Responsive Scrollable Menu

मनाली विंटर कार्निवाल का CM आज करेंगे शुभारंभ:3 दिन महानाटी आनंद, विंटर क्वीन-वॉयस ऑफ कॉर्निवल चुने जाएंगे

हिमाचल के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में आज से विंटर कॉर्निवाल की शुरुआत हो रही है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ देर में हिडिंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। सीएम सर्किट हाउस मनाली से महिला मंडलों और विभिन्न सांस्कृतिक दलों की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पश्चात वे सर्किट हाउस से पैदल मॉल रोड तक जाएंगे। मॉल रोड पर बने मंच से झांकियों का अवलोकन करने के बाद सीएम मनु रंगशाला पहुंचकर विंटर कार्निवाल (शरदोत्सव) का औपचारिक उद्घाटन करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। 21 से 23 जनवरी तक विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इस बार सभी स्टार नाइट्स पूरी तरह हिमाचली गायकों के नाम रहेंगी, जिससे स्थानीय कला और संस्कृति को विशेष बढ़ावा मिलेगा। 21 और 23 जनवरी को होगी महानाटी विंटर कार्निवाल का मुख्य आकर्षण 21 और 23 जनवरी को होने वाली महानाटी होगी। महानाटी प्रतियोगिता में मनाली के लेफ्ट और राइट बैंक की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में मॉल रोड पर नाटी डालेगी। झांकियों में दिखेगी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत मनाली के मॉल रोड पर करीब 300 महिला मंडल पारंपरिक वेशभूषा में झांकियों के माध्यम से घाटी की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन करेंगे। झांकियों को देखने के लिए हजारों दर्शकों के उमड़ने की संभावना है। विंटर कार्निवाल के तहत मनु रंगशाला के साथ-साथ मॉल रोड पर बने मंचों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिला मंडलों को प्रोत्साहन राशि बढ़ने की उम्मीद इस बार भी घाटी के महिला मंडलों से आने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि बढ़ने की उम्मीद है। परंपरा के अनुसार हर वर्ष प्रत्येक महिला मंडल के लिए पांच हजार रुपए की वृद्धि की जाती रही है, जिसे इस बार भी जारी रखने की संभावना जताई जा रही है। मनाली को मिलेंगी करोड़ों की विकास परियोजनाएं इस अवसर पर सीएम मनाली क्षेत्र को करोड़ों रुपए की विकास सौगात देंगे। वे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मनाली से कन्याल सड़क के उन्नयन कार्य, नथान से जाणा सड़क के उन्नयन कार्य, नाबार्ड के तहत बबेली से जिंदौर सड़क के मेटलिंग व टायरिंग कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही ब्यास नदी पर रांगड़ी में 75 मीटर स्पैन मोटर योग्य पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी।

Continue reading on the app

हरियाणा में कश्मीरी युवकों को पाकिस्तानी बता धमकाया,VIDEO:शॉल बेचने यमुनानगर आए थे, जय श्रीराम बोलने का दबाव डाला; 25 दिन में तीसरी घटना

