आर्टेमिस-II मिशन के लिए NASA का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च पैड पर पहुंचा, 50 साल बाद चार अंतरिक्ष यात्री करेंगे चंद्रमा की परिक्रमा
नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने अपने नए और बेहद शक्तिशाली चंद्रमा रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च पैड तक पहुंचा दिया है. इसके साथ ही 50 वर्षों के बाद इंसानों को लेकर चंद्रमा के आसपास उड़ान भरने की तैयारियां तेज हो गई हैं. यह मिशन नासा के महत्वाकांक्षी आर्टेमिस-II कार्यक्रम का हिस्सा है.
NASA की ऐतिहासिक तैयारी
जानकारी के मुताबिक, 322 फीट ऊंचा स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 39B पर पहुंच चुका है. यह रॉकेट और ओरियन स्पेसक्राफ्ट को व्हीकल असेंबली बिल्डिंग से लॉन्च पैड तक लाया गया. दूरी केवल 6.4 किलोमीटर थी, लेकिन रॉकेट के विशाल आकार के कारण इसे पहुंचाने में लगभग 12 घंटे लगे. क्रॉलर-ट्रांसपोर्टर-2 के जरिए इसे 1 मील प्रति घंटे से भी कम गति से ले जाया गया.
Check out more images of the #Artemis II rocket and Orion spacecraft as they made the 4.2 mile journey from the VAB to Launch Complex 39B! ???? - https://t.co/xHhp44Qzr4 pic.twitter.com/XWDUrrQxhd
— NASA HQ PHOTO (@nasahqphoto) January 18, 2026
ये 4 अंतरिक्ष यात्री करेंगे चंद्रमा की परिक्रमा
आर्टेमिस-II मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा की परिक्रमा करेंगे और करीब 10 दिनों की यात्रा के बाद सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटेंगे. इस दल में नासा के अंतरिक्ष यात्री रीड वाइजमैन, विक्टर ग्लोवर, क्रिस्टीना कोच और कनाडा के अंतरिक्ष यात्री जेरेमी हैनसेन शामिल हैं. बता दें कि इस मिशन में चंद्रमा पर लैंडिंग नहीं होगी, लेकिन यह भविष्य में चंद्रमा पर उतरने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
1.5 million names are flying around the Moon on Artemis II. Is yours one of them?
— NASA (@NASA) January 18, 2026
It's not too late to add your name to the mission—and it's absolutely free: https://t.co/tUAM7BTfjt pic.twitter.com/Thp5NSmeva
कई बार टल चुका है ये मिशन
यह मिशन तकनीकी कारणों से कई बार टल चुका है. अब नासा फरवरी की शुरुआत में एक अहम फ्यूलिंग टेस्ट करेगा, जिसे “वेट ड्रेस रिहर्सल” कहा जाता है. यह अभ्यास 2 फरवरी को प्रस्तावित है, जिसमें रॉकेट में बेहद ठंडा ईंधन भरा जाएगा और पूरे लॉन्च काउंटडाउन की प्रक्रिया दोहराई जाएगी. इसके बाद ईंधन को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा.
We're heading to the Moon.
— NASA (@NASA) January 19, 2026
The launch window opens as early as Feb. 6 for our crewed @NASAArtemis mission. Throughout the journey, we'll bring you live coverage on NASA+: https://t.co/XjTc1fTzOv pic.twitter.com/bkDAflxC8D
अगर यह मिशन सफल रहता है, तो 1972 के बाद यह पहली बार होगा जब इंसान चंद्रमा की यात्रा करेगा. आर्टेमिस-II मिशन न केवल विज्ञान के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भविष्य में इंसानों को दोबारा चंद्रमा पर भेजने की नींव भी रखेगा.
यह भी पढ़ें- Chandra Grahan: भारत में अगला ‘चंद्र ग्रहण’ कब लगेगा? NASA ने बताया
U-19 World Cup 2026: टीम इंडिया कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी अपना अगला मैच, जानिए पूरी डिटेल्स
U-19 World Cup 2026: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी मेंस अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 2 मैच खेले हैं और उसे अपने दोनों मैच जीत मिली हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने ग्रुप से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना अगला लीग मैच कब कहां और किसके साथ खेलने वाली है, आइए इस बारे में जानते हैं.
भारत कब और किसके साथ कहां खेलेगा अगला मैच
भारत अंडर-19 का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड अंडर-19 के साथ खेलने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच मैच 24 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. ये मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा.
भारत ने पहले ही ग्रुप-बी से सुपर 8 में जगह बना ली है. भारत ने अपने पहले लीग मैच में अमेरिका को हराया था. इसके बाद दूसरे लीग मैच में बांग्लादेश को मात दी. अब न्यूजीलैंड को मात देकर टीम इंडिया टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर अपना लीग स्टेज का अभियान खत्म करना चाहेगी.
For his fantastic 5⃣-wicket haul, Henil Patel is the Player of the Match ????
— BCCI (@BCCI) January 15, 2026
India U19 kickstart their campaign with a 6⃣-wicket victory (DLS Method) ????
Scorecard ▶️ https://t.co/HWYypvuDhs #U19WorldCup pic.twitter.com/oydCFOsF4i
भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से बल्ले के साथ वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू पर नजरें रहने वाली हैं. ये दोनों बल्ले के साथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वैभव ने 2 मैचों में 75 रन बनाए हैं, जबकि अभिज्ञान के नाम 2 मैचों में 122 रन हैं. इन दोनों ने 1-1 अर्धशतक लगाए हैं.
Vihaan Malhotra is the Player of the Match for his fantastic spell ????
— BCCI (@BCCI) January 17, 2026
India U19 clinch a thriller by 18 runs (DLS Method) to make it 2⃣ wins out of 2⃣ ????
Scorecard ▶️ https://t.co/8P6KxkszO5#U19WorldCup pic.twitter.com/uEen5eU9X3
भारत के लिए गेंद के साथ खिलन पटेल पर नजरें रहेंगी. उन्होंने यूएसए के खिलाफ पहले ही मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल किया था. उन्होंने अब तक 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा विहान मल्होत्रा के नाम 4 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड को नागपुर टी20 मैच से पहले बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, जानें किसे मिली टीम में जगह
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















