नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है. क्रिकेट प्रेमियों को 21 जनवरी से अब पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का रोमांच देखने को मिलेगा. इस मुक़ाबले से पहले एक अलग तरीक़े का मैच नेट्स पर देखने को मिला जहां भारतीय कप्तान और कोच हार्दिक पांड्या को छक्का मारने का चैलेंज देते नज़र आए. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का आगाज को उससे पहले बात करें दोनों टीमों की क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भिड़ंत के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच भारतीय टीम को 14, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को 10 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है. इसके अलावा एक मैच टाई रहा है.
Continue reading on the app
सोमवार को दावोस में आयोजित 56वें विश्व आर्थिक मंच में असम ने पहली बार भाग लिया और खुद को भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्य और हरित ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और पर्यटन निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित किया। दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उनसे "उभरते राज्य और उभरती अर्थव्यवस्था" में निवेश करने का आग्रह किया।
मंच के दौरान एएनआई से बातचीत में सरमा ने कहा कि असम पहली बार दावोस में विश्व आर्थिक मंच में भाग ले रहा है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि असम अब एक उभरता हुआ राज्य और उभरती अर्थव्यवस्था है। जब आप भारत में निवेश करने के बारे में सोच रहे हों, तो आप असम को एक संभावित गंतव्य के रूप में विचार कर सकते हैं। असम अब आधिकारिक तौर पर देश का सबसे तेजी से विकसित हो रहा राज्य है।
असम पहली बार दावोस विश्व आर्थिक मंच में भाग ले रहा है, जिसका उद्देश्य यह संकेत देना है कि यह भारत के भीतर एक उभरती अर्थव्यवस्था और एक व्यवहार्य निवेश गंतव्य है। आरबीआई के हालिया आंकड़ों के अनुसार, राज्य अब देश में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने आंकड़े जारी किए हैं, और यह स्पष्ट रूप से स्थापित है कि असम तेजी से विकास कर रहा है, और हम इस मामले में शीर्ष पर हैं। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से लोग भारत में निवेश करना चाहेंगे। कल ही, आईएमएफ ने भारत के विकास अनुमान को 7 प्रतिशत से ऊपर संशोधित किया है। भारत के भीतर, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि लोग विभिन्न राज्यों, विभिन्न क्षेत्रों की ओर रुख करें और उन क्षेत्रों की क्षमता का भी दोहन करें। मुझे लगता है कि असम निवेश के लिए एक अच्छा मंच प्रदान कर सकता है।
आईएमएफ ने भारत के विकास अनुमान को 7 प्रतिशत से ऊपर संशोधित किया है। भारत के भीतर, अब समय आ गया है कि निवेशक पारंपरिक केंद्रों से परे देखें और असम जैसे विविध क्षेत्रों का पता लगाएं। पिछले वर्ष के एडवांटेज 2 शिखर सम्मेलन में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए। इसमें से लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है - भूमि आवंटित की जा चुकी है और परियोजनाएं चल रही हैं। सौर ऊर्जा संयंत्र और पाम स्टोरेज परियोजना सहित नए प्रस्ताव सामने आ रहे हैं।
Continue reading on the app