हरियाणा के यमुनानगर में दो कश्मीरी युवकों के साथ बदसलूकी और जबरन धार्मिक नारे लगवाने का मामला सामने आया है। कुछ स्थानीय युवकों ने कश्मीरी युवक पर दबाव बनाते हुए उसे पाकिस्तानी बताया और उससे जय श्री राम और भारत माता की जय जैसे नारे लगवाने की कोशिश की। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक वीडियो बनाते हुए कश्मीरी विक्रेता को धमकाता नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी युवक कहता सुनाई दे रहा है-अब यहां दिखाई नहीं देना, नहीं तो और युवकों को बुलाकर कपड़े भी छीन लेंगे। युवक यह भी कहता है कि हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान के नहीं हो सकते तो तुम्हारे कपड़े छिनेंगे ही। घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए, जिससे कुछ देर के लिए हंगामे जैसी स्थिति बन गई। हालांकि गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद दोनों युवक वहां से दूसरे गांव की ओर चले गए। पिछले 25 दिन में यह तीसरा मामला है, जिनमें कश्मीरी युवकों के साथ इस तरह की घटना हुई है। गांवों में घूम-घूम कर शॉल बेचे रहे थे दो कश्मीरी युवक जानकारी के अनुसार कश्मीरी युवक नजीर अहमद ख्वाजा और इम्तियाज अहमद लोन सोमवार को गांव-गांव घूमकर शॉल और चादरें बेचने का कार्य कर रहे थे। जब वे कलावड़ गांव पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनकी पहचान को लेकर सवाल उठाए और कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जानिए...युवक वीडियो में क्या कह रहे... सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके निंदा की कश्मीरी युवकों से बदसलूकी का वीडियो अशरफ हुसैन नामक एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए निंदा की है। अशरफ ने लिखा कि दो कश्मीरी युवक शॉल बेच रहे, कुछ नफरती लोगों ने रोक लिया। उनसे जय श्रीराम और भारत माता की जय कहने को कहा जा रहा है। आखिर ये सब कहां से सही है? पुलिस के पास नहीं आई कोई शिकायत इस संबंध में थाना छप्पर के एसएचओ वेदपाल ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस थाने में किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत के अभाव में पुलिस स्तर पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल मामला आपसी सुलह से शांत हो गया है। 25 दिन में यह तीसरा मामला सामने आया... फतेहाबाद में कश्मीरी युवक को गला पकड़कर धमकाया था 25 दिन में कश्मीरी युवकों के साथ इस तरह की यह तीसरी घटना है। 22 दिन पहले फतेहाबाद में गर्म कपड़े बेचने आए कश्मीरी वेंडर का स्थानीय युवक ने भारत माता की जय न बोलने पर गला पकड़ लिया था। बीच रास्ते में ही उसका ठेला रुकवा लिया था। इस मामले की16 सेकेंड की वीडियो भी सामने आई थी। स्थानीय युवक वेंडर की रेहड़ी के आगे खड़ा होकर कह रहा था कि तूं बोलेगा या नहीं, यह बता दे। तेरे को जाने नहीं दूंगा। यूं मत सोचना कि मैं खाली बैठा हूं। गुस्सा निकाल रहा हूं। एक महिला ने उसे रोकने की कोशिश की थी। इस स्थानीय युवक ने धमकी दी थी कि ये भारत माता की जय नहीं बोलेगा तो इसे पीटूंगा। कैथल में भी लगवाए थे नारे इसी तरह का एक और मामला 25 दिन पहले कैथल जिले में भी देखने को मिला था। कैथल जिले के गांव बात्ता में एक व्यक्ति द्वारा कश्मीर के कपड़ा वेंडरों को धमकाने के दो और वीडियो सामने आए थे। वीडियो में एक व्यक्ति, एक युवक और एक बुजुर्ग कपड़ा वेंडरों को धमकी दे रहे थे। उनको जबरन वंदे मातरम् बोलने के लिए कह रहे थे, लेकिन वे बोल नहीं रहे थे। आरोपी लाइव वीडियो में अपना खुद का चेहरा भी दिखा रहे थे और दोनों वेंडरों को भी कैमरे के सामने वंदे मातरम् बोलने के लिए कह रहे थे। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। --------------------- ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा में कश्मीरी वेंडर का गला पकड़ा, VIDEO:भारत माता की जय न बोलने पर धमकाया, फतेहाबाद में गर्म कपड़े बेचने आया था हरियाणा के फतेहाबाद में गर्म कपड़े बेचने आए कश्मीरी वेंडर का स्थानीय युवक ने भारत माता की जय न बोलने पर गला पकड़ लिया। बीच रास्ते में ही उसका ठेला रुकवा लिया। इस घटना से जुड़ी वीडियो भी सामने आई है। इसमें स्थानीय व्यक्ति कश्मीरी वेंडर को रोककर उसका गला पकड़कर धमकाने लगता है। वहीं कुछ और लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। कुछ महिलाएं स्थानीय युवक को रोकती दिख रही है। (पूरी खबर पढ़ें)

Continue reading on the app

  Sports

बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने से फिर किया इनकार, टूर्नामेंट पर संकट के बादल

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एकबार फिर गीदड़भभकी दी है. बीसीबी ने आईसीसी से भारत आकर मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उसके प्लेयर्स को हिंदुस्तान में जान का खतरा है जबकि आईसीसी पहले ही भारत में टी-20 विश्व कप को सुरक्षित बता चुका है. साथ ही साथ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ये भी साफ कर चुका है कि बांग्लादेश के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी हो चुका है. Tue, 20 Jan 2026 18:11:24 +0530

  Videos
See all

SIR को लेकर Kolkata में Election Commission के बाहर Congress का हंगामा, पुलिस ने लिया हिरासत में #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:02:57+00:00

भीषण ठंड में बेजुबानों का हैरतअंगेज बचाव [Animal rescued from frozen water during Europe’s winter] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:05:04+00:00

Nitin Nabin बने भाजपा अध्यक्ष, Haryana CM Nayab Singh Saini ने दी बधाई | Aaj Tak | BJP President #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:02:22+00:00

Iran America War Update: ट्रंप ने सेट किया 'टाइमर', मिडिल ईस्ट की तरफ बढ़ रहा 'अब्राहम'! | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:01:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers