आमिर कैसे बने पैरा क्रिकेटर, लुधियाना में सुनाई कहानी:दोनों हाथ नहीं, फिर भी बैटिंग-बॉलिंग में माहिर; सचिन तेंदुलकर के साथ खेल चुके
पंजाब के लुधियाना में पैरा क्रिकेट टीम के ट्रायल करवाए गए। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए नए पैरा क्रिकेटर पहुंचे तो उनका हौसला बढ़ाने के लिए देश के बड़े पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन भी लुधियाना आए। आमिर ने युवा पैरा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उनके दोनों हाथ नहीं हैं। लेकिन वह बैटिंग और बॉलिंग पूरे फ्लो के साथ करते हैं। आमिर अपने संघर्ष की कहानी सुनाते सुनाते भावुक हुए। उन्होंने युवा पैरा क्रिकेटर्स को कहा कि एक ओवर में छह गेंद होती हैं, अगर पांच गेंद डॉट भी चले जाएं तो छठी गेंद पर छक्का मारकर गेम बदला जा सकता है। इसलिए अपने दिव्यांग होने पर परेशान न हों। ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारने का दम पैदा करो। आमिर हुसैन लोन 2013 में ग्रेजुएशन कर रहे थे तो उस समय उनका सिलेक्शन पैरा क्रिकेट टीम में हुआ। फिर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। अब उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू की है और चंडीगढ़ के आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। आमिर हुसैन लोन जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। वह जम्मू कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। यही नहीं लोन जम्मू कश्मीर में अडानी फाउंडेशन की मदद से पैरा क्रिकेट अकादमी चलाते हैं और दिव्यांगों को क्रिकेटर बना रहे हैं। उनके फेसबुक पर 82 हजार और इंस्टाग्राम पर 1.10 लाख फॉलोअर्स हैं। आमिर हुसैन लोन ने सुनाई दोनों हाथ कटने से पैरा क्रिकेटर बनने की कहानी...
राखी सावंत बोली- मेरे किस ने मीका को सुरीला बनाया:पहले सावन में लग गई आग गाता था, अब हुड़ दबंग-दबंग; कॉन्ट्रोवर्सी से फेमस हुआ
आइटम गर्ल राखी सावंत ने पंजाबी मूल के बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ हुई किस कॉन्ट्रोवर्सी को फिर सुर्खियों में ला दिया है। एक पॉडकास्ट के दौरान राखी सावंत ने कहा- मीका के गले में पहले आवाज ही नहीं थी। जिस दिन उसने मुझे किस किया, उसकी आवाज सुरीली हो गई है। मीका भाजी, बुरा मत मानना, सच तो आप जानते हो। राखी सावंत ने आगे कहा- पहले गाता था, सावण में लग गई आग, दिल मेरा हाय....मेरा किस करने के बाद हुड़ दबंग..दबंग..दबंग, मतलब राखी को किस करके मीका के सुर आ गए। राखी के मुताबिक, उनके टच या उस कॉन्ट्रोवर्सी ने मीका को वह पहचान और सुर दिए, जो आज उनके पास हैं। राखी सावंत का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। बर्थडे पार्टी में राखी सावंत के साथ जबरदस्ती किया था किस राखी सावंत को जबरन किस करने का मामला साल 2006 का है। मीका सिंह ने अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी। जहां मीका आपा खोकर कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर बैठे थे। मीका की अचानक की गई इस हरकत से राखी समेत उस पार्टी में मौजूद हर शख्स हैरान था। इसके बाद पार्टी में तो राखी शांत रहीं लेकिन बाद में उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। राखी ने सिंगर के खिलाफ 11 जून 2006 को एफआईआर दर्ज करवा दी। मीका सिंह IPC की धारा 354 और 323 के तहत केस दर्ज हुआ था। कोर्ट के बाहर हुआ राजीनामा, केस खत्म हुआ 2006 से यह मामला कोर्ट में अटका हुआ था। हालांकि करीब 17 साल बाद 2 साल पहले यह मामला सुलझ गया। कोर्ट ने इस मामले की FIR और चार्जशीट को रद्द कर दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राखी सावंत और मीका सिंह ने आपसी सहमति से यह मामला सुलझा लिया है। मीका सिंह ने इसको लेकर अप्रैल 2023 में एफआईआर और चार्जशीट को रद्द करने की अपील की थी। राखी सावंत ने भी कोर्ट में एफिडेविट जमा करवाया था, जिसमें कहा कि दोनों ने बातचीत से मामला सुलझा लिया है. उन्हें अहसास हुआ कि सबकुछ गलतफहमी की वजह से हुआ। मीका ने कहा था- सबक सिखाने के लिए किस किया इस मामले में मीका सिंह ने बाद में कहा था कि उन्होंने हर किसी को कहा था कि उनके चेहरे पर केक न लगाएं। इसके बावजूद राखी ने केक लगा दिया। इसलिए राखी को सबक सिखाने के लिए उन्हें जबरन किस किया। इसके बाद मीका की गिरफ्तारी भी हुई और बाद में वह जमानत पर छूटे। इसके बाद 2021 में उनके बीच सुलह हो गई थी। इस दौरान वह सार्वजनिक तौर पर भी एक-दूसरे से मिलते हुए नजर आए थे।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 


















