Responsive Scrollable Menu

आर्टेमिस-II मिशन के लिए NASA का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च पैड पर पहुंचा, 50 साल बाद चार अंतरिक्ष यात्री करेंगे चंद्रमा की परिक्रमा

नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने अपने नए और बेहद शक्तिशाली चंद्रमा रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च पैड तक पहुंचा दिया है. इसके साथ ही 50 वर्षों के बाद इंसानों को लेकर चंद्रमा के आसपास उड़ान भरने की तैयारियां तेज हो गई हैं. यह मिशन नासा के महत्वाकांक्षी आर्टेमिस-II कार्यक्रम का हिस्सा है.

NASA की ऐतिहासिक तैयारी

जानकारी के मुताबिक, 322 फीट ऊंचा स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 39B पर पहुंच चुका है. यह रॉकेट और ओरियन स्पेसक्राफ्ट को व्हीकल असेंबली बिल्डिंग से लॉन्च पैड तक लाया गया. दूरी केवल 6.4 किलोमीटर थी, लेकिन रॉकेट के विशाल आकार के कारण इसे पहुंचाने में लगभग 12 घंटे लगे. क्रॉलर-ट्रांसपोर्टर-2 के जरिए इसे 1 मील प्रति घंटे से भी कम गति से ले जाया गया.

ये 4 अंतरिक्ष यात्री करेंगे चंद्रमा की परिक्रमा

आर्टेमिस-II मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा की परिक्रमा करेंगे और करीब 10 दिनों की यात्रा के बाद सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटेंगे. इस दल में नासा के अंतरिक्ष यात्री रीड वाइजमैन, विक्टर ग्लोवर, क्रिस्टीना कोच और कनाडा के अंतरिक्ष यात्री जेरेमी हैनसेन शामिल हैं. बता दें कि इस मिशन में चंद्रमा पर लैंडिंग नहीं होगी, लेकिन यह भविष्य में चंद्रमा पर उतरने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

कई बार टल चुका है ये मिशन

यह मिशन तकनीकी कारणों से कई बार टल चुका है. अब नासा फरवरी की शुरुआत में एक अहम फ्यूलिंग टेस्ट करेगा, जिसे “वेट ड्रेस रिहर्सल” कहा जाता है. यह अभ्यास 2 फरवरी को प्रस्तावित है, जिसमें रॉकेट में बेहद ठंडा ईंधन भरा जाएगा और पूरे लॉन्च काउंटडाउन की प्रक्रिया दोहराई जाएगी. इसके बाद ईंधन को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा.

अगर यह मिशन सफल रहता है, तो 1972 के बाद यह पहली बार होगा जब इंसान चंद्रमा की यात्रा करेगा. आर्टेमिस-II मिशन न केवल विज्ञान के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भविष्य में इंसानों को दोबारा चंद्रमा पर भेजने की नींव भी रखेगा.

यह भी पढ़ें- Chandra Grahan: भारत में अगला ‘चंद्र ग्रहण’ कब लगेगा? NASA ने बताया

Continue reading on the app

U-19 World Cup 2026: टीम इंडिया कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी अपना अगला मैच, जानिए पूरी डिटेल्स

U-19 World Cup 2026: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी मेंस अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 2 मैच खेले हैं और उसे अपने दोनों मैच जीत मिली हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने ग्रुप से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना अगला लीग मैच कब कहां और किसके साथ खेलने वाली है, आइए इस बारे में जानते हैं. 

भारत कब और किसके साथ कहां खेलेगा अगला मैच

भारत अंडर-19 का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड अंडर-19 के साथ खेलने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच मैच 24 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. ये मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. 

भारत ने पहले ही ग्रुप-बी से सुपर 8 में जगह बना ली है. भारत ने अपने पहले लीग मैच में अमेरिका को हराया था. इसके बाद दूसरे लीग मैच में बांग्लादेश को मात दी. अब न्यूजीलैंड को मात देकर टीम इंडिया टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर अपना लीग स्टेज का अभियान खत्म करना चाहेगी. 

भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से बल्ले के साथ वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू पर नजरें रहने वाली हैं. ये दोनों बल्ले के साथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वैभव ने 2 मैचों में 75 रन बनाए हैं, जबकि अभिज्ञान के नाम 2 मैचों में 122 रन हैं. इन दोनों ने 1-1 अर्धशतक लगाए हैं. 

भारत के लिए गेंद के साथ खिलन पटेल पर नजरें रहेंगी. उन्होंने यूएसए के खिलाफ पहले ही मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल किया था. उन्होंने अब तक 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा विहान मल्होत्रा के नाम 4 विकेट दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड को नागपुर टी20 मैच से पहले बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, जानें किसे मिली टीम में जगह

Continue reading on the app

  Sports

3 चुनौती जिसने सूर्यकुमार का दिमाग घुमा दिया, प्लेइंग XI में 2 नाम चौंका देंगे, पहले टी-20 के लिए गंभीर मौन तो 11 कौन?

ind vs nz 1st t20 playing XI: सीरीज़ से पहले भारत को कुछ चोट संबंधी चिंताओं का सामना करना पड़ रहा है और इसी वजह से बीसीसीआई ने कुछ रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की भी घोषणा की है. श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को कुछ मुकाबलों में मौका मिल सकता है, लेकिन कुल मिलाकर फोकस बड़े टूर्नामेंट से पहले सही टीम कॉम्बिनेशन तलाशने पर रहेगा. Tue, 20 Jan 2026 17:38:41 +0530

  Videos
See all

BJP New President News: BJP के नए अध्यक्ष पर Owaisi का तगड़ा बयान! | #nitinnabin #owaisi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T12:45:41+00:00

Mumbai Mayor News Live : मुंबई का मेयर फाइनल, Eknath Shinde ने कर दिया खेल ? | Breaking News | BMC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T12:43:16+00:00

Top News LIVE : अभी की टॉप हेडलाइंस | Aparna Yadav | Maharashtra News | PM Modi | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T12:36:31+00:00

मुंबई में सउदी का इस्लामी झंडा #shorts #islam #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T12:42:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers