मिलेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुरंधर की डिजिटल रिलीज़ 30 जनवरी को होने वाली है, जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और फिल्म के स्टार दोनों के लिए एक बड़ा इवेंट है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर के मेकर्स ने एक हिंदी फिल्म के लिए सबसे फायदेमंद डिजिटल राइट्स डील में से एक हासिल की है। बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि OTT प्लेटफ़ॉर्म ने धुरंधर और आने वाली धुरंधर 2 दोनों के स्ट्रीमिंग राइट्स 130 करोड़ रुपये की डील में हासिल किए हैं। यह डील डिजिटल स्पेस में रणवीर सिंह के करियर का एक नया मील का पत्थर है।
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फ़िल्म ने अब तक भारत में 829.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अपने 48वें दिन, फ़िल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए। दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में, धुरंधर ने 1,287.5 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है, जबकि इसका ओवरसीज़ कलेक्शन 293.9 करोड़ रुपये है।
धुरंधर 2 के बारे में
जिन लोगों को नहीं पता, बता दें कि स्पाई थ्रिलर धुरंधर दो हिस्सों में बन रही है। पहला हिस्सा 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ हुआ था, जबकि दूसरा हिस्सा, जिसका नाम धुरंधर: द रिवेंज है, 19 मार्च, 2026 को ईद, गुड़ी पड़वा और उगादी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाला है। दूसरे पार्ट में रणवीर सिंह के किरदार, हमजा अली मजारी / जसकीरत सिंह रंगी की बैकस्टोरी दिखाई जाने की उम्मीद है।
Continue reading on the app