भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद; सेंसेक्स 1,065 अंक लुढ़का
मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बढ़ती वैश्विक अस्थिरता के चलते भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी बिकवाली देखने को मिली। दिन के अंत में सेंसेक्स 1,065.71 अंक या 1.28 प्रतिशत कम होकर 82,180.47 और निफ्टी 353.00 अंक या 1.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,232.50 पर बंद हुआ।
बाजार में गिरावट का नेतृत्व रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और डिफेंस शेयरों ने किया। सूचकांकों में निफ्टी रियल्टी 5.04 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.80 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस 2.78 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 2.48 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 2.22 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 2.14 प्रतिशत और निफ्टी आईटी 2.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
शेयर बाजार में करीब सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 489.65 अंक या 2.85 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,701.05 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,562.30 अंक या 2.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,085.35 अंक पर था।
सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, बीईएल, कोटक महिंद्रा, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा लूजर्स थे। केवल एचडीएफसी बैंक ही हरे निशान में बंद हुआ है।
बाजार के जानकारों के मुताबिक, बाजार में गिरावट की मुख्य वजह वैश्विक व्यापार फिर से टैरिफ को लेकर चिंताओं का उभरना है। अमेरिका-यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर बढ़े तनाव के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई प्रमुख यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
इसके अलावा, एफआईआई की लगातार बिकवाली के कारण भी बाजार पर दबाव बना हुआ है। साथ ही, तीसरी तिमाही में कंपनियों की ओर से मिलेजुले नतीजे पेश किए जाने के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है।
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 214 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,032 पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं निफ्टी 77 अंक यानी 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,508 पर था।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Republic Day 2026: आजादी-जंग और सीक्रेट मिशन पर बनी हैं ये वेब सीरीज, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर करें बिंज वॉच
Republic Day 2026: हर साल देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है और इस साल 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) बनाया जाएगा. ऐसे में देशभर में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. अगर आप इस दिन घर में बैठकर एंजॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी वेब सीरीज लेकर आए हैं, जो आपको देशभक्ति के रंग में रंग देंगी. जी हां, ओटीटी पर कई ऐसी सीरीज मौजूद हैं जो देशभक्ति से भरपूर हैं. चलिए देखते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम है और आप इन्हें ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.
1. 'द फॉरगोटेन आर्मी: आजादी के लिए' (The Forgotten Army: Azaadi Ke Liye)
साल 2020 में आई विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल की वेब सीरीज 'द फॉरगोटेन आर्मी: आजादी के लिए' देशभक्ति से जुड़ी है. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस सीरीज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फौज की कल्पना की तस्वीर पेश की गई है. अमेजॉन प्राइम पर आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं.
2. 'स्पेशल ओप्स' (Special Ops)
साल 2020 में आई के के मेनन स्टारर वेब सीरीज 'स्पेशल ओप्स' में रॉ एजेंट और उसके मिशन की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
3. 'बोस:डेड या अलाइव' (Bose: Dead/Alive)
'बोस:डेड या अलाइव': भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस पर बेस्ड है. इसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए हैं. ये सीरीज आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
4. 'सारे जहां से अच्छा' (Saare Jahan Se Accha: The Silent Guardians)
साल 2025 में आई एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' 1970 के दशक पर आधारित है. सीरीज में भारत-पाकिस्तान के परमाणु तनाव के बीच भारतीय जासूस के एक मिशन की कहानी दिखाई गई है. इसमें सनी हिंदुजा, रजत कपूर, और तिलोत्तमा शोम जैसे स्टार्स हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
5. '21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897' (21 Sarfarosh – Saragarhi 1897)
मोहित रैना की वेब सीरीज '21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897' उन 21 सरदार सैनिकों के बलिदान पर बेस्ड है, जिन्होंने 10,000 अफगान सैनिकों का मुकाबला किया था. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी भी इस पर ही बेस्ड हैं. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Border 2 Fees: अहान ने तोड़ा पिता सुनील शेट्टी का रिकॉर्ड, कमाई के मामले में 60 गुना आगे निकले
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation












.jpg)








